Facebook पर 3D Photo कैसे बनाये ? अपलोड करे – Create 3D Pictures

0
facebook par 3d photo kaise banaye or upload kare

दोस्तो Facebook Par 3D Photo Kaise Banaye, फेसबुक पर 3D Photo कैसे डाले और अपलोड करे, दोस्तो जैसा कि आप जानते ही होंगे कि फेसबुक एक पॉपुपर सोशल मीडिया साइट है जिसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है, ऐसा शायद ही कोई हो जिसे फेसबुक के बारे में न पता हो, लगभग सभी लोगो का facebook account होता है,

क्योकि इसमे यूज़र्स को बहुत सारे फीचर मिलते है फेसबुक पर आप अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन चैटिंग कर सकते है और वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है, इसपर ग्रुप और पेज भी बना सकते है,

इन सभी फीचर के बारे जायदातर लोग जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक पर 3d photo भी अपलोड की जा सकती है हा आप आपने सही सुना फेसबुक पर किसी भी फ़ोटो को 3d बनाकर अपलोड कर सकते है।

कुछ लोग नही जानते होंगे कि 3d photo क्या होती है तो मै आपको बताना चाहूंगा की 3d का full form जो three dimensional होता है यानी जिसको 3 dimension में देखा जा सकता है और आपने भी 3d या 4d जैसे शब्दों को पहले भी सुना होगा लेकिन क्या आप इनके बारे में जानते है अगर नही तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु।

3D Photo Kya Hai Or Kaise Banaye ?

Contents

3D photo क्या होता है इसके बारे में बहुत से लोगो को पता नही होता है, जैसा कि मैंने बताया कि 3d का मतलब three dimensional होता है, तो अभी आपके मन मे भी सवाल होगा कि 3d photo कैसे होते है या किंस फ़ोटो को 3d कहा जाता है तो बताना चाहूंगा कि ये ऐसी Pictures होती है

जो साधारण फ़ोटो से अलग होती है मतलब की आप जब अपने मोबाइल को लेफ्ट या राइट साइड में घुमाते है तो फ़ोटो भी लेफ्ट और राइट में घूमती है 3d photo को 360 degree rotate कर सकते है वैसे तो 360 डिग्री picture capture करने के लिए बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध हौ लेकिन इस पोस्ट में आपको किसी भी अप्प के बारे में नही बताने वाला हु, और न ही आपको किसी भी साइट पर जाना होगा

बल्कि अपने मोबाइल से ही अपने किसी भी फ़ोटो को 3d photo में बदल सकते है, 3d Photo Banana Hai ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है और बहुत सी अप्प्स भी है जिनसे ऐसे picture capture कर सकते है

लेकिन अभी आप चाहे तो फेसबुक से ही अपनी किसी भी picture को 3d बना सकते है, पहले हम फेसबुक पर panorama 360 degree की फ़ोटो डाल तो सकते है लेकिन वो 360 डिग्री के फोटो खुद ही बनाने होते थे

लेकिन अभी ऐसा नही है अभी आप अपनी किसी भी photo को 3d photo बना सकते है और वो भी फेसबुक से ही इसके लिए कोई भी थर्ड पार्टी अप्प या साइट का यूज़ नही करना होगा और न इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ होगा बल्कि मोबाइल से ही किसी भी फ़ोटो को 3d बनाया जा सकता हैऔर उसे फेसबुक पर पोस्ट भी किया जा सकता है

Facebook Par 3D Photo Kaise Banate Hai ? In Hindi

Facebook 3D photo के बारे में आपने सुना ही होगा और आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपने अकाउंट पर 3d photo डालते है तो क्या कोई भी फेसबुक पर 3d photo डाल सकता है हा ऐसा संभव है पहले भी इसपर 360 डिग्री के photo को उपलोड किया जा सकता था

लेकिन उसके लिए आपको पहले 3 dimensional photo बनाना होता था लेकिन ऐसा नही है कि अभी आप किसी भी पिक्चर को 3d बना सकते है और उसे फेसबुक पर अपलोड कर सकते है लेकिन क्या इससे कुक्ज फायदा होगा ऐसा नही है कि अगर आप 3d photo को पोस्ट करेगे

