Dark Mode क्या है ? मोबाइल की स्क्रीन काले रंग में कैसे चलाये ( डार्क मोड )

0
dark mode kya hai aur kaise enable kare

Dark Mode क्या है, What Is Dark Mode In Hindi अगर आप इसी के बारे में सीखना चाहते है तो सही जगह पर है android mobile में बहुत सारे फ़ीचर्स हमे मिलते है उन्ही मेसे एक फीचर dark mode वाला भी है ये लगभग सभी स्मार्टफोन जो android version oreo, pie में होते है सभी मे पहले से आता ही है अगर आपके मोबाइल में dark mode वाला ऑप्शन नही है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे डार्क मोड वाले एप्प्स मिल जायेंगे

उनका उपयोग कर सकते है। लेकिन अभी बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी ही नही होगी कि ये क्या रहता है तो के आपको बताना चाहूंगा कि जैसे आपके phone में और भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे blutooth, hotspot, wifi, do not disturb, game mode आदि होते है उसी तरह मोबाइल की सेटिंग में dark mode वाला ऑप्शन भी होता है

लेकिन क्या ये आपके फ़ोन के लिय जरूरी है अगर हाँ तो इसका इस्तेमाल करके फ़ोन में क्या बदलाव आता है क्या ये आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ाता है या आपके मोबाइल का लुक बदलता है ये सारे सवाल आपके मन में आ ही रहे होंगे तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा।

Dark Mode क्या है ? Dark Theme के बारे में जानकारी हिंदी में

Contents

Dark mode आपके मोबाइल के थीम को black कर देता है यानी कि आपके मोबाइल में सभी नोटिफिकेशन, सेटिंग, नोटिफिकेशन बार, एप्प्स, स्क्रीन आदि भी काले रंग में दिखते है। मतलब की आपका फ़ोन की स्क्रीन का रंग जो पहले सफेद में था वो काला हो जाता हूं और आपके मोबाइल में सभी ऑप्शन डार्क थीम में दिखने दिखने लगते है।

Dark mode के बारे में समझने से पहले आपको ये समझना होगा कि मोबाइल में कितने मोड होते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दु mobile में 2 mode होते है एक जिसे light mode कहते है और दूसरे को dark mode कहते है।

light mode जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपके मोबाइल की स्क्रीन लाइट कलर में यानी कि white color में दिखता है जबकि dark mode का यूज़ करने के बाद उसकी थीम डार्क यानी स्क्रीन काले रंग की हो जाती है। मोबाइल की थीम से ही वो कैसा लगता है

ये पता चलता है मतलब की थीम में सभी चीजें जैसे fonts, apps icon, font color आदि आते है इसलिए थीम से आपका मोबाइल का लुक अच्छा लगता हैऔर dark mode से आपके मोबाइल की light theme dark हो जाती है और स्क्रीन काले रंग में दिखने लगती है।

लेकिन ऐसा नही की इससे सभी ऑप्शन काले रंग में ही दिखते है क्योकि अगर सारे ऑप्शन ही काले रंग में दिखेगे तो उन्हें read करना ही संभब नही होगा इसमे सिर्फ background ही काले रंग में दिखता है और बाकी सारे ऑप्शन white, blue आदि कलर में दिखते है

जिससे उन्हें आसानी से पढ़ा जा सकता है और dark theme का उपयोग करने से मोबाइल की बैटरी भी light mode से कम use होती है क्योंकि इसमें कम brightness का उपयोग होता है और मोबाइल की बैटरी की खपत होने का सबसे बढ़ा कारण brightness ही होता है अगर स्क्रीन की brightness जाएदा है तो इससे बैटरी की जाएदा खपत तो होती है साथ मे ये आपकी आंखों पर भी जोड़ डालती है और जाएदा ब्राइटनेस में फ़ोन का उपयोग करने से आंखों की रोशनी कम भी होने लगती है।

जबकि इसके विपरीत dark mode में आपके mobile की brightness कम यूज़ होती है और इससे आपकी आंखों पर भी कम दबाब पड़ता है और बैटरी की भी कम खपत होती है। mobile में dark mode को चालू करके अपने सिस्टम की लाइट थीम को बदलकर डार्क कर सकते है

