DP Full Form & Meaning in Hindi | डीपी का मतलब और प्रकार क्या है

1
dp full form and meaning in hindi dp ka matlab kya hota hai

Dp Full Form In Hindi, डीपी शब्द हमे सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत बार सुनने को मिलता है अब बहुत से लोग सोचते है DP kya Hai in Hindi तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु, फेसबुक, व्हाट्सअप्प के अलावा स्नैपचैट और ट्विटर आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी हमे बहुत बार ये वर्ड सुनने को मिलता, जैसे की आपका कोई फ्रेंड आपको बोलता है की आपकी व्हाट्सअप्प डीपी मस्त लग रही है,

तो अब जिन लोगो को इसका मतलब पता होता है उनको तो पता चल जाता है की उनके फ्रेंड उनकी किस लिये तारीफ की है, लेकिन जिन्हे डीपी के बारे में फुल इनफार्मेशन पता नहीं होती वो समझ ही नहीं पाते है की उनके फ्रेंड ने उनकी तारीफ किस लिए की है,

सोशल मीडिया एक बहुत ही बढ़ा प्लेटफार्म है जिसके यूज़र्स की संख्या भी करोड़ो में है, सोशल मीडिया साइट की बात करे तो Facebook, Instagram, Twitter आदि पॉपुपर सोशल मीडिया अप्प है, इंटरनेट यूज़ करने वाले जायदातर लोगो का सोशल मीडिया अकाउंट होता है

क्योंकि Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram आदि पर अकाउंट बनाना फ्री है और कोई भी अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से फेसबुक अकाउंट बना सकता है, आप भी अगर सोशल मीडिया साइट का उपयोग करते है तो आपने बहुत से लोगो के Profile Picture में Nice डीपी लिखा देखा होगा लेकिन इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में नही जानते है तो सही जगह पर है।

DP का Full Form क्या है ? Display Picture In Hindi

Contents

DP का फुल फॉर्म Display Picture & Display Photo होता है, डिस्प्ले पिक्चर का हिंदी अर्थ प्रदर्शित तस्वीर होता है, सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर को ही डीपी कहा जाता है क्योंकि जब भी कोई पर्सन आपकी प्रोफाइल को व्यू करता है तो उसे सबसे पहले आपकी Profile Picture ही दिखती है, Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram, Snapchat, Koo, Hike आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र्स को profile Picture वाला ऑप्शन मिल जाता है

क्योंकि इससे लोग आपको आसानी से पहचान सकते है, और मैसेज भेज सकते है, DP का फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर तो होता ही है साथ मे इसे Digital Photo, Dual Processor, Data Processing, Dynamic Programming आदि नाम से भी जाना जाता है।

dp – DIsplay Picture

अब बहुत से लोग सोचते कि डीपी शब्द आया कहा से है और सभी लोग इसको सबसे जायदा यूज़ क्यों करते है, तो दोस्तों सोशल मीडिया पर हर टाइम यानि कभी भी किसी भी Photo, Video, Text का Trend बन जाता है, और फिर वो इतनी पॉपुलर हो जाती है कि लोग उसके बारे में ही सर्च करने लगते है या उसके बारे में पोस्ट करने लगते है, ऐसी बात नहीं है की सोशल मीडिया पर सिर्फ कोई वीडियो या इमेज ही वायरल हो कभी कभी कुछ शब्द भी वायरल हो जाते है और ट्रेंडिंग बन जाते है

dp full form in hindi

DP Full Form & Meaning in Hindi | DP का मतलब क्या है

Facebook या WhatsApp की जो प्रोफाइल पिक्चर होती है उससे ही Display Picture बोला जाता है और Display Picture का शॉर्ट फॉर्म DP होता है अब बहुत से लोग सोचते है की WhatsApp या Facebook की प्रोफाइल पिक्चर का शॉर्ट फॉर्म क्यों इस्तेमाल नहीं किया जाता वो आप खुद ही देख सकते है की अगर Profile Picture का शॉर्ट फॉर्म PP होता है जो पढ़ने और सुनने में जाएदा अच्छा नहीं लगता,

इस्सलिये लोग Facebook, WhatsApp, Twitter सभी जगह पर Profile Picture को शार्ट में DP ही बोलते है, तो आप जान गए होंगे की अगर आपका फ्रेंड या कोई आपसे बोल रहा है की आपने बहुत ही अच्छा डीपी लगा रखा है तो वो आपके प्रोफाइल पिक्चर की तारीफ कर रहा है. यानि वो बोल रहा है कि आपने जो पिक्चर अपने अकाउंट में अपलोड किया है वो अच्छा लग रहा है.

