वैसे तो Smartphone से Call करने के अलावा और भी बहुत से काम कर सकते है लेकिन जायदातर लोग सिर्फ कॉल करने के लिए फ़ोन का उपयोग करते है, और आपने कई बार Conference Call, Fixed Dial आदि शब्दो को सुना होगा, तो यह सारे ऑप्शन मोबाइल की कॉल सेटिंग में ही मिल जाते है, जिनका यूज़ करके आप अपने फ़ोन से एक साथ 2 या 2 से जाएदा लोगो के साथ मे बात कर सकते है, इस पोस्ट में भी आपको मोबाइल में Call Forward कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु,
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि मोबाइल में कभी कभी Network Problem होता है, जिससे कि कोई भी आपके नंबर पर कॉल करता है तो वो कनेक्ट नही होता है, जायदातर लोगो के Dual Sim Card वाले फ़ोन होते है, जिंसमे वो 2 अलग अलग टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड का यूज़ करते है,
Airtel, Idea, Vodafone या Jio आदि आप किसी भी सिम कार्ड का यूज़ करते है, लेकिन कुछ जगह पर इन सिम कार्ड में नेटवर्क नही आते है, और नेटवर्क बहुत कम आते है जिससे कि कॉल बार बार डिसकनेक्ट हो जाता है, इसलिए आपके भी सिम कार्ड में नेटवर्क नही आ रहे है तो आप अपने नंबर की Call दूसरे नंबर पर Forward कर सकते है, जिससे कि आप फ़ोन में नेटवर्क नही होने के बाद भी बात कर सकते है।
Call Forwarding कैसे करे ?
Contents
लगभग सभी मोबाइल में यूज़र्स को Call Forward करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और कीबोर्ड मोबाइल में भी यह ऑप्शन रहता है लेकिन जायदातर लोग Call Forward क्या होता है इसके बारे में नही जानते तो मैं आपको बताना चाहूंगा, कि जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा है कि आप अपने नंबर पर आने वाले सभी कॉल को दूसरे नंबर पर भेज देते है, यानी कि ट्रांसफर कर सकते है,
उदहारण के लिए आपका कोई दोस्त आपके नंबर पर कॉल कर रहा है, लेकिन आपके मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहा है तो आप किसी भी दूसरे फोन नंबर पर अपनी Call Forward कर सकते है, इससे कोई आपको कॉल करेगा, तो उस दूसरे नंबर पर Call आएगा, आज कल सभी लोग Dual Sim Card फ़ोन का यूज़ करते है,
और उसमे अलग अलग कंपनी के सिम होते है, Airtel, Idea, Jio, Vodafone, BSNL आदि और आपने देखा होगा कि कभी आपकी एक सिम में नेटवर्क नही आता है तो दूसरी सिम में नेटवर्क आते है, ऐसा बहुत ही कम होता है कि दोनों सिम में ही नेटवर्क न हो, क्योकि कभी कभी अगर Idea Sim में नेटवर्क नही आ रहा है तो Jio या Airtel में नेटवर्क आते है,
तो आपके डिवाइस में भी 2 सिम कार्ड है तो आप अपने एक सिम के नंबर से दूसरे सिम नंबर पर Call Forward कर सकते है, वैसे कुछ लोग सोचते है कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर ही Call Forwarding की जा सकती है लेकिन ऐसा नही है आप अपने मोबाइल के दूसरे सिम नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड कर सकते है, यानी कि आपकी जिस सिम में नेटवर्क नही आ रहा है उस सिम की Calls को दूसरी सिम जिसमे नेटवर्क आ रहे है उसमे फॉरवर्ड कर सकते है।
Call Forward / Call Divert कैसे करे ? बिना एप्प के कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका
जैसा कि मैंने बताया कि Call Forward / Call Divert करने के लिए ऑप्शन सभी फ़ोन में मिल जाता है, इसलिए आपको किसी भी दूसरी एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होता है, Call Forward ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने नंबर पर आने वाले सभी Calls को किसी भी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है,
सरल शब्दो मे कहा जाए तो जब कोई आपको कॉल करता है तो आपको उस सिम नंबर पर वो कॉल रिसीव होगा, जिसको आपने फॉरवर्ड वाले ऑप्शन में सेलेक्ट किया है,आप अपनी वॉइसे कॉल ही नही वीडियो कॉल को भी दूसरे किसी भी नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है, यानी कि जब भी कोई आपके नंबर पर वीडियो कॉल करता है तो वो वीडियो कॉल दूसरे नंबर पर रिसिव होगा।
Call Forward कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Contact को ओपन करना है, यहां पर आपको अपने डिवाइस के सारे Contacts दिखेगे, और 3 डॉट ( मेनू ) दिखेगा इसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Calling Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Carrier Call Setting पर क्लिक करे।
