Mobile का 3D Printed Photo Cover कैसे बनाये ? आर्डर करे

1
mobile ka printed photo cover kaise banaye order kare

Mobile Ka Printed Photo Cover Kaise Banaye, आज कल सभी लोग के पास मोबाइल रहता है क्योकि इसके द्वारा बहुत से काम किये जा सकते है, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल्स पेमेंट आदि, स्मार्टफोन के द्वारा इतने सारे काम किये जा सकते है

लेकिन ये भी आपके फोन लुक भी अच्छा लगना जरूरी होता है, इसके लिए जायदातर लोग अपने मोबाइल में बहुत से लांचर और थीम अप्प्स का यूज़ करते है जिससे उनके मोबाइल का लुक अंदर से तो अच्छा हो जाता है लेकिन बाहर से वो वैसा ही रहता है,

आपको अपने मोबाइल को अगर बाहर से अच्छा बनाना है तो उसके लिए अच्छे कवर का यूज़ करना होगा, जिससे उसका लुक अंदर और बाहर दोनो साइड से अच्छा लगने लगेगा, वैसे तो मोबाइल कवर किसी भी शॉप पर आसानी से मिल जाता है लेकिन आप चाहे तो अपना printed photo cover भी बना सकते है, और ये दूसरे कवर से अच्छा भी लगता है

3D Printed Photo Cover Kya Hai ?

Contents

प्रिंटेड कवर का मतलब ऐसा मोबाइल कवर होता है जो प्रिंटेड हो यानी उसमे कोई न कोई डिज़ाइन बनी हो वैसे तो डिज़ाइन वाले बहुत से मोबाइल कवर शॉप पर मिल जाते है लेकिन यहां पर में printed photo cover के बारे में बताने वाला हु,

आपने बहुत से लोगो के मोबाइल कवर पर उनका पिक्चर या उनका लिखा देखा होगा तो इस तरह का कवर ही 3D Printed Photo Cover रहता है ये सभी लोगो को अच्छा लगता है क्योकि इसमे आपका फ़ोटो या नाम रहता है,

मोबाइल कवर को कस्टमाइज करने के लिए और उसमे अपनी फोटो को जोड़ने के लिए बहुत से तरीक़े है आप अपनी फोटो को कवर में प्रिंट करा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शॉप पर जाना होता है लेकिन ऑनलाइन भी ऐसा किया जा सकता है और ये भी चेक कर सकते है कि जब आप अपने मोबाइल कवर में अपना पिक्चर जोड़ेंगे तो वो कैसा लगेगा।

Mobile Cover Ko Customize Kaise Kare ( Photo & Name Jode )

मोबाइल कवर को कस्टमाइज करने के लिए बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है और कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से वर्क करते है और उन्ही मेसे एक अप्प्स के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

इस एप्प का नाम print photo है इस एप्प में Phone Cover Photo, Back Cover With My Photo आदि बहुत से फीचर मिलते है इस एप्प में आपको सभी डिवाइस जैसे samsung, redmi, oppo, poco, vivo, nokia, motorola, apple, realme, lenevo, asus, HTC आदि के लिए फ़ोटो कवर मिल जाते है,

और इस एप्प से आप सरलता से उनको कस्टमाइज भी कर सकते है उनमें स्टीकर को जोड़ा जा सकता है, टेक्स्ट को ऐड किया जा सकता है, प्रिंटेड पिक्चर को ऐड किया जा सकता है।