और इससे आपके सिस्टम के सभी ऑप्शन और स्क्रीन भी ब्लैक कलर की हो जाती है जिससे फ़ोन का लुक भी थोड़ा बदल जाता है बहुत से लोग सोचते है कि क्या dark mode केवल एक थीम है जो सिर्फ मोबाइल के रंग को काला करता है

या इससे आपके मोबाइल में और भी बदलाव जैसे फ़ोन की स्पीड तीव्र होना, बैटरी लाइफ बढ़ना, आइकॉन बदलना आदि होते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि dark mode से आपके मोबाइल का केवल थीम का कलर ही बदलता है यानी कि पहले आपके फ़ोन की स्क्रीन जो सफेद रंग का थी बो बाद में काले रंग की हो जाती है

और इससे अधिक कोई भी बदलाव आपके डिवाइस में नही आता है। और उसकी speed, icon आदि सभी ऑप्शन पहले जैसे ही रहते है यानी कि अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो dark mode केवल आपके मोबाइल की स्क्रीन को डार्क करता है यानी की काले रंग का बना देता है।

Dark Mode चालू कैसे करे ? मोबाइल की स्क्रीन को काले रंग में कैसे चलाये

सभी स्मार्टफोन जो android pie version में होते है उनमें हमे पहले से dark mode वाला ऑप्शन मिलता है बहुत से लोगो को विंडोज कंप्यूटर और लैपटॉप में डार्क मोड का उपयोग करने के बारे में तो जानकारी होती है लेकिन मोबाइल में भी इसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में उन्हें नही मालूम होता है वैसे तो बहुत से apps और ब्राउज़र जैसे facebook, youtube, whatsapp आदि में dark mode मिलता है जिसे आसानी से enable भी कर सकते है

लेकिन ऐसा करने से केवल वही अप्प्स ही काले रंग में दिखते है जिनमे आपने dark mode को इनेबल किया हुआ जबकि आपके मोबाइल के यूजर इंटरफ़ेस और बैकग्राउंड लाइट कलर की थीम में दिखता है

इसलिय अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को काले रंग का करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन में ही इसे चालू करना होगा वैसे तो android pie version के सभी स्मार्टफोन में ये वाला फीचर पहले से मिलता है

लेकिन अगर आपके मोबाइल का android version lollipop, marse mellow, naugat आदि है और उसमें आपको dark mode वाला कोई option नही show हो रहा है तो आप एप्प्स का यूज़ करके भी अपने smartphone में dark theme enable कर सकते है और यहां पर मैं आपको दोनों की तरीके बताने वाला हु जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उसे उपयोग कर सकते है।

Mobile में Dark Mode कैसे Enable करे ? ( सरल तरीका )

  • अगर आपके mobile में android 9.0 pie version मौजूद है तो बिना किसी अप्प्स का यूज़ किये ही अपने फोन में dark mode को सक्रिय कर सकते है इसके लिए अपने मोबाइल की setting में जाये यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे display & brightness वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • Display & Brightness वाले ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन जैसे auto-brightness, font style, font size आदि दिखेगे यहां पर dark mode वाला एक ऑप्शन भी होगा उसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको डार्क मोड के बारे में कुछ जानकारी बताई जाएगी कि इसको चालू करने के बाद सभी स्क्रीन डार्क कलर का हो जाएगा और इससे बैटरी की भी कम खपत होगी आपको यहां पर dark mode के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे enable कर देना है।
  • सभी डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही रहता है इसलिए आपके डिवाइस में ये ऑप्शन अलग जगह पर भी हो सकता है mobile में सेटिंग में जाने के बाद display वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे advanced वाले ऑप्शन पर क्लीक करे और फिर device theme नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर आपको light और dark वाले ऑप्शन दिखेगे आपको यहां पर dark वाले ऑप्शन को select करना है।।

अभी आपके मोबाइल में सफलतापूर्वक डार्क मोड enable हो जाएगा।

अगर मोबाइल में डार्क मोड ऑप्शन नही है तो क्या करे – अप्प्स से डार्क मोड चालू करे।

