मोबाइल और कंप्यूटर में बहुत से ऐप्प होते है, जिनको डिलीट नही कर सकते है, Default Apps क्या है इसके बारे में जानेंगे, जब आपके फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होता है, तभी उसमे कुछ ऐप्प इनस्टॉल होते है, यह Pre Installed रहते है,
जिनको डिलीट नही कर सकते है, मतलब कि जिस तरह से आप दूसरे Phone App को Delete कर सकते है, उस तरह इनको डिलीट नही किया जा सकता और जब भी आप इन ऐप्प को डिलीट करना चाहते है तो वहां पर आपको Uninstall वाला कोई भी विकल्प नही दिखता है, सिर्फ App Info वाला ऑप्शन भी दिखाई देता है, और मोबाइल की तरह कंप्यूटर में भी कुछ Default App होते है, जो कि सिस्टम में इनस्टॉल रहते है जिन्हें डिलीट नही कर सकते है, इनमे Paint, Snipping Tool आदि शामिल है।
- Bluetooth से Internet कैसे यूज़ करे
- Play Store Update कैसे करते है
- WiFi से Connected Device कैसे चेक करे
- iPhone में App Download कैसे करते है
Default Apps क्या होता है पूरी जानकारी
Contents
Default Apps ऐसे Apps होते है जो कि डिवाइस के सिस्टम में इनस्टॉल रहते है, और यह मोबाइल और कंप्यूटर के लिए जरुरी एप्लीकेशन होते है, जो कि पहले से डिवाइस में मिल जाते है, उदाहरण के लिए अगर आपको कोई Calculation करनी है तो आपके मोबाइल में Calculator मिल जाता है, जिससे की आप कोई भी कैलकुलेशन कर सकते है, और आपको अलग से किसी ऐप्प को भी फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होता है,
इसी तरह ही फ़ोन में Clock, Compass, File Manager, Camera आदि सारे जरूरी ऐप्प मिल जाते है, लगभग सभी फोन जिनमे कैमरा होता है, उन फ़ोन में Camera App भी रहता है, जिससे कि यूजर मोबाइल के कैमरा को एक्सेस कर सकते है, इसी तरह ही File Manager भी हर एक डिवाइस में मिल जाता है, कीपैड फ़ोन में भी यूजर को फ़ाइल मैनेजर वाला ऐप्प मिलता है, जिसमे सारी फ़ाइल Audio, Document, Photo, Video आदि स्टोर रहती है।
जैसा कि मैंने बताया कि Default Apps सिस्टम में इन्स्टॉल होते है और आपके सिस्टम के लिए जरुरी होते है, और इनसे कई तरह के काम भी कर सकते है, मोबाइल में Settings वाला ऐप्प भी इसलिए दिया होता है, जिससे कि यूज़र्स फ़ोन के डिसप्ले, नोटिफिकेशन, लॉक आदि को कस्टमाइज कर सके।
Mobile Default Apps List In Hindi ( फोन के डिफ़ॉल्ट ऐप्प कौनसे है )
वैसे तो अलग अलग फोन में अलग अलग डिफ़ॉल्ट ऐप्प होते है, लेकिन यहाँ पर आपको जिनकी लिस्ट बता रहा हु, वो सभी डिवाइस में मिल जाते है।
- Calender
- Clock
- Calculator
- Mobile Dialer
- Browser
- Compass
- Mobile Camera
- My File / File Manager / Exploler
- Phone Settings
- Google Maps
- Gmail App
- Notes
- Sound Recorder
- Keyboard
- Photos / Gallery
- Message
- Google Play Store
- Phone Contacts
- Music Player
- Google Drive
यह सारे सिस्टम ऐप्प फोन में डिफ़ॉल्ट मिलते है जिन्हें डिलीट नही कर सकते है।
Installed Apps को Default में कैसे Set करे ?
