10 Best Screen Recorder Apps 2022 ( स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड करना है )

0
10 best screen recorder apps download kare

जायदातर फोन में स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Screen Recorder दिया होता है, जिस तरह से स्क्रीनशॉट लिया जाता है उसी तरह से स्क्रीन को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है सरल शब्दो मे कहा जाए जिस तरह से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऑप्शन होता है जिससे की आप वीडियो बनाकर या रिकॉर्ड करके मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है उसी तरह से मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए App का उपयोग किया जाता है,

कई सारे स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके High Quality में स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है और इनकी खास बात यह है कि आप स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ में साउंड को रिकॉर्ड भी कर सकते है, अगर आप यूटूबर वीडियो बनाने या किसी गेम के स्कोर दिखाने आदि के लिए फोन की Screen Record करना चाहते है तो सही जगह पर है यहां पर में आपको 10 Best Screen Recorder Apps के बारे में बताने वाला हु, इनमेसे किसी भी एप्प का उपयोग कर सकते है।

मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड करना है

Contents

वैसे तो कई सारे स्मार्टफोन में Screen Recorder वाला एप्प Pre-Installed मिलता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प नही है या आप प्रोफेशनल तरीके से अपने फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते है, यानी कि वीडियो की स्पीड को कम या जाएदा करना, और स्क्रीन पर ड्राइंग करना तो यह सारे ऑप्शन फ़ोन की Screen Recorder में नहीं मिलते है

बल्कि इसके लिए आपको दूसरे Screen Recording Apps का उपयोग करना होता है, जिसमे Video Resolution, Video Quality, FPS आदि को सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा High Quality में Clear Sound Quality वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है और उसे साझा भी कर सकते है,

10 Best Screen Recorder Apps 2022 ( स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड करना है )

एंड्राइड मोबाइल के लिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए हज़ारो एप्प्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है, इसलिए यहा पर आपको सबसे अच्छा Screen Recorder Apps कौनसा है इसके बारे में बताउंगा, जिसमें वीडियो की रिकॉर्डिंग करने के साथ मे एडिट भी कर सकेंगे, यानी कि वीडियो को एडिट करने के लिए Trim, Filter, Effects आदि ऑप्शन मिल जाते है,

इस तरह से आपको वीडियो बनाने के बाद उसको एडिट करने के लिए Video Editing Apps का उपयोग नही करना होता है, कंप्यूटर की Screen को रिकॉर्ड करने के लिए सॉफ्टवेयर का यूज़ किया जाता है उसी तरह मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिये एप्प का यूज़ कर सकते है, Android Smartphone के लिए 10 Best Screen Recorder Apps के बारे में बताने वाला हु, जिनसे गेम की स्क्रीन, यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रीन को वौइस् और साउंड के साथ में रिकॉर्ड कर सकते है।

screen recorder apps for android

Top 10 Best Screen Recorder Apps For Android 2022

1. Screen Recorder – XRecorder

यह मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने का अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्प्स है जिसका उपयोग करके एक क्लिक में स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है इसमे आपको Recording Pause & Continue करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते टाइम बीच मे उसे रोक सकते है और फिरसे वही से रिकॉर्डिंग स्टार्ट भी कर सकते है, इसके अलावा High Quality और Clear Sound Quality में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है,

इस Screen Recording Apps में आपको 1080P Resolution और 60 FPS को सेलेक्ट करके हाई क्वालिटी में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है, FPS का मतलब Frame per Second होता है, इसके अलावा इस एप्प में आप रिकॉर्डिंग करते टाइम स्क्रीनशॉट भी ले सकते है, और उसको साझा भी कर सकते है।

2. Mobizen Screen Recorder

Mobizen भी एक कमाल का Screen Recording Apps है जिसमे सेकंड में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ एडिट भी कर सकते है, इसका यूज़ करना भी बहुत आसान है, mobizen Screen Recorder में रिकॉर्डिंग करने के साथ मे Editing करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आप वीडियो में Intro और Outro लगा सकते है, और उसकी Volume की भी एडजस्ट कर सकते है,

और Video Cut करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है, इस तरह Mobizen एक Screen Recording Apps की तरह काम करता है और Video Editor की तरह भी काम करता है, इसलिए आपको अपने वीडियो को एडिट करने के लिए दूसरे किसी एप्प का यूज़ नही करना होता है, इसमे Video Quality, Resolution, Frame Per Second और Facecam, Countdown आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

3. Screen Recorder – Record With Facecam & Audio

फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Screen Recorder – Record With Facecam अच्छा एप्प है जिसमे आप ऑडियो के साथ में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है इस Screen Recording Apps से गेम खेलते समय रिकॉर्डिंग कर सकते है, और वीडियो को Watch, Crop और Trim करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप वीडियो को क्रॉप करना चाहते है या उसके किसी पार्ट को हटाना चाहते है तो इस एप्प के द्वारा कर सकते है, यह एप्प HD और SD Screen Recording ऑप्शन को प्रदान करता है, जिसका उपयोग करके अपने पसंद के Resolution को सेलेक्ट कर सकते है, इसमे Small File Size और High Quality को सेलेक्ट कर सकते है, इस एप्प्स की खास बात यह है कि इसमे रिकॉर्डिंग करने के लिए कोई लिमिट नही है यानी कि आप कितनी भी बडी screen Recording कर सकते है, और इसमे Facecam वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।

