कॉन्फ्रेंस कॉल का पता लगाना चाहते है तो आपको मोबाइल में कोई भी ऑप्शन नही दिखाई देता है, लेकिन इस आर्टिकल में Conference Call Number कैसे पता करे इसका तरीका बताऊंगा, हर कोई अपने फ़ोन का उपयोग Audio & Video Calling लिए करता है, लेकिन Mobile में यूज़र्स को ऐसे भी ऑप्शन मिल जाते है, कि आप एक ही समय मे 5 लोगो के साथ Voice Call पर बात कर सकते है, और ऑडियो ही नही बल्कि वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है,
ऐसे फीचर सोशल मैसेजिंग ऐप्प WhatsApp, Skype आदि में देखने को मिलते है, लेकिन यहाँ पर आपको Mobile में Conferencing Calling Option के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ, क्योकि कभी कभी कुछ लोगो को कोई कांफ्रेंस कॉल करता है तो उन्हें जानकारी नही होती है।
- Incoming Call Busy बता रहा है कैसे सही करे
- Line App से कॉल करने का तरीका
- Skype ID बनाने की जानकारी
- SMS Block कैसे करते है
Conference Call Number कैसे पता करे ( कांफ्रेंस कॉल बंद करे 2023 )
Contents
Conference Number उस पर्सन का नंबर होता है, जो आपको Call करने के बाद इस कॉल में किसी को जोड़ता है, और कॉन्फ़्रेंसिंग कालिंग को स्टार्ट करता है, इस नंबर को पता करने के लिये आप देख सकते है कि आपको किस नंबर से फ़ोन आया है।
बहुत बार आपने देखा होगा कि जब भी आपको कोई कॉल करता है तो आपको लगता है कि साधारण फ़ोन कॉल्स है, लेकिन जब आपको आपके फ्रेंड के अलावा किसी अन्य पर्सन की भी आवाज सुनाई देती है तब आपको पता चलता है कि यह Conference Call है, लेकिन अगर वो पर्सन Calling Mute कर लेता है,
तो वो आपको पता नही चलेगा कि आपकी बाते कोई और भी सुन रहा है, लेकिन आप बिना किसी की Voice सुने Conference Call Number का पता कर सकते है, और इसके लिए आपको Mobile Settings में किसी प्रकार का बदलाव नही करना होगा और न ही आपको डिवाइस में किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करना होगा।
Conference Call का Number है कैसे Check करे
- आपके मोबाइल नंबर पर आपका फ्रेंड या कोई कॉल करता है तो उसे एक्सेप्ट करने के बाद स्क्रीन देखनी है।
Note – अधिकतर लोग किसी का कॉल एक्सेप्ट करने के बाद बिना मोबाइल स्क्रीन को देखे ही बात करने लगते है, इसलिए उनको पता नही चलता है की उनको कांफ्रेंस कॉल्स प्राप्त हुई है।
- मोबाइल स्क्रीन पर अगर आपको Contact Name या Number दिखाई देता है तो यह साधारण कॉल्स होती है और यहां पर Conference Call लिखा दिखता है, तो इसका मतलब की जिस पर्सन ने आपको फोन किया है, वो पहले से दूसरे Calls पर कनेक्ट है।
- इस तरह से जिसने आपको कॉल की उसी का नंबर ही Conference Call Number होता है।
Conference Call कैसे बंद करे
एंड्राइड फोन में कांफ्रेंस कॉल को Disable करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है,यानि कि जिस तरह एंड्राइड में ब्लॉक वाला ऑप्शन मिलता है, और Outgoing और Incoming Calls Disable करने के लिए ऑप्शन मिलते है, उस तरह ही Conference Call Number Disable करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही राहता है, लेकिन इसे आप बंद कर सकते है।
- आपके मोबाइल पर जब Conference Call चालू होता है, और इसे बंद करना चाहते है तो आपको Red Icon पर क्लिक करना होता है और फिर यह बंद हो जाती है।
Messaging App में Conference Call कैसे Disable करे
मैसेजिंग ऐप्प में ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है, यानी कि आप WhatsApp, Skype, Instagram आदि से ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है, लेकिन अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते है तो इसके लिए इन मैसेंजर में कोई भी पर्टिकुलर ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन सारे कॉल्स को बंद करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने सोशल मीडिया Account पर Conference कॉल के साथ ही सभी कॉल्स को बंद कर सकते है।
- व्हाट्सएप्प पर सेटिंग्स को ओपन करने के बाद Privacy पर क्लिक करे।
- और यहाँ पर Calls पर क्लिक करने के बाद Silence Unknown Caller ऑप्शन को इनेबल करे।
- इससे व्हाट्सएप्प की सारी कॉल म्यूट हो जाएगी, और आपको कोई इस सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म पर वौइस् और वीडियो कॉल करेगा तो वो आपको नोटिफिकेशन में नही दिखाई देगी, इस तरीके से आप बिना किसी दुसरी ऐप्प का यूज़ किये भी Conference Call भी बंद कर सकते है।
Instagram में भी Conference Call को बंद कर सकते है, इस मैसेंजर में जब आप किसी पर्सन को फॉलो करते है तो वो पर्सन आपको इस मैसेंजर पर Message भेजने के साथ ही Video Chat भी कर सकता है और इसके लिए उसके पास आपका Number होना भी जरूरी नही है।
- अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम मैसेंगर को ओपन करे।
- और इसमे Settings & Privacy वाले ऑप्शन में जाए।
- यहां पर Notifications में Messages and Calls वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- अभी Video Chat वाले ऑप्शन में Off को सिलेक्ट करे।
- फिर आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि आप नोटिफिकेशन को म्यूट करना चाहते है, आपको Turn off करना है।
इस तरह से सभी Conference Number Call बंद कर सकते है
FAQs –
क्या Android Mobile में Conference Call को बंद कर सकते है ?
कांफ्रेंस कॉल को मैनेज करने वाला कोई भी फीचर एंड्राइड स्मार्टफोन में नही मिलता है, लेकिन आप मोबाइल में कॉल बैरिंग सेटिंग्स में All Incoming वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है और इससे आपके मोबाइल पर सभी Calls भी बंद हो जाएगी, और कोई भी आपके मोबाइल पर फोन करेगा, तो वो कनेक्ट नही होगा, इस ऑप्शन को सेटिंग से डिसेबल। ही कर सकते है।
Conference Call Number कैसे Check करे ?
जब आपको कोई फ़ोन करने के बाद होल्ड करता है, तो वो इस समय में Conference Call कर सकता है, क्योकि आप जब कोई दुसरी कॉल करते है और जब तक वो कनेक्ट नही होती है तब तक पहली कॉल होल्ड हो जाती है, तो इस तरीके से भी आप इस कांफ्रेंस नंबर के बारे में जान सकते है।
- Call Setting करने की पूरी जानकारी
- SIM का PUK Code कैसे Check करे
- Conference Call कैसे करते है
- Phone Unreachable करे
Conference Call Number क्या है और कैसे Check करे इस जानकारी को सोशल मैसेजिंग साइट पर भी साझा कर सकते है, यह एंड्राइड कैटेगरी से संबंधित पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रही और ऐसी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारी साइट पर विजिट करते रहे।