Mobile Ka 3D Printed Photo Cover Kaise Banaye ? Or Order Kare

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में print photo नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा इस अप्प को 100k से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Printed photo Cover app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर ये अप्प ओपन हो जाएगा और ये आपसे मीडिया की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
printed photo cover banane ka tarika
  • फ़िर यहाँ पर आपको customize mobile cover वाला ऑप्शन दिखेगा और उसके नीचे shop now वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Shop now वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद shop by brand वाला ऑप्शन दिखेगा इसमे आपको अपने मोबाइल का ब्रांड सेलेक्ट करना है जिस भी कंपनी का आपका फ़ोन है जैसे vivo, oppo, realme, oneplus आदि उसको यहां पर सेलेक्ट करे, उसके बाद आपको अपने मोबाइल का मॉडल सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपको लगभग सभी मोबाइल के मॉडल मिल जाते है जिनमेसे आप अपने फ़ोन का मॉडल सेलेक्ट कर सकते है।
tap on add your photo option
  • उसके बाद आपको customize वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर add your photo वाला ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
mobile ke liye printed photo cover order kaise kare
  • फ़िर यहां पर आपकों कुछ ऑप्शन शो होंगे जैसे कि आप कैमेरा वाले ऑप्शन से अपने मोबाइल के कैमेरा से पिक्चर क्लिक कर सकते है, गूगल ड्राइव से पिक्चर सेलेक्ट कर सकते है या आप अपने मोबाइल की गैलरी से कोई पिक्चर मोबाइल कवर में लगाना चाहते है
  • तो albums वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाएंगे यहाँ पर आपको अपने डिवाइस की सभी पिक्चर शो होगी जिस भी पिक्चर को बैक कवर में जोड़ना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है।
mobile cover me apna photo kaise lagaye
  • फिर आपकी फ़ोटो मोबाइल के बैक कवर के साथ मे शो होने लगेगा और आपको यहां पर कुछ ऑप्शन जैसे back color, add text, add sticker आदि शो होंगे , add text वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने printed photo cover में text को जोड़ सकते है, add sticker वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसमे स्टीकर को जोड़ सकते है, जब आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके अपना printed photo cover बना ले तो राइट साइड में राइट आइकॉन पर क्लिक करदे।
tap on add cart option
  • फ़िर आपका फ़ोटो कवर मोबाइल में ऐड होने के बाद कैसा लगेगा ये आप यहां पर चेक कर सकते है उसके बाद add to cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your mobile number and next option
  • उसके बाद आपको इस एप्प में अकाउन्ट क्रिएट करना होगा, यहां पर मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन में अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे और verify number वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
mobile ka printed photo cover kaise banaye
  • उसके बाद आपको enter full name में आपको अपना पूरा नाम डालना होगा, address पर क्लिक करने के बाद आपको pincode वाला ऑप्शन शो होगा जिसमे आपको अपनी सिटी का पिनकोड डालना है, और राइट आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फिर पिनकोड एंटर करने के बाद यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस डालना होगा, flat/ house number/floor/ Building में अपना house या फ्लैट नंबर एंटर करे, colony/ street में अपनी कॉलोनी डाले, landmark में आपके एड्रेस पर जो जगह लोकप्रिये है उसका नाम डाले, और city, district और state वाले ऑप्शन में अपनी सिटी, डिस्ट्रिक्ट और स्टेट का नाम डाले और add address वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
choose sign up option
  • फिर आपका एड्रेस सफलतापूर्वक इस एप्प में ऐड हो जाएगा। और फिर यहां पर sign up वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे।
tap on choose address option
  • उसके बाद Printed Photo Cover आपने सेलेक्ट किया है वो कार्ट में शो करेगा जिसकी क्वांटिटी भी चेंज कर सकते है और choose address वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your address and next
  • यहां पर आपको अपने द्वारा ऐड किये गए सभी एड्रेस शो करेगे, जिस भी एड्रेस पर आर्डर रिसीव करना चाहते है उस एड्रेस पर को सेलेक्ट कर सकते है और next पर क्लिक करदे।
tap on place order option
  • फिर यहां पर आपका प्रोडक्ट कितने का है और शिपिंग चार्ज कितना लगेगा ये सभी जानकारी शो होगी, सभी इन्फॉर्मेशन अगर सही है तो place order वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपने सफलतापूर्वक अपने printed photo cover को order कर दिया है ये जब डिलीवर हो जाएगा तब आप इसकी पेमेंट कर सकते है।

Conclusion –

Mobile Cover Me Apna Photo Kaise Lagaye इसके बारे में पता चल गया होगा, मोबाइल कवर वैसे तो बहुत तरीके के होते है लेकिन उनमेसे कुछ ही कवर ऐसे होते है जिनसे स्मार्टफोन का लुक अच्छा लगता है इसलिए आप भी अपने डिवाइस को दूसरों से अलग और अच्छा दिखाना चाहते है तो इस तरीके से ऐसा कर सकते है।

दोस्तो Mobile Printed Photo Cover Kaise Banaye in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स और नई इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here