4. ADV Screen Recording Apps

कई सारे लोग इंटरनेट पर ऐसे Screen Recorder Apps के बारे में सर्च करते है जो रिकॉर्डिंग करके टाइम Draw करने का ऑप्शन प्रदान करता है, यानि कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते टाइम आप स्क्रीन पर कुछ भी लिख सकते है या कुछ भी ड्रा कर सकते है यह एक बेहतरीन फीचर है जो ADV Screen Recorder में मिल जाता है जिससे की आप स्क्रीन ओर कुछ भी लिख और ड्राइंग कर सकते है, इसी के साथ मे Text Color को Change करने का ऑप्शन भी यह एप्प प्रदान करता है, और अपनी पसंद का कलर सेलेक्ट कर सकते है, इसमें Countdown, Video Resolution, Video Bitrate आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, और इसमे Text की फॉन्ट को बदलने का ऑप्शन भी मिलता है।

5. AZ Screen Recorder

अधिकतर लोग Screen Recording करने के लिए Az Screen Recorder App का उपयोग करते है, क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत सिंपल और इसमे रिकॉर्डिंग करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे ऑडियो के साथ मे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, High Quality में Screen Recording करने के लिए 1080P Resolution, 12MBPS bitrate, 60 FPS ( Frame Per Second ) आदि ऑप्शन मिल जाते है,

इस Screen Recording Apps की ख़ास बात इसमे Recording Time Limit नही होती है यानी कि आप जितना बड़ा वीडियो रिकॉर्ड करना करना चाहते है उतना बड़ा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है यानि कि इसमे रिकॉर्डिंग टाइम की कोई भी लिमिट नही होती है, इस Screen Recorder App का उपयोग करके आप किसी भी गेम को खेलते समय उसकी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है और Youtube के लिए वीडियो बनाने के लिये इसका उपयोग कर सकते है।

6. Screen Recorder – Video Recorder

मोबाइल की स्क्रीन को साउंड के साथ मे रिकॉर्ड करने के लिए यह एक बेहतरीन Screen Recording Apps है, जिससे भी आप किसी भी गेम को साउंड के साथ मे रिकॉर्ड कर सकते है, और रिकॉर्डिंग करते टाइम स्क्रीनशॉट भी ले सकते है, यानि कि स्क्रीन को कैप्चर भी कर सकते है, इसके अलावा स्क्रीनशॉट को म्यूजिक के साथ में एडिट भी कर सकते है,

इसमे आप Clear Sound Quality में Recording कर सकते है और इस Screen Recorder App में Professional Video Edititng tool मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप वीडियो रिकॉर्डिंग करने के साथ उसकी एडिटिंग भी कर सकते है, यहा पर Subtitle, Transition, Canvas, Filter, Video Ovelay, Effects आदि कई सारे ऑप्शन वीडियो एडिटिंग करने के लिए मिल जाते है।

7. Omlet Arcade – Screen Recorder

अगर आप ऑनलाइन गेम की लाइव स्ट्रीम को पसंद करते है, और गेम के वीडियो को रिकॉर्ड करके शेयर करना चाहते है तो इस Screen Recorder Apps का उपयोग कर सकते है, इसमे कई सारे फीचर मिल जाते है जो इसे दूसरे Screen Recording Apps से अलग बनाते है, इसमे आपको Voice Chat और Stream With Friends वाला ऑप्शन मिलता है, यानी कि आप वौइस् चैट के द्वारा गेम खेलते टाइम बात भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे Live Stream करने के लिए भी इसमें ऑप्शन मिल जाता है।

8. Rec( Screen Recorder )

इस एप्प में Video Size, Bit Rate, Duration, Audio आदि ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके बहेतरीन तरीके से मोबाइल की Screen Record कर सकते है, आप अपने रिकार्डिंग को फ़ोन स्टोरेज में किस जगह सेव करना चाहते है, यह भी सेलेक्ट कर सकते है, इसके अलावा इसमे Countdown, Slow Touches, Status Bar आदि ऑप्शन भी मिलते है।

9. Super Screen Recorder

यह एक लोकप्रिय Screen Recording App है, जिसका उपयोग करके बिना वॉटरमार्क के HD Quality में Screen Record कर सकते है, इसके अलावा इसमे Video और Image Editing के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, Video Trim, Video Dubbing & Voice Change आदि ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने वीडियो को बेहतरीन बना सकते है, इसमे वीडियो के Resolution, Quality, FPS आदि को सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

10. Screen Recorder – Livestream

इस Screen Recording Apps से Games, Apps, tutorials आदि को रिकॉर्ड कर सकते है, इसी के साथ मे इसमे आपको Floating Button भी मिल जाते है, जिसमे Camera, Voice आदि कई सारे आइकॉन होते है, जिनका उपयोग Screen Recording करते टाइम कर सकते है और इसमे image Editor भी मिलता है, जिससे कि आप Image में Crop, Draw, Text, Flip, Rotate आदि बदलाव कर सकते है, इसके अलावा इस Screen Recorder Apps में Broadcast Your Screen वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है, Facecam Recording करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है, और हाई Quality में Video Record करने के लिए Professional Setting कर सकते है, Resolution 2220x1080P सेलेक्ट कर सकते है, और इंटरनल ऑडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है।

निष्कर्ष –

बसे अच्छा Screen Recorder Apps कौनसा है, यहां पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के 10 Apps के बारे मे बताया है इनमेसे अपनी पसंद के एप्प को यूज़ कर सकते है, इन एप्प की खास बात यही है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मे उसकी एडिटिंग भी कर सकते है, इसके लिए दूसरे अप्प को डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है जिससे कि मोबाइल की स्टोरेज का भी कम उपयोग होता है।

दोस्तो Top 10 Best Screen Recorder Apps के बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here