तो आपके फेसबुक लार फॉलोवेर्स बढ़ना स्टार्ट हो जायेगे और बहुत से लोग आपको रिक्वेस्ट भेजने लगेंगे इससे केवल आपकी फ़ोटो दुसरो से अलग दिखेगी मतलब की कोई भी उस फ़ोटो पर क्लिक करके उसे अलग अलग angle में देख पाएगा। अभी आप भी अपनी फेसबुक पर 3d photo बनाना चाहते है और अपने दोस्तो की बीच मे फेमस होना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Facebook Par 3D Photo Kaise Dale ? Upload Kare

फेसबुक पर 3d photo कैसे पोस्ट करे इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा या कंप्यूटर में फेसबुक की साइट को ओपन करना होगा

tap on your profile
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे फिर यहां पर आपको लास्ट में 3 line वाला ऑप्शन यानी मेनू ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे। फिर आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल आइकॉन और नाम दिखेगा उसपर क्लिक करे
  • फिर आप अपनी facebook profile में पहुँच जायेगे यहाँ पर नीचे स्क्रोल करने पर पोस्ट वाला एक ऑप्शन दिखेगा वहां पर whats on your mind वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on photo icon
  • फिर आप पोस्ट एडिटर में पहुँच जायेगे यहाँ पर आप what’s on your mind पर क्लिक करके कुछ भी लिख सकते है मतलब की अपने विचारों को लोगो के साथ मे साझा कर सकते है अगर आप अपनी फोटो के साथ मे कुछ और मैसेज जोड़ना चाहते है तो वो मैसेज यहां पर लिख सकते है और फिर नीचे कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे photo icon पर क्लिक करदे।
tap on 3d photo option
  • अभी आपको कुछ ऑप्शन जैसे photo/video, tag people, felling/activity आदि दिखेगे नीचे स्क्रॉल करे यहां पर आपको 3d photo वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
kisi bhi photo ko 3d banaye
  • फिर आप अपनी मोबाइल की गैलरी में पहुँच जायेगे यहां पर आपको अपने फ़ोन की सभी पिक्चर्स दिखेगी जिस भी फ़ोटो को 3d बनाकर अपलोड करना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
facebook par 3d photo kaise banaye
  • और फिर आपकी 3d photo बनना स्टार्ट हो जाएगा इसमे कुछ सेकंड लग सकते है
tap on post option
  • जब आपकी फ़ोटो 3d बनकर रेडी हो जाएगी तो वो यहां पर पोस्ट एडिटर में दिखने लगेगी अगर आप इसके साथ मे कुछ टेक्स्ट या मैसेज लिखना चाहते है या fellings जोड़ना चाहते है तो वो भी यहां पर कर सकते है और फिर post वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
facebook par 3d photo kaise post karte hai
  • सिर्फ थोड़ी ही देर में आपकी facebook पर 3d photo पोस्ट हो जाएगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में है। इसी तरह आप भी बहुत ही सरलता से किसी भी फोटो को 3 Dimensional बनाकर पोस्ट कर सकते है।

Conclusion –

Kisi bhi Photo Ko 3D Photo Kaise Banaye इसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है इस तरीके से आपको न ही किसी अप्प की जरूरत होगी और न ही किसी साइट पर जाना होगा और अपनी किसी भी पिक्चर को 3d बनाकर अपलोड कर सकते है, ऐसा हो सकता है कि आपकी कोई फ़ोटो 3 dimensional न बने या दूसरी फ़ोटो को चुनने के लिए कहा जायेगा

क्योकि अगर आप ऐसी पिक्चर सेलेक्ट करते है जो बहुत ही बड़ी है तो वो 3d में कन्वर्ट नही हो पायेगा, लेकिन ये फेसबुक का एक अच्छा फीचर है जिससे आप अपनी पिक्चर को और अच्छा बनाकर पोस्ट कर सकते है इससे आपकी पिक्चर पर भी जाएदा से जाएदा लोग लाइक करते है क्योंकि वो पिक्चर दूसरे लोगो से अलग दिखता है

दोस्तो 3D Photo Kaise Banaye in Hindi, Facebook Se 3D Photo Kaise Banaye or post Kare ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और आपके लिए फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रेलटेड पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here