मोबाइल से Cartoon Movie कैसे बनाये ? कार्टून वीडियो बनाने का अप्प्स 2020

0
mobile se cartoon movie kaise banaye in hindi

Mobile se cartoon movie kaise banaye, बच्चे और बड़े लगभग सभी लोगो को cartoo movie अच्छी लगती है लेकिन क्या आप जानते है कि आप खुद भी अपनी एक कार्टून फ़िल्म बना सकते है, आप मेसे बहुत से लोग अभी सोच रहे होंगे ये कैसे संभव हौ और कार्टून यानी एनीमेशन बनाने के लिये बहुत से सॉफ्टवेयर का यूज़ होता है,

लेकिन अगर आप ऐसा सोचते है तो ये पूरी तरह सही नही है,animated video बनाना जाएदा कठिन नही होता है, और आप अपने खुद के कार्टून वीडियो बना सकते है जिनसे पैसे भी कमा सकते है,यूट्यूब पर आपको बहुत से एनिमेटेड वीडियो देखने को मिलते है इसी तरह आप भी इन वीडियो की तरह अपनी cartoon movie बना सकते है

छोटा भीम, मोटू पतलू, डोरेमोन, टॉम एंड जेरी आदि से बहुत से कार्टून प्रोग्राम और cartoon movie जिन्हें बच्चे ही नही बल्कि बड़े लोग भी पसंद करते है, वैसे बच्चो के सबसे लोकप्रिय कार्टून मोटू पतलू, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम आदि है

जिन्हें लगभग सभी बच्चे पसंद करते है लेकिन अगर आप इस तरह के animation video बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत से सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होगा क्योकि इनमे बहुत से एनीमेशन इफ़ेक्ट रहते है और बहुत से करैक्टर रहते है जिसके लिए आपको कार्टून करैक्टर को बनाना आना चाहिए

और उन सभी करैक्टर के लिए वोइसे के लिए आपको अलग अलग तरह की आवाज रिकॉर्ड करनी होती है। यानि सभी करैक्टर की अलग वोइसे होनी चाहिए तभी आपकी cartoon movie अच्छी बनेगी, लेकिन अगर आप सिंपल सी cartoon movie बनाना चाहते है जिसमे आपको जाएदा एनीमेशन भी नही जोड़ने है तो आसानी से अपने मोबाइल से ही एनीमेशन वीडियो बना सकते है।

Mobile Se Cartoon Movie Banane Ka Apps Download Karna Hai

Contents

मोबाइल से कार्टून वीडियो बनाने के लिए बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प ले बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

जिससे आप बहुत ही आसानी से cartoon movie बना पाएंगे और इसके लिये आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नही देना होगा, इस एप्प का नाम toontastic 3d है जिससे आप animated character बना सकते है और उनको मूव भी करा सकते है

और इसमें आप बहुत सी तरह के करैक्टर जैसे pirates, robot आदि बना सकते है, इसमे साउंड ऐड करने का ऑप्शन भी मिल जाता है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो toontastic 3d अप्प में मिलते है और ये अप्प गूगल का है इसलिए ये पूरी तरह से सिक्योर अप्प है,

ये अप्प बच्चो के लिए बनाया गया है लेकिन कोई भी इस एप्प का यूज़ कर सकता है अगर आपको art & एनीमेशन पसंद है तो इस एप्प से आप 3d animation में cartoon movie बनाने के लिए बहुत से फीचर मिलते है।

Mobile Se Cartoon Movie Kaise Banaye ? Step by Step Jane

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से toontastic 3d नाम का अप्प डाउनलोड करे इसे 1 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है इसे आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
toontastic app se cartoon movie kaise banaye
  • Toontastic 3d अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on short story option
  • फिर यहां पर आपको short story, classic story, science report आदि ऑप्शन दिखेगे अगर आप beginner है तो शार्ट स्टोरी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे क्योकी इसमें 3 पार्ट होते है जबकि classic और science report में 5 पार्ट होते है।
tap on beginning
  • शार्ट स्टोरी पर क्लिक करने के बाद यहां पर beginning, middle,end ये 3 ऑप्शन शो होंगे अगर आप 1 से जाएदा beginning , middle या end जोड़ना चाहते है तो ये + वाली आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है और फिर beginning वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।
make cartoon movie and animation videos
  • फिर आपको यहां पर एक सेटिंग चुनने के लिए कहा जायेगा ये बैकग्राउंड रहता है यहां पर आपको खुद की सेटिंग बनाने यानि बैकग्राउंड बनाने के लिये भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपना 3d बैकग्राउंड बना सकते है जिसके लिए draw and own वाले ऑप्शन पर क्लीक करे लेकिन अगर आप अपना बैकग्राउंड नही ड्रा करना चाहते और इस एप्प में दिए ही किसी बैकग्राउंड को इस्तेमाल करना चाहते है तो जिस भी बैकग्राउंड को यूज़ करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
  • फिर आपको यहां पर add character वाला ऑप्शन दिखेगा जिससे cartoon movie में character को जोड़सकते है यहां पर आपको बहुत से characters दिखेगे जो भी characters आपको अच्छे लगे उन्हें ऐड कर सकते है, आप अगर खुदका cartoon character बनाना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है इसके लिए draw your own पर क्लिक करके अपना 3d animation character बना सकते है इसमें आप 1 से जाएदा character भी जोड़ सकते है, जिन भी characters को जोड़ना चाहते है उनपर क्लिक करके सेलेक्ट करले। और राइट वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपका 3d cartoon बैकग्राउंड में दिखने लगेगा अभी आप स्टार्ट पर क्लिक करके अपनी कार्टून मूवी रिकॉर्ड कर सकते है
cartoon animation movie video-kaise banaye
  • यहां पर एक ध्यान देने वाली है आपको करैक्टर को मूव करना है तो उसपर क्लिक करके ऐसा कर सकते है और बैकग्राउंड में भी ऑब्जेक्ट है उनपर क्लिक करने पर नई इफ़ेक्ट दिखते है
animation cartoon movie video banane ka tarika
  • इस तरह आप जब इन करैक्टर और बैकग्राउंड का सही से यूज़ करके स्टोरी क्रिएट कर लेंगे तो आपको कुछ और ऑप्शन भी दिखेगे जिन्हें भी आप cartoon movie में add कर सकते है और फिर इस को अपने मोबाइल में सेव करने के लिए राइट पर क्लिक करदे।