इस्सके अलावा ऐसे बहुत से शार्ट वर्ड है जो सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, स्नैपचैट आदि पर उपयोग किये जाते है और जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते है. जैसे LOL का मतलब Laugh out Loud होता है और इस्सके अलावा इस्सके एक और फुल फॉर्म Lots OF Laugh होता है इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते है लेकिन अभी आप जान गए होंगे

Display Picture क्यो आवश्यक / जरूरी है ?

फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते समय profile Picture जोड़ने के लिए कहा जाता है, लेकिन कई सारे लोग है जो कि इस ऑप्शन को skip भी कर देते है, कई लोग प्राइवेसी की वजह से किसी और वजह से अपने अकाउंट पर DP नही लगाते है,

जो कि कुछ हद तक सही भी है, लेकिन क्या आप जानते है कि Facebook, Instagram आदि social media platform में एक ही नाम के कई सारे लोग होते है, उदहारण के लिए मेरा नाम मनीष है और अगर में अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर DP नही यूज़ करता हु तो मेरे फ्रेंड या कोई भी मुझे नही पहचान सकता है,

क्योकि मनीष नाम किसी का भी हो सकता है और एक नाम के कई सारे लोग होते है, इसलिए DP लगाने से आपका फ्रेंड या कोई भी आसानी से आपको फाइंड कर सकता है, इतना ही नही अगर आप Facebook पर अपनी डीपी लगाते है और दूसरा नाम रखते है तो भी आपका दोस्त आपको पहचान लेगा,

अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए Facebook, Instagram पर अकाउंट को private करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाते है जिनका यूज़ करके Public Account को निजी अकाउंट बना सकते है, इसके बाद कोई भी पर्सन आपकी परमिशन के बिना आपके अकाउंट की पोस्ट, फोटोज आदि को व्यू नही कर सकता है और केवल आपके फ्रेंड को ही आपकी प्रोफाइल दिखती है

Types Of DP In Hindi

डीपी कितने प्रकार की होती है, इसके बारे में कई सारे लोग सर्च करते है जैसा कि मैंने बताया कि profile Picture को ही display Picture भी कहा जाता है, अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा जाए तो इसके अलग अलग नाम हो सकते है लेकिन मतलब एक ही होता है।

Facebook DP क्या है ? फेसबुक की डीपी कैसे बदले

Facebook पर अकाउंट बनाते प्रोफाइल पिक्चर में जो फ़ोटो जोड़ते है उसी फ़ोटो को फेसबुक डीपी कहते है ये आपकी पहचान के लिए होती है, अगर आप फेसबुक पर नए दोस्त बनाना चाहते है तो इसके लिये आपको अपने अकाउंट पर profile Picture लगाना जरूरी होता है क्योंकि जब आपकी फ़ोटो लोगो देखते है तभी उनको आपके बारे में पता चलता है।

facebook profile picture change kare
  • सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन है उसके बाद 3 लाइन ( मेनू ) वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • अभी आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में पहुँच जाएंगे, यहां पर आपको अपनी Facebook Profile Picture दिखेगी इसपर क्लिक करदे, उसके बाद कुछ और ऑप्शन भी दिखेगे जिनमेसे select profile picture वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको यहां पर अपने मोबाइल की सभी फोटोज दिखने लगेगी, जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को Facebook DP में लगाना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद आपको अपनी Facebook Profile Picture का प्रीव्यू दिखेगा, और कई ऑप्शन जैसे profile Picture Guard, make Temporary, Add Frame आदि दिखेगे, इनमेंसे किसी भी ऑप्शन का यूज़ करना चाहते है तो कर सकते है उसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

