दोस्तो आप अगर कंप्यूटर यूजर है तो आपने notepad का नाम सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है कि browser को notepad कैसे बनाये या chrome browser को notepad की तरह कैसे यूज़ करे तो इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु। किसी भी प्रकार के text को लिखने के लिए notepad की जरूरत होती है
यहाँ पर आप किसी भी text को लिख सकते है और उसको फ़ाइल बनाकर सेव भी कर सकते है। हर एक कंप्यूटर यूज़र्स को notepad के बारे में जानकारी होती है और इसको प्रोग्राम बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर में आपसे कहु की आपको टेक्स्ट लिखने के लिए notepad की जरूरत ही नहीं है
आप अपने ब्राउज़र में ही किसी भी प्रकार के text को लिख सकते है तो ये सुनने में आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन ऐसा संभव है। आप अपने किसी भी internet browser को notepad बना सकते है और उसपर टेक्स्ट भी लिख सकते है।
आपने chrome browser के बहुत से फीचर के बारे में सुना होगा लेकिन इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे आप chrome browser की नही बल्कि किसी भी browser को notepad की तरह use कर सकते है। इंटरनेट का इस्तेनाल लगभग सभी लोग ही करते है
क्योकि किसी भी सोशल मीडिया साइट का उपयोग करना हो, पढ़ाई से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो या व्यापार से संबंधित कोई जानकारी चाहिये हो आदि सभी कामो के लिए इंटरनेट होना जरूरी है और इंटरनेट से किसी साइट को ओपन करने के लिए ब्राउज़र की आवश्कयता होती है और इंटरनेट पर बहुत से तरीके के browser उपलब्ध है लेकिन उनमेसे सबसे जायेदा लोकप्रिय browser जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर यूज़र्स करते है
वो google chrome, mozila firefox है और अगर आप internet user है और अपने pc पर internet चलाते है चाहे आपके पास कोई भी कंप्यूटर या लैपटॉप हो आपने google chrome browser का नाम सुना ही होगा
या आपके कंप्यूटर में ये ब्राउज़र पहले से इनस्टॉल होगा क्योंकि ये एक बहुत ही लोकप्रिय कंप्यूटर ब्राउज़र है और ये गूगल का प्रोडक्ट है और इसके बहुत सारे फीचर है जो इसे दूसरे ब्राउज़र से अलग बनाते है।
किसी भी Browser को Notepad कैसे बनाए ?
Contents
Notepad जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है की जिसमे हम कोई भी note यानी कि text लिख सके और उसे अपने डिवाइस में सेव कर सके और आपने भी अपने कंप्यूटर में notepad पर बहुत से टेक्स्ट को लिखा ही होगा लेकिन जब browser में आप।internet surfing करते है तो आपको किसी टेक्स्ट को लिखने के लिए बार बार notepad को ओपन करना होता है
लेकिन आप चाहे तो बिना नोटपेड को खोले ही अपने browser को notepad की तरह इस्तेमाल कर सकते है। और उसपर आपको जो भी शब्द या कुछ भी लिखना है वो तो लिख सकते है
और इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की भी आवश्कयता नही होगी बिना किसी सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन का इस्तेमाल किये भी ऐसा कर सकते है।
एक क्लिक में browser को notepad बनाने का तरीका यहाँ पर में साझा करने वाला हु जो आपके लिए फायदेमंद तो रहेगा और इसे आप अपने किसी भी browser जैसे google chrome,mozila firefox, opera mini, uc browser, safari, आदि सभी मे इस्तेमाल कर सकते है।
Browser को notepad की तरह कैसे use करे ?
अगर आप भी अपने browser को notepad की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो यहां पर में आपको एक नही बल्कि 2 तरीके के बारे में बताने वाला हु पहला तरीका बहुत सरल है और इससे आप अपने किसी भी browser में इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा तरीका chrome browser वाला है और अगर आपके pc में chrome browser है
और आप पहला तरीका नही इस्तेमाल करना चाहते है तो दूसरे तरीका का इस्तेमाल कर सकते है इस दूसरे तरीके में मैंने एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके browser को notepad की तरह इस्तेमाल करने के बारे में बताऊंगा।।
इंटरनेट ब्राउज़र को नोटपेड कैसे बनाते है ?
अगर आप अपने किसी भी internet browser जैसे google chrome,mozila firefox, opera mini आदि को notepad तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा।
और इस तरीके में आपको कीसी भी एक्सटेंशन को भी अपने ब्राउज़र में नही जोड़ना होगा और ना ही किसी साइट पर जाना होगा और किसी भी सॉफ्टवेयर को भी अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा इसके लिए आपको सिर्फ नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में जिस भी browser जैसे chrome, mozila, safari आदि जिसको भी notepad बनाना है उसे open करना है।।
- फिर अपने browser में new tab पर क्लिक करना है और फिर नीचे दिए code को type a url वाले बॉक्स में डालना है।
data:text/HTML,%20<html%20contenteditable><Title>Notepad</Title>
- ये कोड URL में टाइप करने के बाद कीबोर्ड से enter बटन को दबा देना है।
Now आपका browser अभी notepad की तरह बन जायेगा और यहां पर आप कोई भी text को लिख पाएंगे और अलग अलग प्रकार के notes बना सकते है और उन्हें save भी कर सकते है और आपके सभी notes जो आपने create किये वो भी यहां पर देख सकते है।
Google Chrome Browser को Notepad में कैसे बदले ?
अगर आप क्रोम यूजर है और आप 1st method का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो chrome extension से भी अपने browser को notepad की तरह यूज़ कर सकते है लेकिन यहां पर में जो तरीका बताने वाला हु सिर्फ आपके chrome browser में ही काम करेगा क्योकी क्रोम एक्सटेंशन को क्रोम में ही इनस्टॉल किया जा सकता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।।
- अपने कंप्यूटर पर chrome browser को open करे और फिर उसमें chrome web store को ओपन करे या यहां से इसपर जा सकते है।।
- क्रोम वेब स्टोर में जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे extensions दिखेगे यहां पर left side में आपको एक search box दिखेगा वहां पर notepad लिखकर search करे
- फिर आपको notepad नाम का extension दिखेगा उसपर क्लिक करके add to chrome पर क्लिक करदे।
- Add to chrome पर क्लिक करने के बाद वो extension डाउनलोड होने लगेगा और डाउनलोड होने के बाद आपके ब्राउज़र में जुड़ जाएगा।।
- फिर आपके chrome browser में right साइड में उस एक्सटेंशन का आइकॉन दिखेगा जिसपर जैसे ही क्लिक करेगे आपका ब्राउज़र नोटपेड की तरह बन जायेगा।
इस तरह आप आसानी से अपने chrome browser को notepad बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। और और इसमें आप text को bold और italic style में भी लिख सकते है। और text के साइज को कम या जाएदा भी कर सकते है ऐसे और भी फीचर इस एक्सटेंशन में मिल जाते है।
निष्कर्ष –
किसी भी browser को notepad बनाने के लिए अपने पीसी में कोई भी सॉफ्टवेयर नही डाउनलोड करना है और अगर आप एक्सटेंशन भी इस्तेमाल नही करना चाहते है तो पहले तरीके को फॉलो कर सकते है। इंटरनेट के माध्यम से किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए web browser का इस्तेमाल होता है
दोस्तो browser को notepad बनाने का तरीका हिंदी में वाला ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा और आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित नई नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।
Sir aapne to copy ka option band kar rakha hai
fir bhi text copy ho gaya