अभी आपकी cartoon movie बनकर आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी।

Computer / Laptop Se Cartoon Video Kaise Banaye ?

जैसा कि मैंने बताया कि कंप्यूटर और लैपटॉप से cartoon movie बनाने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन आप उन सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में भी बताने वाला हु, कुछ animation software ऐसे है जिनका यूज़ करने के लिये उन्हें buy करना होता है या कुछ चार्ज देना होता है

लेकिन यहां पर में आपको free animation video maker software के बारे में बता रहा हु जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और न ही उस सॉफ्टवेयर को buy करना होगा।

1.Moovly

Moovly का इस्तेमाल करके फ्री में एनीमेशन वीडियो बना सकते है, इसमे अपको बहुत से टेम्पलेट मिल जाते है और cartoon movie बनाने के लिए bussiness, education, personal आदि कैटगिरी भी मिलती है जिनमेसे आप कोई भी कैटेगरी चुन सकते है। इसमें भी आपको कुछ प्लान जैसे pro, max, enterprise आदि है लेकिन इसपर फ्री में अकाउंट बना सकते है और इसे फ्री में यूज़ भी कर सकते है।

2.Powtoon

Powtoon भी cartoon animation video बनाने के लिए बेस्ट टूल है इसमें आपको फ्री ट्रायल मिलता है, इसकी खास बात ये है कि powtoon से आप cartoon movie बनाने के साथ मे बिज़नेस प्रेजेंटेशन स्लाइडशो वीडियो भी बना सकते है यानि कि अगर आपको कोई स्लाइडशो एनिमेटेड वीडियो बनाना है तो इससे बना सकते है, ये स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए ही वीडियो बनाने के फीचर प्रदान करता है इसलिये अगर आपको पढ़ाई से सम्बंधित कोई वीडियो बनाना है तो भी इसका यूज़ कर सकते है।

Jio Phone Me Cartoon Movie /Video Kaise Banaye ?

अगर आप जिओ फ़ोन यूज़र्स है और जिओ फ़ोन से कार्टून वीडियो बनाना चाहते है तो सही जगह पर है, बहुत से लोग जिओ फ़ोन का यूज़ करते है क्योकि ये फीचर फ़ोन होने के साथ मे 4G फ़ोन भी है जिसमे आपको बहुत सारे फीचर मिलते है, और इससे कई तरह के काम कर सकते है।

  • अपने जिओ फ़ोन की सेटिंग में जाकर data on करे, फिर मोबाइल डाटा को ऑन करने के बाद अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे।
  • मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करने के बाद एक साइट पर जाना होगा जिसपर यहां से जा सकते है।
  • इस साइट पर जाने के बाद यहां पर आपको create video पर ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको video की केटेगरी सेकेक्ट करने के लिए कहा जायेगा जिसमे आप अपनी पसंद की कोई भी कैटगिरी को चुन सकते है

फिर आपको cartoon movie बनाने के लिए टेम्पलेट और टूल दिखेगे जिन्हें आप वीडियो में यूज़ कर सकते है। इसमें आपको अकॉउंट भी बनाना होगा आप अपनी ईमेल आईडी से इसमें रजिस्टर कर सकते है। और इस वेबसाइट में दिए गए टूल से cartoon movie video बना सकते है। ये एक अच्छा एयर सरल तरीका है जिससे आप अपने जिओ फ़ोन से भी एनीमेशन वीडियो बना पाएंगे।

Conclusion –

Cartoon movie banane ka tarika आपको पता चल गया होगा, आपने बहुत से यूट्यूब चैंनल पर एनिमेटेड वीडियो देखें होंगे और उनमें जाएदा एनीमेशन भी नही होते है फिर भी वो वीडियो लोकप्रिये होते है उसी तरह आप भी अपना animation cartoon video बना सकते है और उसे कही पर भी शेयर कर सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज भी नही देना होता है

दोस्तो Cartoon Banane Ka Apps 2020, मोबाइल से Cartoon movie Video कैसे बनाते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट ओआ विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here