WhatsApp DP क्या है ? व्हाट्सएप्प पर डीपी कैसे लगाए

Whatsapp Account बनाने पर यूज़र्स को अपनी फोटो जोड़ने का ऑप्शन मिलता है इसी फ़ोटो की व्हाट्सएप्प डीपी कहते है, whatsapp की खास बात ये है कि यहां पर आप सेलेक्ट कर सकते है कि किन लोगों को अपनी whatsapp Photo दिखाना चाहते है यानि कि आप friends, public आदि ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, अगर आप Friends ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो केवल आपके फ्रेंड्स यानि contacts को ही आपका picture दिखता है

whatsapp dp kya hai in hindi
  • सबसे पहले whatsapp मैसेंजर को ओपन करे, उसके बाद यहा पर 3 डॉट ( मेनू ) वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी whatsapp setting में पहुँच जायेगे, यहां पर आपको अपना profile picture और नाम दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • उसके बाद अपनी Whatsapp DP में राइट साइड में पेंसिल वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे और गैलरी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • अभी आपके मोबाइल गैलरी के सभी फ़ोटो दिखने लगेंगे जिस भी फ़ोटो को whatsapp Profile में लगाना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।

Twitter DP क्या है ? ट्विटर में डीपी कैसे लगाए

ट्विटर पर अकाउंट बनाते टाइम पिक्चर ऐड करने के लिए कहा जाता है इसी प्रोफाइल पिक्चर को ट्विटर डीपी कहा जाता है, twitter एक पॉपुपर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे सेलिब्रिटी भी यूज़ करते है, यहां पर आप किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है।

twitter dp kya hai in hindi
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ट्विटर अप्प को ओपन करे यहां पर 3 लाइन दिखेगी, इसपर क्लिक करे, उसके बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • अभी आप अपनी Twitter Profile में पहुँच जायेगे यहां पर पिक्चर आइकॉन पर क्लिक करे और edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको take a photo, choose photo ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे choose photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको अपने मोबाइल गैलरी की सभी फोटोज दिखेगी जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को twitter Profile में लगाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।

Instagram Dp क्या है ? इंस्टाग्राम पर डीपी कैसे लगाए

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते समय Profile picture जोड़ने के लिए कहा जाता है इसी को इंस्टाग्राम डीपी कहते है, instagram फ़ोटो और वीडियो शेयर करने का बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसपर फ़ोटो और वीडियो तो शेयर कर ही सकते है लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते है और अभी instagram reels वाला फीचर भी इसमे जुड़ गया है जिसका यूज़ करके यूज़र्स इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

instagram profile picture kaise change kare
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करे, उसके बाद आपको राइट में साइड में 3 लाइन ( मेनू ) दिखेगा इसपर क्लिक करने के बाद अपनी प्रोफाइल में पहुँच जाएंगे, यहां पर edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको Change Profile Photo वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे New Profile Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपके मोबाइल गैलरी के सभी दिखने लगेंगे जिस भी फ़ोटो को अपनी Instagram DP में लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।

इसी तरह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आसानी से प्रोफाइल फ़ोटो को बदला जा सकता है, जैसा कि मैंने बताया कि profile Photo को अगर शार्ट शार्ट में PP कहेंगे तो ये अच्छा नही लगता है, कई सारे नई यूज़र्स जो पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते है उन्हें इसके बारे में जाएदा जानकारी नही होती है इसलिए अगर आप किसी भी social media site पर अपना फ़ोटो लगाना चाहते है तो इस तरीके का यूज़ कर सकते है।

निष्कर्ष –

DP Full Form Display Picture Kya Hai इसके बारे में पता चल गया होगा, अभी अगर आपका दोस्त आपसे कहता है कि आपने अच्छा DP लगाया है तो समझ जाए वो आपकी प्रोफाइल पिक्चर की तारीफ ही कर रहा है, वैसे कुछ लोग को इंटरनेट पर हर जगह अपना फ़ोटो यूज़ करते है, आज कल सभी लोग सोशल मीडिया से जाएदा short video platform का उपयोग करते है,

और इन short video platform में भी यूज़र्स को DP लगाने का ऑप्शन मिल जाता है, और सबसे पहले लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को ही नोटिस करते है इसलिए अगर आपने अच्छा पिक्चर लगाया है तो बहुत से लोग आपको फॉलो भी कर सकते है इस तरह फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए भी यह एक अच्छा तरीका है।

दोस्तो DP का फुल फॉर्म क्या है, DP meaning In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे, ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here