- फिर आपको Call Forwarding वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, और आपसे अपने सिम को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आप जिस भी सिम के नंबर की Call Forward करना चाहते है उस सिम को सेलेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद Voice Call और Video Call वाले ऑप्शन दिखेंगे, यहां पर आपको 1st वाला ऑप्शन वौइस् कॉल को सेलेक्ट कर देना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।
Always Forward – अगर आप चाहते है कि आपकी कॉल हमेसा दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होती रहे, मतलब की कोई भी आपके नंबर पर कॉल करे तो वो हमेसा दूसरे नंबर पर ही रिसीव हो,
When Busy – जब आप किसी से फ़ोन पर बात कर रहे है और कोई आपको कॉल करता है तो आपका Number Busy बताता है, इसलिये आप चाहे तो अपना नंबर बिजी होने पर दूसरे नंबर पर Call प्राप्त कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आपका नंबर बिजी होने पर भी महत्वपूर्ण कॉल्स को रिसीव कर सकते है, इस ऑप्शन से सिर्फ तभी Call दूसरे नंबर पर Forward होती है जब आपका नंबर बिजी होता है।
When unanswered – कभी कभी आपको कोई कॉल करता है लेकिन आप उसका कॉल रिसीव नही पाते, ऐसे कॉल्स को Unanswered कहा जाता है, ऐसे कॉल्स को दूसरे नंबर पर भेज सकते है, मतलब की आप किसी भी कारण से जिन Calls का Answer नही दे पा रहे है उनको दूसरे नंबर पर Transfer कर सकते है
When Unreachable – कभी कभी आप किसी को कॉल करते है तो फ़ोन Unreachable बताता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि फ़ोन में नेटवर्क नही आ रहे होते है, अगर आपके मोबाइल के सिम कार्ड में नेटवर्क नही आ रहा है तो आपको कोई Call करता है तो उसे आपका नंबर Unreachable बताता है, when Unreachable वाले ऑप्शन का यूज़ करने पर जब आपके डिवाइस में नेटवर्क नही आ रहे हो तो दूसरे नंबर पर Calls को रिसीव कर सकते है।
इन 4 ऑप्शन मेसे अपनी पसंद से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, आप Always Forward वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए जाएगा, जिस भी सिम नंबर पर Call Forward करना चाहते है उस नंबर को यहां पर लिख सकते है, अगर आप फ़ोन कांटेक्ट मेसे किसी नंबर को सेलेक्ट करना चाहते है तो यहां + Icon पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने डिवाइस के सारे कांटेक्ट दिखने लगेंगे, जिनमेसे किसी भी कांटेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Right Icon पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके मोबाइल में Call Forwarding सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगी।
Call Forwarding को बंद कैसे करे ?
आपकी मोबाइल की कॉल को दूसरे मोबाइल पर फॉरवर्ड नही करना चाहते है, तो इस ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकते है, यानी कि आप Call Forward को बंद करना चाहते है और पहले जैसे कि अपने नंबर पर Calls को रिसीव करना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल की Call Settings को ओपन करे, इसके बाद Carrier Call Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Call Forwarding पर क्लिक करे और अपनी उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करे जिंसमे आपने Call Forward Activate किया है, फ़िर वौइस् कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहा पर आपने always Forward, When Busy आदि जो भी ऑप्शन Enable है उसपर क्लिक करके उसे Disable करे।
निष्कर्ष –
Call Forward कैसे करे, मोबाइल में यूज़र्स को कई सारे Calling ऑप्शन मिल जाते है, जैसे कि Fixed Dialing Number एक महत्वपूर्ण ऑप्शन है, इसमें आप किसी भी नंबर को ऐड कर सकते है, और जब आप FDN में कोई नंबर जोड़ते है तो सिर्फ वही नंबर डायल होता है, मतलब की आप सिर्फ उसी नंबर पर कॉल कर सकते है दूसरे नंबर पर नही, इसी तरीके से Call Forwarding वाले ऑप्शन से अपने डिवाइस पर आने वाली कॉल्स को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है।
दोस्तो Call Forward कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये ही होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।