Computer / PC में Software Install कैसे करते है ? तरीका हिंदी में

0
computer me software install kaise kare puri jankari hindi me

Hii Guys, कंप्यूटर में software install कैसे करे या laptop में software कैसे install करते है ये आज हम इस article में जानेंगे। computer में सभी काम software से ही होता है यानी जैसे आपको अगर computer में song चलाने है या video देखना है या photo editing करने ही तो इन सभी कामो के लिए हमे software की ही जरूरत पड़ती है। तो अब आप जान ही गए होंगे कि ये कितना important होता है। और इस article में हूं मैं आपको pc software को install करने का तरीका ही बताने वाला हु।

Computer Software क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

जैसा की दोस्तो मैंने आपको बताया कि कंप्यूटर मे सभी काम software से ही होता है। और इसके बिना computer में कुछ भी नही कर सकते है। ये computer programs ka collection होता है जो बहुत सी programming languages जैसे  Java, C++, PHP, Python आदि से मिलकर बना होता है। ये कंप्यूटर को निर्देश देता है कि क्या और कैसे करना है।

आप जानते ही होंगे कि computer software और hardware से मिलकर बना होता है। और बिना programs के pc काम ही नही कर सकता है। pc पर सभी प्रकार के कार्य करने के लिए हमे software programs का इस्तेमाल करना होता है जैसे कि अगर हमें photo editing करनी है तो pc में photoshop program होना जरूरी है और ऐसे ही अगर हमे drawing करने है तो उसके लिए paint application की जरूरत पढ़ती है।

 कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे पूरी जानकारी हिंदी में

अब अगर आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने laptop या computer में install करना है तो इसके लिए आपके पास उसकी cd / DVD होना जरूरी है और internet से भी software को download कर सकते है। अब बहुत से लोग जो new होते है यानी new user जो पहली बार PC में software install कर रहे होते है

उन्हें नही पता होता है कि ये कैसे करना है इसलिए उन्हें थोड़ी problem होती है वैसे तो सभी  इसका तरीका एक जैसा ही होता है। और आप easily अपने pc में install कर सकते है। और इसी के बारे में आपको step by step बताऊंगा।

Windows Computer में Software Install कैसे करते है ? तरीका हिंदी में

  • सबसे पहले अपने computer में उस software की cd/DVD लगाए है जो install करना है। ( अगर आपके पास इसकी cd या dvd नही है तो आप internet से भी इसे डाउनलोड कर सकते है)

tap-on-software

  • अब उस cd/dvd  Drive की drive को open करे फिर यहां पर आपको उस software का .exe file दिखेगा और अगर आपने इसको internet से डाउनलोड किया है तो वो डाउनलोड वाले folder में दिखेगा। अब उसपर left click double बार करे।

tap-on-yes

  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप इस program को computer में changes करने की अनुमति देना चाहते है फिर yes पर क्लिक करदे।

select-i-accept-option-and-next

  • अब आपको उस program का licence agreement दिखेगा यहां पर उसकी पूरी terms होगी इनको read करने के बाद i accept the terms वाले option को select करे और फिर next पर क्लिक करदे।

computer-me-software-install-karne-ka-tarika

  • Now अगर आपको ये option दिखता है कि आपको driver को install करना है या पूरा program तो इसमे से आप install driver और program वाला option ही select करे जैसा कि ऊपर screenshot में दिख रहा है।
  • अब आपके सामने एक और डायलॉग बॉक्स open होगा जिसमें program का नाम और welcome message होगा इसके नीचे next पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे folder select करने के लिए पूछा जाएगा सभी programs जैसा कि आप जानते ही होंगे कि c drive में रहते है इसलिए इसमें आपको कोई भी changes नही करने है और next पर क्लिक करदे।

tap-on-install-option

  • अब आपका program install होने के लिए ready है यहां पर नीचे install वाले option पर क्लिक करदे।

now-your-software-installing-process-start

  • फिर आपका program install होना start हो जाएगा

tap-on-finish-option

Congrats अब आपके pc में successfully software install हो जाएगा finish वाले option पर क्लिक करदे।

Dosto Computer में Software Install करने का तरीका, How to Install Software In Computer In Hindi वाली ये जानकारी आपके लिए अगर useful रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी share करे और ऐसी और भी computer tricks से related post read करने के लिए हमारी site पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here