Charging Animation में अपना Photo कैसे लगाए 2024

0
charging animation par photo kaise lagaye

मोबाइल को चार्जर से कनेक्ट करने पर आपको एक एनीमेशन दिखता है, इस एनीमेशन में अगर अपनी इमेज को सेट करना चाहते है तो Charging Animation में अपना Photo कैसे लगाए इसी के बारे में जानेंगे, सभी मोबाइल के अलग अलग फीचर होते है, कुछ फोन को जब आप चार्जर से कनेक्ट करते है तो उसपर एक अलग तरह पिक्चर दिखाई देता है, ऐसा कुछ सेकंड के लिए होता है,

बहुत से लोग अपने Keyboard, Wallpaper में अपना Photo Set करते है, Dialer में भी इमेज को लगाते है, और लॉक स्क्रीन पर भी पिक्चर को सेट करते है, इसी तरह ही भी आप चार्जिंग एनीमेशन की जगह पर अपनी Photo को दिखाना चाहते है और जो Attractive लगे तो इसके लिए आपको Best तरीके के बारे में बताऊंगा।

Charging Animation पर अपना Photo कैसे लगाए 2 तरीके

Contents

चार्जिंग एनीमेशन पर फोटो लगाने के लिए Charging Animation Show App का उपयोग करना होता है, इसमें एनीमेशन इफेक्ट्स को चार्जिंग स्क्रीन पर दिखा सकते है।

Charging Animation Show App से Battery Percentage भी देख सकते है, जिससे की आपकी मोबाइल की बैटरी कितनी परसेंट है यह बताता है, यह वॉलपेपर लॉक स्क्रीन पर दिखता है, अधिकतर लोग अपने फोने में किसी न किसी ऐप्प का यूज़ करके डिवाइस के लुक में बदलाव करते रहते है, और Live वॉलपेपर का उपयोग भी अपने मोबाइल को अच्छा लुक देने के लिए करते है, इस ऐप्प का उपयोग करके जब आप Battery Animation को Set करते है Phone की स्क्रीन अच्छी दिखाई देती है।

मोबाइल सेटिंग में यूज़र्स को Charging Screen में कोई भी बदलाव करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, और न इसमे Battery Percentage आइकॉन को बदलने के लिए कोई फीचर मिलता है, इसलिए यहाँ पर आपको 2 ऐसे चार्जिंग एनीमेशन ऐप्प के बारे में बताने वाला हु, जिनमे आपको अलग अलग एनीमेशन मिल जाते है।

charging animation me photo apply kare

1. Charging Animation में Photo कैसे लगाए 1 मिनट में

  • अपने किसी भी फोन में Charging Animation Show App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • इसके बाद ऐप्प को ओपन करे, इसमे परमिशन के लिए ऑप्शन दिखेगा, Next पर क्लिक करना है,
  • फिर Start पर क्लिक करना है, इसके बाद Battery Optimization को Enable करदे और दुबारा से Next पर क्लिक करदे।
  • Set Animation वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, बहुत सारे एनीमेशन दिखने लगेंगे, जिनको चार्जिंग स्क्रीन पर लगा सकते है, लेकिन अगर इस Charging Animation में अपना Photo लगाना चाहते है तो आपको Video Icon पर क्लिक करना होगा।
  • अभी आपको अपने Phone Gallery के सारे Video और Photos दिखने लगेंगे, जिस भी फ़ोटो या वीडियो को एनीमेशन में सेट करना चाहते है, उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करदे।
  • अपने डिवाइस को चार्जर से कनेक्ट करने पर आपको अपना फोटो वाला एनीमेशन दिखने लगेगा।

अगर Charging Animation को बदलना चाहते है और अपनी दूसरी फोटो या वीडियो को इसमे सेट करना चाहते है तो इसके लिये इस ऐप्प दुबारा से Set पर क्लिक करने के बाद में वीडियो वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और अपने किसी भी दूसरे वीडियो को सिलेक्ट करना है, इस एनीमेशन वॉलपेपर को हटाने के लिए आप ऐप्प की परमिशन को डिसेबल कर सकते है और ऐप्प को डिलीट करने से भी वॉलपेपर रिमूव हो जाता है।

Charging Animation App के फ़ीचर्स

  1. इस ऐप्प में अलार्म सेट करने वाला फीचर मिल जाता है, जिससे कि आप मोबाइल बैटरी के लिए Reminder Set कर सकते है, आपके मोबाइल बैटरी को कितने परसेंट चार्ज करना चाहते है, उतने परसेंट पर रिमाइंडर सेट कर सकते है, और जब फ़ोन बैटरी उतनी चार्ज होती है, तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होता है।
  2. इस ऐप्प से चार्जिंग एनीमेशन पर फोटो के साथ अपना कोई भी वीडियो भी लगा सकते है, और इसके बाद फोन को केबल से कनेक्ट करने पर वीडियो दिखने लगता है।

2. Pika Charging Show से चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो लगाए

चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो लगाने वाले बहुत सारे ऐप्प है जिनमेसे कुछ ही ऐप्प सही तरीके से काम करते है, और इनमे मिलने वाले फ़ीचर्स भी यूज़र्स को अच्छे लगते है, उस ऐप्प में बहुत सारे Wallpaper भी मिल जाते है, और अपनी पसंद के लाइव वॉलपेपर को स्क्रीन पर सेट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में Pika Charging App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे और ओपन करे।
  • इसके बाद आपको इस ऐप्प में Privacy Policy Reminder वाला ऑप्शन दिखेगा, इसको पढ़ने के बाद Agree & Continue कर सकते है।
  • अभी आपको Feature, Wallpaper, Widget आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Charging Animation पर क्लिक करे।
  • इसमे प्लस आइकॉन पर क्लिक करके अपनी किसी भी फ़ोटो को गैलरी से चुने और सेट करे।

FAQs –

क्या मोबाइल में Battery Percentage दिखा सकते है ?

फ़ोन में बैटरी परसेंटेज नही दिखती जिससे पता ही नही चलता है कि मोबाइल कितना चार्ज हुआ है, इसके लिए फ़ोन की सेटिंग मे स्टेटस बार से बैटरी परसेंटेज आइकॉन को इनेबल करके इसका स्टेटस दिखा सकते है।

क्या Charging Screen पर Photo लगा सकते है ?

हां, इसके लिए Charging Animation App का उपयोग करना होता है, क्योंकि मोबाइल में सिर्फ वॉलपेपर और लॉक स्क्रीन पर वॉलपेपर को सेट करने वाला ऑप्शन मिलता है।

चार्जिंग एनीमेशन थीम कैसे बदले ?

कुछ चार्जिंग ऐप्प में थीम वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और Cartoon, Flower आदि कोई भी Theme बैटरी एनीमेशन पर सेट कर सकते है।

क्या Charging Animation को हटा सकते है ?

हां, चार्जिंग एनीमेशन को हटा सकते है, जिस तरह से आपने वॉलपेपर या थीम को सेट किया उसी तरह ही उसे रिमूव भी कर सकते है, कुछ ऐप्प में एनीमेशन हटाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और कुछ ऐप्प में ऑप्शन नही होता है तो इसके लिए आप मोबाइल सेटिंग्स में Apps पर क्लिक करने के बॉस सर्च में Charging animation App का नाम लिखकर सर्च कर सकते है और फिर इसमे Storage Uses पर क्लिक करके Clear Data कर सकते है, इससे आपके फोन से इस ऐप्प का वॉलपेपर या थीम डिलीट हो जाएगा।

Charging Animation में Photo कैसे लगाए, इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here