Mobile में Auto Connect WiFi कैसे Off करे

0
mobile me auto wifi connect off karne ka tarika

कभी कभी आपके मोबाइल में कोई वाईफ़ाई ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाता है, और उसे डिसकनेक्ट नही कर पाते है तो यहां पर आपको Mobile में Auto Connect WiFi कैसे Off करे, इसके बारे में सीखेंगे, हर किसी फोन में वाईफाई वाला ऑप्शन होता है, जिससे आप सिम में इंटरनेट नही होने पर भी फोन में नेट चला सकते है, इसके लिए आपको फोन को वाईफ़ाई या किसी ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करना होता है, एक फोन से दूसरे फोन में नेट चलाने के लिए भी इस फीचर का उपयोग करते है, लेकिन कभी कभी हम जब वाईफाई को ऑन करते है तो ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाता है,

लेकिन अगर आपको दूसरे वाईफाई से कनेक्ट करना है तो इस नेटवर्क से डिसकनेक्ट करना होता है, तभी आप दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते है, लेकिन बहुत सारे लोगो को मोबाइल सेटिंग की जाएदा जानकारी नही होती है, जिससे कि ब्रॉडबैंड को डिसकनेक्ट नही कर पाते है।

Mobile में Auto Connect WiFi कैसे Off करे

Contents

मोबाइल मे सेटिंग में जाने के बाद वाईफ़ाई पर क्लिक करके यहाँ पर कनेक्टेड वाईफ़ाई पर क्लिक करके फॉरगॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने से नेटवर्क डिसकनेक्ट हो जाएगा।

बहुत सारे लोग जो मोबाइल डाटा का उपयोग करके नेट चलाते है, उन्हें वाईफाई को कनेक्ट करने में प्रॉब्लम होती है, और आप एक समय पर एक नेटवर्क से ही कनेक्ट कर सकते है, जिस तरह से आप ब्लुटूथ से किसी भी डिवाइस को कनेक्टेड कर सकते है,

और ब्लुटूथ से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में किसी भी फ़ाइल को साझा कर सकते है, और हेडफोन को भी कनेक्ट करके गाना सुन सकते है, उसी तरह ही वाईफ़ाई को भी मोबाइल, टीवी आदि डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है और इससे भी फ़ाइल शेयरिंग और Screen Sharing भी कर सकते है, अगर आपको Android Tv से WiFi को Connect करना है, और दूसरे डिवाइस से Auto Connect WiFi हो रहा है तो आपको पहले वाले कनेक्टेड नेटवर्क को डिसकनेक्ट करना होगा,

तभी आप नए डिवाइस को ऐड कर पाते है, अगर आप सोच रहे है कि WiFi Auto Connect क्यो हो जाता है, तो इसके बहुत से कारण हो सकते है, जैसे कि आपके आस पास बहुत से ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जिनमे पासवर्ड नही है, तो आपको उस कनेक्शन से कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड की जरूरत भी नही होगी, और वो ऑटोमेटिकली आपके डिवाइस में कनेक्ट होकर दिखने लगेगा।

Mobile में Auto Connect WiFi कैसे बंद करे

मोबाइल में ऑटो कनेक्ट वाईफ़ाई को ऑफ करने के लिए आपको फ़ोन सेटिंग में कोई भी विकल्प नही मिलता है, लेकिन आप Saved Network को Remove कर सकते है, इससे आप नए नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते है, और यह ऑप्शन सभी एंड्रॉइड डिवाइस में मिल जाता है।

tap on wifi
  • अपने फोन में सेटिंग को ओपन करना है और WiFi पर क्लिक करना है।
mobile me auto connect wifi off kaise karte hai
  • यहाँ पर आपको Saved Network में Auto Connect WiFi दिखेगा, इसको हटाने के लिए इस कनेक्शन पर क्लिक करना है।
tap on forget option
  • फिर यहाँ पर आपको disconnect, Forget, Share आदि ऑप्शन दिखेगें, Disconnect करने से नेटवर्क डिसकनेक्ट हो जाएगा और फिरसे कनेक्ट भी हो जाएगा, लेकिन अगर आप Auto WiFi Connect नही करना चाहते है तो आपको यहां पर Forget पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपसे पूछा जाएगा कि आप इस WiFi Network को Remove करना चाहते है आपको Remove पर क्लिक करना है।
  • इसी तरह ही अगर आप सभी Saved Network को रिमूव करना चाहते है तो यहाँ पर WiFi ऑप्शन में 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद में More Setting पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Saved Network पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको सभी कनेक्टेड डिवाइस के नाम दिखने लगेंगे, इनको रिमूव करने के लिए इन नेटवर्क पर Long Press करे और फिर सभी को सिलेक्ट करने के बाद Remove पर क्लिक करदे।

FAQs –

Phone में WiFi Auto Connect क्यो होता है ?

अगर आप किसी सिक्योर वाईफ़ाई नेटवर्क से करते है, तो वो आपके डिवाइस में सेव हो जाता है, और एक बार आपने पासवर्ड एंटर कर दिया है, तो आपको दुबारा से पासवर्ड भी एंटर नही करना होता है और जैसे की आपके Device में WiFi Enable होता है, तो ऑटोमेटिकली कनेक्ट भी हो जाता है, और ही आपने भी अगर अपने मोबाइल को Jio Fiber या दूसरे ब्रॉडबैंड से कनेक्ट किया है और आप ब्रॉडबैंड का पासवर्ड बदल देते है, तो Connect Device में नेट नही चलता है, लेकिन वो Auto Disconnect नही होता है, इसलिए इस आर्टिकल में बताए मेथड का उपयोग कर सकते है।

क्या एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नेट चला सकते है ?

हां, अगर आपके मोबाइल की एक सिम में नेट है और उससे दूसरे मोबाइल में नेट चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको दोनों डिवाइस को कनेक्ट करना होता है, यहाँ पर जिस मेथड के बारे में बता रहा हु उससे आप सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि कंप्यूटर को भी कनेक्ट कर सकते है, कंप्यूटर में भी मोबाइल को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते है, इसके लिए आपको एक मोबाइल में Hotspot और दूसरे डिवाइस में WiFi को ऑन करना होता है और फिर दोनों डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।

Auto Connect WiFi कैसे Enable करे ?

अगर आप चाहते है कि किसी भी नेटवर्क से आपका वाईफ़ाई ऑटो कनेक्ट हो जाए तो इसके लिए भी विकल्प मिल जाता है, इसके लिए फ़ोन सेटिंग में Wifi पर क्लिक करने के बाद में Wi-Fi Assistant पर क्लिक करना है, और यहाँ पर आपको Auto Connect to the Best Wi-Fi पर क्लिक करके इसे इनेबल कर देना है।

Mobile Data को Enable और Disable कैसे करे ?

फोन में इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल डाटा को नोटिफिकेशन और सेटिंग से इनेबल कर सकते है, और आप किस सिम से नेट चलाना चाहते है इसे भी सिलेक्ट कर सकते है, इसके लिए सेटिंग में मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद में Internet में Sim को Select करना होता है, और इसके बाद सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपको Mobile Data वाले ऑप्शन को Enable करने से आपके डिवाइस में इंटरनेट ऑन हो जाएगा, अगर इंटरनेट को ऑफ करना चाहते है तो मोबाइल डाटा पर क्लिक करके इसे डिसेबल कर सकते है, यह ऑप्शन सभी डिवाइस में नोटिफिकेशन मेनू में भी मिल जाता है।

Mobile में Auto WiFi Connect कैसे Off करे इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here