अपने नाम का 3D Live Wallpaper कैसे बनाये ? डाउनलोड करे

10
apne name ka 3D live wallpaper kaise banaye full detail in hindi

Apne Name Ka 3D Live Wallpaper Kaise Banaye, ये हम इस पोस्ट में जानेंगे, आज कल सभी लोग एंड्राइड स्मार्टफोन का यूज़ करते है क्योकि इसमें बहुत से फीचर यूज़र्स को मिल जाते है और एंड्राइड मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सरल होता है जो कि सभी यूज़र्स को आसानी से समझ आ जाता है, और इसमे मिलियंस से बिलियन की संख्या में अप्प यूजर को मिल जाते है, लगभग सभी लोग अपने मोबाइल को अच्छा लुक देना चाहते है इसके लिये वो बहुत से लांचर और थीम का यूज़ करते है

लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को बहुत जाएदा अच्छा दिखाना चाहते है तो इसमे वॉलपेपर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योकी जब भी कोई आपके मोबाइल को यूज़ करता है तो उसे होमस्क्रीन पर वॉलपेपर ही दिखता है, लेकिन अगर आप ऐसा ही कोई भी सिंपल सा फ़ोटो अपने मोबाइल के वॉलपेपर में यूज़ करते है तो इससे आपके फ़ोन के लुक पर भी फर्क पड़ता है क्योकि इससे उसका लुक जाएदा अच्छा नही होता, लेकिन 3d Live Wallpaper का यूज़ करके आप अपने मोबाइल को अच्छा लुक दे सकते है।

3D Live Wallpaper Kya Hota Hai ?

Contents

फ्पहले आपको Live Wallpaper के बारे में पता होना जरुरी है, इसका मतलब रनिंग वॉलपेपर यानि आप इसे Gif animation जैसा भी समझ सकते है लेकिन ये उससे थोड़ा अलग रहता है, इसमे 1 या 1 से जायदा Image या इफ़ेक्ट होते है और ये Always Running रहता है 3D का मतलब Three Dimension होता है, आपने कई बार 3D games & Movies के बारे में सुना होगा, इसमे कोई भी कैरेक्टर जो मूवीज और गेम्स में होते वो रियल लगते है, और जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसे आप 3 dimension में देख सकते है यानी इसमे किसी तत्व की स्थिति निर्धारित करने के लिए तीन मानों की आवश्यकता होती है, और लाइव वॉलपेपर जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ऐसा वॉलपेपर जो रुकता नही है और चलता रहता है,

यानि कि उसमें कोई न कोई बदलाव होते रहते है और वो रनिंग रहता है, ये live wallpaper सभी लोगो को अच्छे लगते है क्योंकि ये हर समय चलते रहते है और इससे आपके डिवाइस का लुक भी पहले से अलग और अच्छा दिखने लगता है, अगर आप पहली बार लाइव वॉलपेपर के बारे में सुन रहे है तो ये बताना चाहूंगा की ये कई तरह के होते है और अलग अलग इफ़ेक्ट में होते है जैसे की बारिश वाला इफेक्ट, सन वाला इफ़ेक्ट आदि यानी कि आप अपने डिवाइस में rain वाला लाइव वॉलपेपर यूज़ करेगे तो उसमें लगातार रैन वाला इफ़ेक्ट ही शो करेगा और ये बिलुकल रियल जैसा कि लगता है, इसी तरह आप अपने पसंद के इफ़ेक्ट से किसी इफ़ेक्ट का यूज़ कर सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे 3D Live wallpaper है लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपना खुद का लाइव वॉलपेपर भी बना सकते है और उसे अपने डिवाइस में भी यूज़ कर सकते है ये जाएदा मुश्किल भी नही है और न ही इसके लिए फ़ोटो एडिटिंग आना जरूरी है इसके बारे में ही आर्टिकल में बताने वाला हु

Apne Name Ka 3D Live Wallpaper Kaise Banaye ? Download Kare

कई लोगो अपने नाम का लाइव वॉलपेपर कैसे बनाये ऐसा लिखकर इंटरनेट पर सर्च करते है इसके लिए कई सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है और बहुत सी साइट्स भी है जिनका यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर Apne Name Ka 3D Live Banane Ka App सर्च कर रहे है तो संहि जगह पर है यहां पर इसी के बारे में बताना वाला हु, और इसके लिए आपको फ़ोटो एडिटिंग और प्रोग्रामिंग आना भी जरूरी नही है, और न ही इसके लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर का यूज़ करना होगा बल्कि मोबाइल से ही अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते है जो कि रियल जैसा ही लगता है,

इसकी एक और खास बात होती है कि इसमे आप जब किसी भी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करते है तो उसका इफ़ेक्ट चेंज हो जाता है, जिससे आपके डिवाइस की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में 3d Live Wallpaper उपलब्ध है जिनमेसे किसी का भी यूज़ कर सकते है लेकिन अगर आपको अपना नाम या फ़ोटो को मोबाइल में लगाना अच्छा लगता है और मोबाइल के कीबोर्ड में भी अपनी पिक्चर को यूज़ करते है तो Apne Name Ka 3d Live Wallpaper banane Ka Tarika बताने वाला हु जो कि बहुत सरल है और इसे आप अपने मोबाइल में यूज़ कर सकते है और इसके किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही होता है,

आप अपने नाम का 3D Wallpaper बनाकर उसे अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते है आसानी से कर सकते है और आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु आप मोबाइल से ही अपने नाम का लाइव वॉलपेपर 2 मिनट से कम टाइम में क्रिएट कर सकते है, इसके लिए बहुत से तरीके है आप कंप्यूटर और फ़ोन दोनों से बना सकते है लेकिन बहुत से लोग स्मार्टफोन का ही जाएदा उपयोग करते है इसलिए आपको में आपको स्मार्टफोन वाला तरीका ही बताने वाला हु

