Facebook Code Generator क्या है इसे Enable कैसे करे

1
facebook code generator kya hai aur kaise enable kare

Facebook Code Generator क्या है और कैसे यूज़ करे, फेसबुक पर कोड जनरेटर को कैसे ऑन करे अगर आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है फेसबुक अपने यूज़र्स को अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत से फीचर जैसे two step authentication, login alerts आदि फीचर प्रोवाइड करता है,

जिनका यूज़ करके आप अपने अकाउंट के सिक्योर कर सकते है, facebook code generator feature भी एक अच्छा फीचर है जिसका यूज़ करके आप अपने खाते को सुरक्षित बना सकते है।

अगर आप मोबाइल में फेसबुक चलाते है तो आपने फेसबुक अप्प में कोड जनरेटर वाला ऑप्शन देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है कि ये facebook code generator क्या होता है और कैसे एक्टिवेट करे। अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो आप इसे facebook two step authentication की तरह भी समझ सकते है लेकिन इसमें थोडा फर्क रहता है।

Facebook Code Generator Kya Hai ? Kaise Kaam Karta Hai

Contents

Facebook code generator एक सिक्योरिटी फीचर है जो यूज़र्स को उनके अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक के द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसका यूज़ करके वो अपने अकाउंट जो सुरक्षित कर सकते है, इस फीचर का यूज़ करके आप फेसबुक अप्प एक कोड प्राप्त कर सकते है
और वो कोड आपको तब यूज़ करना होता हौ जब आप अपने फेसबुक अकॉउंट को किसी ब्राउज़र या डेस्कटॉप साइट पर ओपन करते है ये आपके फेसबुक अप्प पर एक कोड आता है

वो कोड एंटर करने के बाद ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है इस तरह facebook code generator का यूज़ करने पर अगर कोई आपकी आईडी डेस्कटॉप साइट या ब्राउज़र पे ओपन करता है तो उसे वो code भी एंटर करना होता है जो generate किया गया है उस कोड को एंटर किये बिना वो आपकी फेसबुक आईडी में लॉगिन नही कर सकता है

इस तरह इसे आप two factor authentication की तरह भी समझ सकते है लेकिन ये अलग तरह से काम करता है। two factor authentication में आप जब भी अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते है तो आपके नंबर पर एक कोड आता है

और वो कोड एंटर करके ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है लेकिन code generator का यूज़ करके आप खुद अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प से code generate कर सकते है और अपने अकाउंट में लॉगिन करते समय उपयोग कर सकते है।

Facebook code generator एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित बना सकते है, इसके लिए आपको किसी भी अप्प्स और साइट का इस्तेमाल नही करना होता है ये फीचर आपको फेसबुक पर ही मिल जाता है।

Facebook Code Generator Kaise Activate / Enable Kare

फेसबुक कोड जनरेटर को कैसे यूज़ करे अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो ये जाएदा मुश्किल नही है आप अपने अकाउंट में बहुत ही सरलता से facebook code generator को enable कर सकते है इसके आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook app को ओपन करे अगर आपके मोबाइल में ये अप्प नही है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
tap on setting option in facebook
  • Facebook अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन करे , फिर आपको यहाँ पर 3 लाइन ( मेनू ) वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको setting & privacy वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
facebook code generator kya hai aur kaise use kare
  • Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने खव बाद आपको यहां पर code generator वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on activate
  • Code generator पर क्लिक करने के बाद आपको इसके नीचे activate वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

अभी आपने सफलतापूर्वक code generator को enable कर दिया है, अभी आपको एक कोड मिलेगा जो 60 second में automatically change हो जाएगा इस तरह आप जब भी अपने मोबाइल में facebook code generator को ओपन करेगे आपको एक नया कोड प्राप्त होगा

Conclusion –

Facebook code generator Kya Hai & Kaise Enable kare इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये फीचर नया तो नही है लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगो को नही पता होता तो अगर आप भी अपने facebook account को secure करना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।

दोस्तो facebook code generator kya hai Or kaise use Kare, कोड जनरेटर को इनेबल कैसे करे ये अभी आप सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here