आपने अपने मोबाइल की सारी सेर्टिंग देख ली और उसमें display में dark mode या dark theme नाम से कोई भी ऑप्शन नही है तो सकता है कि आपके डिवाइस में डार्क मोड हो ही न जैसा कि मैंने बताया कि अगर आपके मोबाइल का वर्शन लोलीपोप, मार्शमेलो है तो हो सकता है

वो उसमे ये ऑप्शन आया ही न हो तो फिर आपके पास डार्क मोड अपने मोबाइल में enable करने के लिए एक ही ऑप्शन बचता है कि आपको third party apps का यूज़ करना होगा इंटरनेट पर बहुत सारे dark mode के अप्प्स उपलब्ध है

लेकिन उनमेसे बहुत ही कम एप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और कुछ अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते तो है लेकिन उनको यूज़ करने के लिए उन्हें खरीदना पड़ता है लेकिन यहां पर में आपको फ्री वाले अप्प के बारे में बताने वाला हु

जिसको आपको नही खरीदना होगा और ये सही से काम भी करता है।। इस एप्प का नाम dark mode हैं इसे अभी तक 10 millions से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.0 है और इस एप्प का साइज भी बहुत कम है ये सिर्फ 1.8 mb का है जिससे आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज भी कम यूज़ होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से dark mode नाम के अप्प को डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से भी कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन फिर ये आपसे आपके डिवाइस से रिलेटेड कुछ permission देने के लिए कहेगा आपको allow पर क्लिक करके permission दें देनी है।
  • फिर यहाँ पर आपको day mode और night mode 2 ऑप्शन दिखेगे इनमेसे आपको night mode वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

इस तरह अपने मोबाइल में डार्क मोड ऑप्शन न होने पर भी अपने डिवाइस की थीम को डार्क कर सकते है।

Dark Mode के फ़ायदे – डार्क मोड ऑन करने से क्या होता है ?

अपने मोबाइल में dark mode को enable करने के बाद उसकी स्क्रीन काले रंग की हो जाती है और इससे बहुत से फायदे होते है उन्ही मेसे कुछ फायदे है –

  1. इससे आपके मोबाइल की स्क्रीन की brightness कम इस्तेमाल होती है यानी कि लाइट थीम में स्क्रीन की ब्राइटनेस जो जाएदा उपयोग होती थी वो डार्क थीम में कम यूज़ होती है।
  2. ब्राइटनेस का कम यूज़ होने से फ़ोन की बैटरी की खपत भी कम होती है मतलब की आपके फोन की बैटरी जाएदा देर तक चलती है।
  3. इससे आपकी फ़ोन की स्क्रीन डार्क कलर यानी काले रंग में दिखता है जिससे आपकी आंखों की रोशनी भी सही रहती है। क्योकि जाएदा लाइट में जायेदा ब्राइटनेस से आंखों पर ज़ोर पड़ता है।
  4. इसमे सिर्फ स्क्रीन का कलर ही black होता है बाकी सभी word और text white, blue आदि कलर में दिखते है जिससे कंटेंट को आसानी से read किया जा सकता है।
  5. Dark mode में font और font कलर अच्छे दिखते है और इसमे ब्राइटनेस का कम इस्तेमाल होने से यूजर को भी अच्छा लगता है और डार्क मोड में काम करते समय यूजर को थकान का अनुभव नही होता है।

निष्कर्ष –

Dark मोड एक ऐसा थीम या ऑप्शन है जो मोबाइल के रंग को बदल देता है यानी कि स्क्रीन का कलर ब्लैक कर देता है और इससे बहुत से फायदे भी यूज़र्स को होते है dark mode पहले सिर्फ डेस्कटॉप में ब्राउज़र में ही दिया जाता था लेकिन अभी ये मोबाइल मे और सभी अप्प्सके दिया जाता है बहुत से पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प्स जैसे व्हाट्ससप्प, यूट्यूब, फेसबुक आदि में भी dark mode मिलता है और इसे आसानी से enable भी कर सकते है।

दोस्तो dark mode क्या होता है, What is dark mode in hindi, android mobile में dark mode कैसे ऑन करे करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और ये इंटेटनेट से संबंधित जानकारी आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here