Apne Name Ka 3D Live Wallpaper Banane Wala Apps Download Kare

जैसा की मैंने बताया कि इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स उपलब्ध है जिनसे लाइव वॉलपेपर बना सकते है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम नही करते और कुछ ही ऐसे अप्प्स है जो सही से काम करते है उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम my Name 3D Live wallpaper है ये एक कमाल का अप्प्स है, इसमें यूज़र्स को कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका यूज़ अपने नाम का फोटो बनाते टाइम कर सकते है इसमे फॉन्ट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे अपनी पसंद की फॉन्ट सेलेक्ट कर सकते है

इसके अलावा 3d इफ़ेक्ट की स्पीड को कम या जाएदा यानी modify करने का ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है, आप अपने नाम या नाम के अलावा कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है और वो 3d में दिखता है, इस एप्प को 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है और इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 1.4Mb का है

जिसे आप अपने किसी भी से डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है अगर आपके मोबाइल की रैम जाएदा नही है तो भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है क्योंकि इससे मोबाइल की जाएदा स्टोरेज नही यूज़ होगी जिससे उसमे हैंगिंग प्रॉब्लम भी नही होगा।

Mobile Se Apne Naam Ka 3D Live Wallpaper Kaise Banaye ?

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से एक अप्प डाउनलोड करनी है है जिसका नाम My Name Live Wallpaper इससे आप डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बटन पर क्लिक करके कर सकते है.
enter-your-name-and-ok
  • अब इस एप्प को ओपन करे यहाँ आपको अपना नाम डालने का ऑप्शन दिखेगा यहाँ My Name Here को हटाकर अपना नाम डाले और ok पर क्लिक करदे.
your-name-3d-wallpaper
  • नाउ फ्रेंड्स अब आप देखेंगे की आपके नाम का 3D Wallpaper दिखने लगेगा.
tap-on-setting-option
  • दोस्तों अगर आपको इसमे अपना नाम डालने का ऑप्शन नहीं नहीं शो कर रहा है तो तो आप इस एप्प को ओपन करने के बाद Setting आइकॉन पर क्लिक करे
tap-on-edit-text
  • सेटिंग में जाने के बाद Edit text क्लिक करदे
enter-your-name-and-ok
  • नाउ यहाँ आप My Name Here को हटाकर अपना नाम लिखे और ओके पर क्लिक करदे..
tap-on-setting-option
  • अब आपका नाम 3D में दिखने लगेगा अब आपको इसमें कुछ Changes करने है तो दुबारा सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करदे..
select-spped-and-font-types
  • यहाँ आपको Font Type, Transparent, Interactive Etc ऑप्शन दिखेंगे Speed वाले ऑप्शन से आप अपने नाम के वॉलपेपर की स्पीड को कम जाएदा कर सकते है स्पीड सेलेक्ट करने के बाद Font Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे..
select-font
  • यहाँ आपको बहुत सी फॉण्ट दिखेगी. जो भी फॉण्ट आपको अच्छी लगे उसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे.
now-you-see-your-3d-name-wallpaper
  • आप एक एक फॉण्ट सेलेक्ट करके देख सकते है की आपका नाम गोल्ड, स्टोन आदि किस फॉण्ट में जाएदा अच्छा लग रहा है.
tap-on-set-wallpaper
  • अब आपका नाम जिस भी फॉण्ट में अच्छा लग रहा हो और इसकोअपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते है तो यहाँ आपको निचे Set Wallpaper का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
now-your-3d-live-wallpaper-set-your-phone-home-screen
  • नाउ फ्रेंड्स आपके नाम का वॉलपेपर आपके फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट हो गया है

Important –

अपने नाम का 3d Live Wallpaper को मोबाइल में set करने से आपके डिवाइस का लुक तो अच्छा दिखता हिओ लेकिन इससे मोबाइल की बैटरी भी जाएदा यूज़ होती है, क्योकि के वॉलपेपर हमेसा Running में रहता है तो ये आपके डिवाइस की बैटरी का भी जाएदा यूज़ करता है इसलिए जिन मोबाइल जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है इसलिए अगर आप चाहते है कि आपके मोबाइल बैटरी भी जाएदा यूज़ न हो और 3D लाइव वॉलपेपर को भी यूज़ कर सके तो इसके लिए आप टाइम सेट कर सकते है जब आप आप अपने डिवाइस का यूज़ नही कर रहे है तो इसमे वॉलपेपर का भी यूज़ न करे और इसके विपरीत जब अपने डिवाइस को यूज़ कर रहे है तो इसे भी यूज़ कर सकते है

Conclusion –

Apne Naam Ka 3D Live Wallpaper Kaise Download Kare इसके बारे में पता चल गया होगा, अपना नाम से वीडियो भी बना सकते है और इसके लिए दूसरी अप्प को नही डाउनलोड नही करना होता है बल्कि इसी अप्प में ये वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है, अपने मोबाइल को सअट्रैक्टिव दिखाने के लिए लोग उसमे कई सारे थीम का यूज़ करते है फॉन्ट भी चेंज करते है और अप्प आइकॉन भी बदल देते है लेकिन ये एक अच्छा तरीका है जिससे आपके डिवाइस का अट्रैक्टिव लगने लगता है।

दोस्तों Apne Name Ka 3D Live Wallpaper Kaise Banaye Or Mobile Screen Par Set Kaise Kare ये अब आप जान ही गए होंगे ये एंड्राइड ट्रिक वाला पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगे तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे.

10 COMMENTS

    • thanks aapko ye phone se 3d live wallpaper banane ki information acchi lagi bhut acchi baat hai essi or bhi android and internet se related tricks ke liye humari site par visit karte rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here