Gaana App से Caller Tune कैसे Set करे ? गाना एप्प से कॉलर ट्यून सेट करे

0
gaana app se caller tune kaise set kare

अपने मोबाइल सिम में Caller Tune को एक्टिवेट करने के लिए Gaana App का यूज़ कर सकते है, वैसे तो Jio Sim में यूज़र्स को Jiosaavn App मिल जाता है जिससे कि आप अपने सिम में Caller Tune को Set कर सकते है, लेकिन यहां पर आपको gaana App के बारे में बताने वाला हु,

क्योकि कई सारे लोग गाने सुनने के लिए इसी एप्प का उपयोग करते है और इसमे आपको Hindi, Punjabi, Tamil, Telugu आदि सभी तरह के Song मिल जाते है, इस एप्प में आप पुराने गाने भी सुन सकते है, Gaana App एक Song & Podcasts App है इसके बारे में सभी जानते ही है

लेकिन क्या आप जानते है कि आप Gaana App से Caller Tune भी Set कर सकते है, इसमे यूज़र्स को अपने सिम में कॉलर ट्यून लगाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप अपने jio Number पर कोई भी कॉलर ट्यून Set कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप अपने पसंद के गाने की ट्यून को मोबाइल कॉल पर सेट कर सकते है।

Jio Sim में Caller Tune कैसे लगाए ?

Contents

जिओ सिम में आप Free Caller Tune Activate कर सकते है और इसके लिए My Jio App या jioSaavn App का यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर आप अपने पसंद के गाने की कॉलर ट्यून को Set करना चाहते है तो Gaana App के द्वारा ऐसा कर सकते है, क्योकि इस एप्प में आपको लगभग सभी तरह के गाने मिल जाते है और कई सारे Podcast भी मिलते है, यहां पर आप New Releases Song को भी देख सकते है और सुन सकते है, और जो भी Song आपको अच्छा लगता है उसे अपने फ़ोन की Caller Tune में set कर सकते है, इसके लिये कोई चार्ज नही देना होता है, बल्कि फ्री में ही कॉलर ट्यून लगा सकते है, आपके मोबाइल कर जब कोई कॉल करता है तो उसे जो ट्यून सुनाई देती हैवही Caller Tune होता है

इसके विपरीत जब आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आता है तो आपका मोबाइल पर जो Ring बजती है उसे Ringtone कहते है, यह दोनों अलग अलग है, क्योकि रिंगटोन में आप जिस भी Song को सेलेक्ट करना चाहते है तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर Sound वाले ऑप्शन में Song को सिलेक्ट कर सकते है, यह Song आपके मोबाइल पर सेट होता है न कि सिम कार्ड में होता है, जबकि Caller Tune सिम कार्ड में सेट होती है और Airtel, Idea, Vodafone में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए चार्ज देना होता है, जबकि jio Sim मे इसके लिए चार्ज नही देना होता है।

Gaana App Se Caller Tune कैसे Set करे ( Set Caller Tune In Jio Sim )

गाना एक Music Streaming & Podacst App है जिंसमे आपको Trending Music, Millions Song, High Quality Hd Music Streaming जैसे कई सारे फीचर मिल जाते है, इसमे आप अपनी भाषा हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मराठी आदि भाषाओं में गाने सुन सकते है और जैसा कि मैने बताया कि Gaana App में Set As a Caller Tune वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पसंद के किसी भी गाने को कॉलर ट्यून बना सकते है, यहा पर आपको एक बात ध्यान देना होगा कि कुछ गाने में आपको Set As A Caller Tune वाला ऑप्शन नही Show करता है,

लेकिन जो Gaana App में जो Trending Song है उनमें आपको यह ऑप्शन दिखने को मिल जाता है और इसके लिये आपको गाना एप्प में अकाउंट बनाना होता है इसमे आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते या फिर फेसबुक और गूगल अकाउंट से गाना एप्प में लॉगिन कर सकते है, Gaana App में Account बनाने के लिये किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, और इस एप्प को आप 16 भाषाओं में उपयोग कर सकते है यानी कि आप Song language में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी आदि किसी भी Language की Select कर सकते है।

Jio Sim में Caller Tune कैसे Set करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gaana App को डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Gaana App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको इसमे Songs दिखने लगेगे, आपको Setting Icon पर क्लिक कर देना है।
gaana app se caller tune set karne ka tarika
  • इसके बाद आपको Login To Gaana वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे,
create gaana app account

  • इसके बाद आपसे Mobile Number से रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आपको Facebook, Google, Email आदि ऑप्शन दिखेगे, आपको Enter Your Number में अपना Jio Sim का number एंटर करना है और Login with Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आपके नंबर पर एक Otp code आएगा, उस कोड को एंटर करे, इसके बाद आपका Gaanaa App में सफलतापूर्वक Account बन जायेगा।
  • यहां पर आपको कई सारे Songs दिखेगे जिनमेसे जिस भी सांग को अपनी Caller Tune बनाना चाहते है उस Song पर क्लिक करे।
jio sim me caller tune kaise set kare
  • इसके बाद Song Play हो जाएगा, और कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको Share, Like, Dislike आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Set As a Caller Tune वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में Text Message ओपन ही जायेगा, यहां पर आपको Song का नाम दिखेगा, आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • अभी आपने Jio Sim में Caller Tune Set करने के Sms भेज दिया है, इसके बाद आपको भी मैसेज मिलेगा, जिसमें बताए Instructions को Follow करके आपके सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा।

निष्कर्ष –

Caller Tune कैसे Set करे, जब भी आप किसी को कॉल करते है तो वो पर्सन जब कर कॉल रिसीव नही करता है, तब तक आपको एक Ring सुनाई देती है, और आपने देखा होगा की कई बार आप अपने दोस्त या किसी को Call करते है तो आपको अलग Ring या Song सुनाई देता है, वैसे तो सभी टेलीकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर यूज़र्स को कॉलर ट्यून की सर्विस प्रदान करते है लेकिन इसको activate करने के लिए चार्ज देना होता है, जबकि Jio Sim में फ्री में कॉलर ट्यून सर्विस को चालू कर सकते है।

दोस्तो Gaana App से Caller Tune कैसे Set करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here