मोबाइल में सभी लोग फ़ोटो, वीडियो को स्टोर करके रखते है, लेकिन कभी कभी गलती से कोई Photo, Video डिलीट हो जाता है जिसे की बाद में रिकवर करना चाहते है, वैसे तो कंप्यूटर में यूज़र्स को Recycle Bin मिल जाता है, और कंप्यूटर से कोई भी फ़ाइल डिलीट करते है तो वो Recycle Bin में Store रहती है जिसे की आसानी से Recover कर सकते है, इसी तरह ही मोबाइल से Deleted Photo & Video को Recover कर सकते है,
बहुत से फोन में जब आप Mobile Gallery से किसी भी Photo या Video को Delete करते है तो वो पूरी तरह से डिलीट नही होता है बल्कि आपके मोबाइल में ही स्टोर रहता है, जिसे आप कभी भी देख सकते है और रिकवर भी कर सकते है, कभी कभी जब फ़ोन कैमरा से बहुत अधिक पिक्चर क्लिक कर लेते है तो उनमेसे जो पिक्चर जाएदा अच्छी नही है उनको डिलीट करना चाहते है, और इससे कभी कभी अच्छी फ़ोटो भी डिलीट हो जाती है, लेकिन आप चाहे फिरसे अपनी Picture को देख भी सकते है और वापस Mobile Gallery में ला सकते है।
Phone से Deleted Photo कैसे Recover करे ?
Contents
आजकल बहुत से फ़ोन में Recently Delete वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि जब भी आप Mobile Gallery से किसी भी Photo और Video को Delete करते है तो वो रिसेंटली डिलीट वाले ऑप्शन में स्टोर रहता है जिसे की आप देख भी सकते है और Recover भी कर सकते है, ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ Deleted Photo और Video ही Recently Delete वाले ऑप्शन में स्टोर होते है, Audio, Document आदि डिलीट करने पर वो मोबाइल से Permanently Delete हो जाती है, इस फीचर का यूज़ करके आप आसानी से किसी भी Application के बिना ही deleted Photo और Video को Recover कर सकते है,
यह Computer के Recycle Bin की तरह ही है, बहुत बार मोबाइल में स्टोरेज भर जाती है और फ़ोन भी Slow काम करने लगता है, जिस वजह से फ़ोन में lerge Files को डिलीट करना होता है, और जायेदातर वीडियो का साइज बहुत बड़ा होता है, वीडियो जितना बड़ा होता है उसका साइज भी उतना ही बड़ा होता है, और अगर आप Hd Quality में High Resolution में Video को Record करते है तो उसका साइज 1GB से 2GB या इससे जाएदा भी हो सकता है, और इतनी बडी साइज की फ़ाइल मोबाइल की अधिक स्टोरेज का यूज़ करते है, इसकिए इन बड़ी साइज की वीडियो को डिलीट करना जरूरी होता है।
Mobile Gallery से Deleted Photo & Video कैसे Recover करे ( Recently Delete )
फ़ोन से Deleted Photo & Video को Recover करने के लिए Computer से डिवाइस को कनेक्ट करना जरूरी नही है, क्योकि मोबाइल से ही कोई भी Photo या Video को Delete करते है तो Permanently Delete नही होता है बल्कि फोन में ही किसी दूसरी फ़ाइल फॉरमेट में स्टोर हो जाता है, जिसे की Recently Delete वाले Folder में देख सकते है और उसे Restore कर सकते है, यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आपकी Deleted Photo & Video सिर्फ 30 Days तक ही Recently Folder में Store रहती है उसके बाद वो पूरी तरह डिलीट हो जाती है, जिसे की बाद में रिकवर नही कर सकते है, अगर आपके डिवाइस में रिसेंटली डिलीट वाला ऑप्शन है तो इससे आप Deleted Media Files को आसानी से Restore कर सकते है, और न ही इसके लिए किसी भी Recovery Software और App का उपयोग करना होता है, और रिसेंटली डिलीट वाले ऑप्शन में आपने कितनी फ़ोटो और वीडियो को डिलीट किया है वो भी देख सकते है।
Mobile Gallery से Deleted Photo & Video कैसे Recover करे ?
- अपने फ़ोन में Gallery को ओपन करे, यहाँ पर आपको अपने सभी Photos दिखेगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद आपको Recently Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर आपको अपनी सभी Deleted Photo & Video दिखने लगेंगे, जिनमेसे जिस भी फ़ोटो को रिकवर करना चाहते है उसपर क्लिक करे, इसके बाद आपको Restore और Delete यह 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपकी Photo Mobile Gallery में दिखने लगेगी, इसी तरीके से आप किसी भी फ़ोटो वीडियो आदि को रिकवर कर सकते है।
- अगर आपके मोबाइल में रिसेंटली डिलीट वाला ऑप्शन Enable नही है तो आपको इसे Enable करना होगा, इसके लिये Gallery में जाकर इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है
- कुछ मोबाइल में Recently Delete वाला ऑप्शन नही होता है तो अगर आपके डिवाइस में भी यह ऑप्शन नही है तो आप Google Photos का यूज़ कर सकते है, इसमे आपको अपने फ़ोन के सभी फोटोज दिख जाते है, और इससे जब आप किसी फ़ोटो को डिलीट करते है तो वो Permanently Delete नही होती है बल्कि Trash वाले फोल्डर में चला जाता है, जिसे आप Recover भी कर सकते है, इसके Library वाले ऑप्शन में आपको Trash वाला ऑप्शन दिख जाता है, जिसमे Deleted Photo को देख सकते है, और उनको फिरसे Restore भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
Mobile Gallery से Deleted Photo & Video कैसे Recover करे, Android Mobile यूज़र्स को भी कंप्यूटर की तरह Recycle वाला ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इसमें सिर्फ डिलीट हुए Photo, Video को Restore करने के लिए ऑप्शन मिलता है, लगभग सभी लोगो में फ़ोन बहुत सारे इमेज और वीडियो होते है, और अगर कोई अच्छा फ़ोटो गलटी से डिलीट हो जाये तो उसे रिकवर करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का उपयोग करने लगते है,
लेकिन आप Deleted Photo को Recover करने के लिए Recently Delete वाले फीचर का यूज़ कर सकते है अगर यह फीचर आपके डिवाइस में नही है तो आप Google Photos App का यूज़ कर सकते है, इसमे आपको 15gb तक Backup लेने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और अपने फ़ोन गैलरी के सारे फ़ोटो को देख सकते है इसकी खास बात यही है कि जब आप गूगल फोटो से कोई पिक्चर को डिलीट करते है तो वो पूरी तरह डिलीट नही होती है और उसे रिकवर भी कर सकते है।
दोस्तो Mobile Gallery से Deleted Photo & Video को Recover कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर साझा करें।
Mera photo ud gaya. Hai
Mai apani photo ko phir sey Lana Chath hu