एंड्राइड फ़ोन का उपयोग कई सारे लोग करते है क्योकि इसमे नए अपडेट में कई सारे फ़ीचर्स को जोड़ा जाता है जिससे की फोन और भी अच्छे से तरीके से काम करता है, लगभग सभी मोबाइल में यूज़र्स को नोटिफिकेशन और स्टेटस बार वाले ऑप्शन भी मिल जाते है इसलिए इस अर्टिकल में आपको Mobile का Status Bar Customize और Change कैसे करे इसी के बारे में बताने वाला हु,
सभी लोग चाहते है कि उनका फ़ोन दुसरो से अलग लगे, इसके लिए वो अपने डिवाइस में Theme, Change, Font Change, Wallpaper Change आदि कई सारे काम करते है लेकिन क्या आप जानते है की Mobile Status Bar भी Change कर सकते है और उसे Customize भी कर सकते है, इससे आपके डिवाइस का लुक और जाएदा अच्छा दिखता है।
Mobile का Status Bar कैसे Change करे ?
Contents
एंड्राइड फ़ोन में Notification & Status Bar वाले ऑप्शन मिल जाते है, आपके फ़ोन स्क्रीन पर ऊपर की तरफ स्टेटस बार होता है, जिसमे आपको Mobile की Battery Percentage, Sim Network, internet Speed आदि दिखती है, और सभी डिवाइस में यह एक ही कलर का होता है, लेकिन आप इसमे कई सारे बदलाव भी भी कर सकते है यानी कि Color Change, Height, Frame Change आदि करके Status Bar को Customize कर सकते है,
इसके लिए मोबाइल में ऑप्शन नही होता है, इसलिए अप्प का उपयोग करना होता है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में Status bar Customize करने के लिए अप्प उपलब्ध है लेकिन यहां पर आपको सिर्फ एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु, जिसका उपयोग करके Status Icon Customize, Quick Brightness & Volume Control, Notification Preview आदि कई सारे काम कर सकते है।
Mobile का Status Bar कैसे Customize / Change करे
मोबाइल यूज़र्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्योकि रिचार्ज, पेमेंट, शॉपिंग आदि कई सारे काम अभी मोबाइल से ही कर सकते है, और Photo और Video Edit करने के लिए भी इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में Photo Editing & Video editing अप्प्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके कंप्यूटर की तरह ही फोन से भी एडिटिंग कर सकते है,
इसलिए जायदातर लोग अपने मोबाइल को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है, और Status Bar को Customize करके ऐसा कर सकते है, और इसमे Gestures का उपयोग भी स्टेटस बार से कर सकते है जिससे कि आप स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है, Flashlight / Torch को on / Off करना,Brighness Adjustjusmet आदि सभी काम स्टेटस बार ही कर सकते है, इसके अलावा अप्प आइकॉन की स्टाइल को भी कस्टमाइज भी कर सकते है।
Mobile का Status Bar कैसे Customize करे ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Super Status Bar नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर आपको Start वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे,
- फिर आपको कुछ ऑप्शन Gestures, Main Slider, Battery Bar आदि दिखेगे, जिनमेसे आपको Status bar वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हौ।
- और उसके बाद आपको custom और Modify वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमेसे आपको Custom वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको Enable Custom Status Bar वाला ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करके उसे इनेबल करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल का Status Bar Change हो जाएगा, और यहां पर Colors, Style आदि ऑप्शन भी दिखेगे, जिनका उपयोग करके स्टेटस बार के लिए अपनी पसंदीदा कलर और स्टाइल को चुन सकते है और अप्प आइकॉन को चेंज करने के लिए भी यहां पर ऑप्शन मिल जाता है।
Mobile का Status Bar Change करने क्या होता है ?
इससे आपके फ़ोन का लुक थोड़ा अच्छा हो जाता है, क्योकि लगभग सभी डिवाइस में नोटिफिकेशन बार और स्टेटस बार एक ही कलर के होते है जो किसी को अच्छे नही लगते है इसलिए Status Bar को Colorful करने के लिए या उसकी स्टाइल को बदलने के लिए भी अच्छा तरीका है, इसके लिए आपको अप्प का उपयोग करना होता है लेकिन जायदातर लोग अपने मोबाइल में अधिक अप्प को।डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना चाहते है, क्योकि जितनी अधिक अप्प डिवाइस में होती है, उतनी ही अधिक मोबाइल की स्टोरेज का उपयोग होता है
इसलिए आप एप्ने डिवाइस में किसी अप्प को इनस्टॉल नही करना चाहते है तो बिना किसी अप्प का उपयोग किये Status Bar में कुछ बदलाव कर सकते है जैसे कि Battery Icon को बदल सकते है, और स्टेटस आइकॉन को सलेक्ट कर सकते यानी Wi-Fi, Mobile Network, Volte, Alarm आदि आइकॉन को स्टेटस बार में दिखाना चाहते है या नही, यह सलेक्ट कर सकते है, और real Time Network Speed वाले ऑप्शन को भी इनेबल कर सकते है, इसके बारे मैंने पोस्ट में बताया है, जिसे इंटरनेट केटेगरी में रीड कर सकते है।
निष्कर्ष –
मोबाइल का Status Bar कैसे Customize करे, Smartphone में भी यूज़र्स को कई सारे फ़ीचर्स OSIE Vision Effect, Focus Mode, Dark Mode, Screen Cast आदि मिल जाते है, अगर आप फ़ोन में किसी वीडियो को और भी अच्छी तरीके से देखना चाहते है तो Osie Visual Effect से Video की अच्छी तरह से व्यू कर सकते है,
मोबाइल की Light theme सभी लोगो को पसंद नही होती है और उन्हें Dark Theme जाएदा अच्छा लगता हौ इसलिए मोबाइल में यूज़र्स को Dark Mode वाला ऑप्शन भी।दिया होता है जिससे कि फ़ोन की Background Theme को डार्क कर सकते है,
Screencast का उपयोग करके मोबाइल की स्क्रीन को दूसरे डिवाइस में शेयर कर सकते है, यानी कि फ़ोन की स्क्रीन को कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस पर देखना चाहते हैतो इस ऑप्शन का उपयोग करके ऐसा कर सकते है, ऐसे और भी अच्छे फ़ीचर्स एंड्राइड फ़ोन में मिल जाते है, और कॉल करने के द्वारा भी Smartphone से कई सारे कामो को किया जा सकता है।
दोस्तो Mobile का Status Bar Customize कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे,