Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे ( Cashback Offer 2024 )

0
paytm se electricity bill pay kaise kare online-bijli ka bill jama karne ka tarika

Online Electricity Bill Payment करने के बहुत सारे प्लेटफार्म मेसे Paytm एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, इससे कुछ ही मिनट में बिजली बिल जमा कर सकते है, ऑनलाइन बिजली बिल को देखने और जमा करने के लिए भी इस वॉलेट ऐप्प का उपयोग कर सकते है, हर कोई अभी ऑनलाइन बिल जमा करता है करता है, लेकिन अपने State की इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की साइट को फाइंड करने में आपको जाएदा समय लगता है और इस मेथड से पेमेंट करने पर कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है, जबकि Wallet App का उपयोग करने पर आपको करके आप बहुत जाएदा कैशबैक कमा सकते है।

Paytm की सबसे अच्छी बात ये है की इससे आप अगर प्रोमो कोड का यूज़ करके कोई भी Recharge, Electricity Bill Payment करते है तो आपको कैशबैक मिलता है इसमें आपको बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है यानि आप अगर फर्स्ट टाइम अपना बिजली का बिल जमा कर रहे है तो आपको 100% Cashback मिल सकता है, ये एक बहुत ही बढ़िया ऑफर है जो हमें इस अप्प में मिल रहा है, आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सिर्फ एक प्रोमो कोड उपयोग करना होगा।

Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करे ( Cashback Offer )

Contents

पेटीएम से बिजली बिल जमा करने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करके अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को सिलेक्ट करना होगा और IVRS Number को एंटर करके अपना बिल पेमेंट कर सकते है।

Electricity Bill का ऑनलाइन भुगतान Paytm से करने पर आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज या Fee नही देना होता है और आपको बहुत सारा कैशबैक भी वॉलेट में मिल जाता है, बहुत से लोग अभी भी ऐसे है जो इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए घंटो तक लाइन में लगते है और और इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है क्योंकि उनको पता नहीं होता हम ऑनलाइन अपने मोबाइल से अपना बिजली का Bill जमा कर सकते है और अगर आप ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने के बहुत सारे फायदे होते है जैसे आपको कैशबैक मिलता है और सबसे बड़ा बेनिफिट की आपका Precious Time Waste नहीं होता है, Paytm App से Online Bijli Bill Payment करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

1. पेटीएम एप्प के इलेक्ट्रिसिटी बिल विकल्प में जाये

  • अपने फोन में Paytm App को ओपन करने के बाद Recharge & Bill Payments में Electricity Bill पर क्लिक करना है।

2. अपना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को सेलेक्ट करे

  • इसके बाद Add New Bill पर क्लिक करना है, और आपको सारे Electricity Provider की List दिखने लगेगी, इनमेसे आपको अपनी State के Electricity Board पर क्लिक करना है।

जैसे की में मध्य प्रदेश से हूँ और मध्य प्रदेश में 3 इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड है तो इनमेसे में 1st नंबर का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड MP Madhya Ksthetra Vidyut Vitaran – Bhopal ये सेलेक्ट करता हु, ऐसी ही आप अपनी स्टेट के इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर को सेलेक्ट करे ( इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम बिल्स में लिखा रहता है, इसलिए आप अपना बिजली का बिल देख ले उसमे आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम दिख जायेगा )

3. District Type को सेलेक्ट करे

  • और आपको Select District / Type में Rural और Urban विकल्प दिखेगे, अगर आप City से है तो आपको Urban ऑप्शन को चुनना है, और आप Village से है तो आपको Rural को पर क्लिक करना है।

4. Electricity Bill का IVRS Number / Consumer Number लिखे

  • फिर यहाँ पर आपको IVRS Number में अपने Electricity Bill का IVRS Number या Consumer Number Enter करना है, यह Number 7 से 16 डिजिट का होता है और आपके बिल में लिखा रहता है। ( अगर आपको नही पता कि आई वी आर एस नंबर कहां लिखा रहता है तो View Sample Bill पर क्लिक करके आप दिख सकते है )

Note – ये उपभोक्ता संख्या 7 से 15 डिजिट का रहता है और आपके बिजली के बिल में लेफ्ट में लिखा रहता है, अपना बिजली बिल देखे और उसमे आपको 7 से 15 डिजिट का Consumer ID बिलकुल सही लिखना है, अगर आप अपने कंस्यूमर नंबर का एक भी डिजिट या अंक गलत डाल देते है तो दूसरे का Bill Pay हो जायेगा इस्सलिये अपना बिलकुल सही सही Consumer Number enter करे ।

Save This Bill As – आप इस Electricity Bill की Home, Office आदि कैटेगरी भी सेलेक्ट कर सकते है, यह ऑप्शन Optional है, यानि कि आप इसे ऐसे ही रहने दे।

  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करना है।

5. Promo Code अप्लाई करने के बाद Proceed करे

  • अभी आपको Pending Bill Amount दिखने लगेगा, और Due Date भी दिखने लगेगी, यहां पर Apply Cashback Offer पर क्लिक करे, आपको Paytm Cashback Upto 1000 वाले Promo Code के सामने Apply पर क्लिक करना है, या आप Enter Promo Code में FREEBIJLI वाले प्रोमो कोड को लिखकर अप्लाई कर सकते है।
  • इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक करे।

6. पेमेंट मेथड को चुने

  • जैसे ही Proceed to Pay बटन पर क्लिक करेंगे, आपको पेमेंट मेथड दिखने लगेगे अब आप जिस भी मेथड जैसे Debit card, Net banking से पेमेंट करना है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।

7. Pay Now पर क्लिक करके Electricity Bill Payment करे

enter-your-debit-card-details-and-pay-now
  • अगर आप डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड से पेमेंट करने चाहते है तो यहाँ डेबिट कार्ड के निचे Card Number में अपने एटीएम कार्ड का नंबर डाले और Month & Year ऑप्शन में अपने एटीएम कार्ड की Month & Year सेलेक्ट करे।
  • और CVV Number में 3 digit का अपने एटीएम कार्ड का CVV Number एंटर करे, ये CVV Number आपके एटीएम कार्ड के पीछे लिखा रहता है, अब अपने डेबिट या एटीएम कार्ड की सभी इनफार्मेशन सही से Fill करने के बाद Electricity Bill Pay करने के लिए Pay Now पर क्लिक करे।
  • आपके बैंक अकाउंट से जो नंबर रजिस्टर्ड से है उस नंबर पर एक OTP Code आएगा वो आपको बॉक्स में डालना है और Submit पर क्लिक करे।
congrats your electricity bill payment is successful

अब आपको Your Order is Successful का मैसेज दिखेगा जिसका मतलब कि आपका Bill Payment सफलतापूर्वक हो चूका है।

Paytm Se Electricity Bill Payment कैसे करे ये अब आप सीख हो गए होंगे अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here