फोन में जब आप Dialer ओपन करते है या ब्राउज़र को ओपन करते है तो मोबाइल का Normal Dialer और Browser ही ओपन होता है, लेकिन अगर आपने किसी दूसरे Dialer App को डिवाइस में इनस्टॉल किया है, और उसे डिफ़ॉल्ट में बदलना चाहते है, तो ऐसा भी कर सकते है, एंड्राइड डिवाइस में डिफ़ॉल्ट ऐप्प को बदलने वाला फीचर भी मिल जाता है।
- अपने मोबाइल की Settings को ओपन करने के बाद में Apps पर क्लिक करे।
- और यहां पर Default Apps वाले विकल्प को चुने।
- इसमे Browser App, Caller Id, Phone App और SMS आदि विकल्प दिखेगें, जिनमेसे आप जिस भी Default Apps की जगह पर दूसरी किसी भी ऐप्प को सेट करना चाहते है तो उसे सिलेक्ट करना होगा।
- Browser की जगह पर आप Chrome या किसी भी ब्राउज़र को सेट करना चाहते है तो Browser App पर क्लिक करना है, आपके फोन में जितने भी ब्राउज़र इनस्टॉल होंगे, वो सारे इसमे दिखने लगेंगे, आप अपनी पसंद के किसी भी ब्राउज़र को इसमे सिलेक्ट कर सकते है, जैसे कि आप चाहते है कि आप जब भी आप अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करे तो Chrome ओपन हो तो आप Chrome को सेलेक्ट करे।
इसी तरह ही आप Default Dial, Phone और Sms App को भी बदल सकते है।
Computer में Default Apps कौनसे है
फ़ोन की तरह ही कंप्यूटर और लैपटॉप में भी कुछ Default Software रहते है, इन्हें अनइंस्टाल या डिलीट नही कर सकते है।
- Paint – यह कंप्यूटर का एक डिफ़ॉल्ट ऐप्प है, जिसका उपयोग करके आप पेंटिंग कर सकते है, यह सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में रहता है, फ़ोटो में कुछ भी लिखने या Draw करने के लिए भी यह अच्छा टूल है।
- Snipping Tool – Snipping Tool भी Computer Default Apps है, इसका उपयोग Screen Capture करने के लिए होता है, कंप्यूटर में Screenshot लेने के लिए इस टूल का उपयोग होता है, और इसके लिए किसी भी दूसरे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल नही करना होता है।
FAQs –
Default App का मतलब क्या होता है ?
मोबाइल में दो तरह के एप्लीकेशन होते है, एक Pre-Installed और दूसरे Installed यह दोनों तरह के ऐप्प अलग अलग होते है, Pre Installed ही Default App होते है, जो सभी Smartphone में मिलते है, कुछ स्मार्टफोन में WhatsApp, Netflix भी पहले से इनस्टॉल रहते है, और आपको दुबारा से इनको डाउनलोड भी नही करना होता है, कुछ डिफ़ॉल्ट ऐप्प ऐसे भी होते है, जो आपकी मोबाइल कंपनी द्वारा प्रदान किये जाते है।
Default Apps Delete कैसे करे ?
सिस्टम ऐप्प मोबाइल के सिस्टम में इनस्टॉल रहते है, इसलिए इनको डिलीट नही कर सकते लेकिन इनको डिसेबल कर सकते है, अगर आप मोबाइल में Install किसी Default App का उपयोग नही करते है, तो उसे सेटिंग्स में जाकर Disable कर सकते है, इससे वो ऐप्प बंद हो जाएगी, उसकी सारी प्रोसेस रुक जाएगी, और वो होमस्क्रीन से भी हट जाएगी।
- Message App में Lock कैसे सेट करे
- App Share करने का तरीका
- Mobile Up Time कैसे रिसेट करे
- Online Payment कैसे करते है
Default Apps क्या है और मोबाइल के डिफ़ॉल्ट ऐप्प कौन कौनसे है, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बतायो है, इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है।