विंडोज कंप्यूटर में कभी कभी टाइम और डेट गलत दिखाने लगता है, और बहुत से लोगो को इसे सही करने में बहुtiत समय लग जाता है, लेकिन आप कुछ ही मिनट में Windows PC का Time बदल सकते है, Computer Date & Time कैसे Change करे इसका ही तरीका बताऊंगा, Computer को जब आप फॉरमेट करते है या नया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते है तो इससे आपके कंप्यूटर का डेट गलत बताने लगता है
और बहुत से लोग PC पर ही Date देखते है, इसलिए यहां पर आपको Windows 10 और Windows 11 में Time Set करने का सबसे सरल तरीका बताऊंगा, यह सारे ऑप्शन पहले आपको टास्कबार में दिखते थे और Windows 7 में आप Taskbar से ही कंप्यूटर डेट और टाइम बदल सकते थे, लेकिन अभी Windows 11 में आपको PC Settings में सभी ऑप्शन दिखते है।
- Laptop Reset करने का तरीका जाने
- Computer Refresh कैसे करते है
- Windows 10 में Auto Update Off करे
- Desktop Icon Size कैसे बदले
Computer Date & Time कैसे Change करे
Contents
कंप्यूटर में डेट और टाइम को बदलने के लिए Pc Settings को ओपन करने के बाद Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां से आप समय और दिनांक को बदल पायेंगे।
आप कितनी भी बार Computer Date & Time Change कर सकते है, अगर आप सोचते है कि यह इतना जरूरी नही है तो मैं बताना चाहूंगा कि अगर आप आपकी Computer डेट गलत दिखाई देती है,
तो इससे आपके PC में बहुत से सॉफ्टवेयर काम नही करते है, कंप्यूटर में इंटरनेट Connect होने के बाद भी Date गलत होने पर Chrome Browser में इंटरनेट नही चलता है, और दूसरे ब्राउज़र में भी Net नही चलता है, इसलिए आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप में सही समय और दिनांक रखना बहुत जरूरी है।
Windows 10 Computer में Date Change कैसे करे
- अपने Laptop को ऑन करे।
- Computer Taskbar में आपको Time दिखाई देगा, इसपर Right क्लिक करने के बाद Adjust Date पर क्लिक करना है।
- और फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, इसमे Automatically वाला ऑप्शन इनेबल होगा, यानी कि आपके कंप्यूटर का Date Automatically Set है, और इसे आप नही बदल सकते है, तो इसे मैन्युअली सेट करने के लिए पहले इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा, तभी आप डेट और टाइम को बदल पाओगे।
- यहाँ पर Set Time Automatically वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disable करना है।
- अभी Set The Date & Time Manually वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे आपको Change पर क्लिक करना है।
- फिर डेट को एडिट करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा, यहां डेट में आपको सबसे पहले आपको डेट सेलेक्ट करना है, इसके बाद Month सिलेक्ट करना है और फिर Year को सिलेक्ट करना है, जब आपकी Computer Date सही सिलेक्ट हो जाएगी, तब Change पर क्लिक करना है।
Computer / Laptop का Time कैसे Change करे
- कंप्यूटर में Time set करने के लिए Pc में Windows Icon पर क्लिक करने के बाद में Settings पर क्लिक करना है।
- और फिर Time & Language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Computer Date & Time Select करने वाले विकल्प दिखने लगेंगे, Set Automatically Option को Disable करने Set Time & Date Manually के नीचे Change बटन पर क्लिक करे।
- अभी आपको सही समय को सिलेक्ट करना है।
Hour – यहाँ पर आपको सबसे पहले Hour ( घंटे ) सिलेक्ट करना है, अगर आपने Format में 12 Hours Clock को सिलेक्ट किया है तो यहाँ पर आपको AM और PM में Time सिलेक्ट करना होगा, और आपने Format में 24 Hours Clock set किया हुआ है तो आप ऐसे ही यहाँ पर Hours को सिलेक्ट कर सकते है।
Minutes – Hour को सिलेक्ट करने के बाद में Minute को सिलेक्ट करना है, इसपर क्लिक करके आप सही समय के हिसाब से मिनट सिलेक्ट कर सकते है, और फिर Change करदे।
जब Computer Date & Time Select करले इसके बाद आपको Set Time Automatically वाले ऑप्शन को फिरसे On करना है, क्योकी इस ऑप्शन से आपका कंप्यूटर समय बिल्कुल सही दिखाई देगा, अगर आप इस ऑप्शन को इनेबल नही करेंगे तो Pc Shutdown करने या Restart करने पर Date पहले वाला ही दिखायेगा और इसे आपको मैन्युअली बदलना होगा, इसलिए इस विकल्प को इनेबल करे।
- और अपने Pc को Restart करे।
Note – यह तरीका Windows 10 और 11 सभी मे काम करता है, और आप कुछ ही मिनट में अपने Desktop या Laptop पर Date Update कर सकते है, और कंप्यूटर में समय और दिनांक को बदलना मोबाइल से भी जायेदा सरल है।
Desktop Computer में Time Zone कैसे बदले
टाइम जोन सही से सिलेक्ट न करने के कारण आपका Computer Date & Time सही नही दिखाता है, और अधिकतर लोग इस ऑप्शन के बारे में ही नही जानते है, लेकिन Zone भी आसानी से सिलेक्ट कर सकते है।
- अपने Pc में Language Settings को ओपन करने के बाद Set Time Zone Automatically वाले ऑप्शन को Off करना है
- इसके बाद यहां पर टाइम जोन पर क्लिक करना है, अगर आप India से है तो आपको इसमे Chennai , Kolkata, Mumbai, New Delhi को सिलेक्ट करना है।
FAQs –
क्या Windows Computer में Date & Time को बदल सकते है ?
हां, सभी Windows Computer में डेट और टाइम को बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिस तरह से आपको Mobile Settings में Date Change वाला विकल्प मिलता है उसी तरह ही यह विकल्प कंप्यूटर में भी मिल जाता है।
Windows Pc में Time Format कैसे Change करे ?
विंडोज की Settings में जाने के बाद यहाँ पर Related Settings में Date Time & Regional Formatting पर क्लिक करना है, और फिर Change data formats पर क्लिक करे, Short और Long Time में Am और PM वाला Format सिलेक्ट कर सकते है, इससे PC पर 12 Hour Clock दिखने लगेगा।
- Computer Username Change कैसे करे तरीका
- Computer में Painting करे पूरी जानकारी
- Pen Drive को Computer RAM कैसे बनाते है
- Desktop Shortcut बनाने का तरीका
Computer में Date & Time कैसे Change करे इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।