Painting कैसे सीखें, Mobile से drawing करना कैसे सीखें किसी भी नयी चीज को सीखने से पहले हमे उसके बारे में कुछ जानकारी पता होना चाहिए Art Drawing जिसे चित्रकारी भी कहते है ये एक कला है आपने बहुत से लोगो को देखा होगा कि वो बहुत अच्छी drawing बनाते है तो आप भी सोचते होंगे कि क्या ऐसा कोई तरीका है
जिससे हम भी चित्रकारी में निपुण हो जाये यानी drawing करना सीख सके तो आपके सवाल का जबाब की हा आप भी painting बनाना सीख सकते है लेकिंन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे अगर आप किसी की painting बना रहे है तो शुरआत कहा से करनी है यानी पहले किस लाइन को draw करना है
और फिर कहा पर drawing को end करना है ये सब बातें पता होनी जरूरी है painter को ये सब चीजें पता होती है तभी वो एक अच्छी drawing बना पाते है।
Painting कैसे बनाते है ? चित्रकला करना सीखें
Contents
अगर आप painter बनना चाहते है तो आपको छोटी छोटी painting से शुरआत करनी होगी तभी एक बड़ी और अच्छी painting बना सकते है drawing/ painting सीखने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है
जैसे की आप किसी painting institute में जा सकते है या वीडियो देखकर भी drawing बनाना सीख सकते है लेकिन यहां पर में आपको एक बहुत ही सरल तरीका वाला हु जिसमे mobile से painting करना कैसे सीखें इसके बारे में बताऊंगा।
Mobile से Drawing कैसे सीखें – Learn how to Make painting
आप drawing बनाना सीखना चाहते है तो सही जगह पर है यहां पर में आपको 3d drawing बनाने के बारे बताने वाला हु normal art drawing आपने बहुत ही देखी होगी और बनाई भी होगी लेकिन क्या आपने कभी 3d drawing बनाई है अगर जवाब है नही तो इसको बनाना भी जाएदा मुश्किल नही है
3d जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है ये three-dimensional model एक तस्वीर या आइटम को एक ऐसे रूप में प्रदर्शित करता है जो एक Designated Structure के साथ physically present होता है mobile से 3d drawing सीखने के वैसे तो बहुत से apps इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प्स ऐसे है
जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक एप्प के बारे में मैं बताने वाला हु इस एप्प का नाम Draw 3d है और इसे अभी तक 5 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है।
इस draw 3d app से आप बहुत आसानी से painting बनाना सीख सकते है इसके step by step बताया जाता है कि पेपर पर पेंसिल से पहले कौनसी लाइन बनानी है और फिर कौनसी लाइन draw करनी है इस एप्प में बताए instruction को सही से फॉलो करके आप एक बेहतरीन painting बना सकते है।।
Art Drawing कैसे बनाये – चित्र बनाना सीखे
- अपने Mobile में गूगल प्ले स्टोर से learn to 3d draw नाम का एप्प डाउनलोड करे जिसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को mobile में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको बहुत सी 3d image देखेगी इनमेसे जिस भी इमेज को बनाना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
- फिर वो 3d image फुल साइज में दिखने लगेगी और उसके नीचे start ऑप्शन दिखेगा start पर क्लिक करदे।
Now आपको यहां पर बताया जाएगा कि कैसे आपको drawing करना start करना है यानी पेपर पर पेंसिल से कौनसी लाइन बनानी है ऐसे ही आप image को देखकर draw करते रहे एयर फिर next स्टेप को पर जाने के लिए राइट वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
इस एप्प में बताए stets को फॉलो करके image draw करते रहे और फिर सारे steps complete होने के बाद आपकी drawing भी complete हो जाएगी।
इस तरह आप आसानी कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके बहुत अच्छी ड्राईंग बना सकते है।
दोस्तो drawing कैसे बनाते है, painting बनाने के तरीके, चित्र बनाना कैसे सीखें ये आपको पता चल ही गया होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और इस ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा करें।