अगर मोबाइल या कंप्यूटर पर कोई टेक्स्ट लिखते समय आपको बहुत अधिक समय लग जाता है, तो Fast Text Write करने के लिए Audio File को Text में Convert कर सकते है, जिस तरह से आप मोबाइल या कंप्यूटर में बोलकर टाइप कर सकते है, उसी तरह ही बोलकर लिख भी सकते है, कभी कभी Presentation बनाते समय, Notes बनाने में बहुत जाएदा टेक्स्ट लिखना होता है जिसको लिखने में समय भी जाएदा लगता है, लेकिन अगर आप वही Text बोलकर लिखे तो इससे आपका कम टाइम स्पेंड होगा, और कम समय मे ही अधिक से अधिक Word Type कर पाएंगे, यहां पर आपको मैन्युअली ऑडियो को सुनकर उसमें सुनाई देने वाले शब्दों को नही लिखना होगा,
बल्कि ऑटोमेटिकली ही आपकी Audio File को Text में Convert कर पायेंगे, और इसके लिए फोन या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस का उपयोग कर सकते है, अगर आप लिखना जाएदा पसंद नही करते है और आपको नोट्स या कांटेक्ट में बहुत सारे शब्दों को लिखना होता है तो Speech to Text के द्वारा बोलकर शब्दो को लिख सकते है इसके लिए बहुत सारे टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है।
Audio File को Text में कैसे बदले ( Best Voice to Text Converter 2024 )
Contents
Audio Files को Text में Convert करने के लिए एप्लीकेशन का यूज़ करना होता है, और Speech to Text Convert करने के लिए कई सारी साइट भी है, यहां पर आपको उन सभी तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिनसे की Audio को Text में बदला जा सकता है, वैसे तो Google Voice Search में Voice कर द्वारा सर्च कर सकते है, यानी कि आप कुछ बोलकर सर्च करना चाहते है तो Voice Search के द्वारा कर सकते है और इसी तरह ही Google Assistant से भी बोलकर सारे Task Perform करा सकते है,
इसी तरह Google Speech to Text – Automatic Speech Recognition वाली सर्विस भी प्रदान करता है, जिससे आप सिर्फ English Language वाली ऑडियो को ही नही बल्कि दूसरी भाषाओ गुजराती, मराठी, हिंदी भाषा वाली Audio File को भी टेक्स्ट में बदल सकते है, आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही डिवाइस में इसका उपयोग कर सकते है, इस मेथड से आप जिस भी Speech को टेक्स्ट में बदल रहे है वो 1 मिनट की होनी चाहिए, इसमे एक मिनट से जाएदा की ऑडियो को टेक्स्ट में नही बदल सकते है।
Audio File को Text में कैसे बदले ( Google Speech To Text )
Google Cloud में Speech to Text नाम का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप माइक्रोफोन से बोलकर या अपने डिवाइस से Audio File सेलेक्ट करके उसे Text में Convert कर सकते है, आप अपने मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस में इसे यूज़ कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में Google Speech To Text को ओपन करना है।
- इसके बाद यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Input Type, Language आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनको आपको सिलेक्ट करना होगा।
Input Type – यहां पर आपको Microphone और File Upload यह 2 ऑप्शन दिख जाते है, अगर आपको Mic पर बोलकर Text में Convert करना है तो Microphone वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कोई Audio File हैं जिसे Text में बदलना चाहते है तो यहां पर File Upload वाले ऑप्शन पर क्लीक करे, यहां पर आपको ऑडियो को ही Convert करने का तरीका बता रहा हु इसलिए यहां पर File Upload को चुने।
Language – इस ऑप्शन में आपकी ऑडियो जिस भाषा मे है उस भाषा को सेलेक्ट करना है, ध्यान रखे कि आपको इस ऑप्शन को सही से सेलेक्ट करना है, अगर आपकी ऑडियो फाइल हिंदी भाषा मे है तो यहां पर Language में Hindi को सेलेक्ट कर सकते है और English Language में फ़ाइल होने पर English को सिलेक्ट कर सकते है।
Speaker Diarization – इसमे आपको Recognize 1 Speaker Per Channel, Recognize Multiple Speakers per channel आदि ऑप्शन मिलते है, अगर आपकी रिकॉर्डिंग में स्पीकर का यूज़ हुआ है या Sound में थोड़ा Noise सुनाई दे रहा है तो इन ऑप्शन मेसे किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है, और अगर आपकी रिकॉर्डिंग की ऑडियो की क्वालिटी क्लियर है तो इस ऑप्शन को Off रहने दे सकते है।
Choose File – इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी उस Audio File को सेलेक्ट करना है जिसको Text में बदलना चाहते है आप जो भी Sound Recording File को सिलेक्ट करेंगे, वो 1 मिनट से जाएदा की नही होनी चाहिए।
इसके बाद आपकी ऑडियो अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगी, और कुछ ही मिनट में फ़ाइल अपलोड होने के बाद वो Text में दिखने लगेगी।
Mobile से Audio File को Text में कैसे बदले
आप अपने मोबाइल से भी किसी भी ऑडियो को टेक्स्ट में बदल सकते है इसके लिए बहुत से एप्लीकेशन है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प सही से काम करते है और उनमेसे आपको 2 Apps के बारे में बताने वाला हु।
ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने वाला एप्प 2024
- अपने मोबाइल में आपको Notta Transcribe Audio To Text एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा,
- इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहां पर आपको इस एप्प के बारे में बताया जाएगा, Continue as Guest और Log in वाले ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आप Continue as Guest वाले ऑप्शन को चुन सकते है।
- इसके बाद आपको Lets Gets Started और Skip This Turorial वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमेसे आप Skip वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
- फिर आपको + वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करने पर Import File, Record Now, Live Transcribe meetings वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, आपको Import File वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी जिस audio File को Text में Convert करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपकी फ़ाइल कन्वर्ट होना स्टार्ट हो जाएगा, और कुछ ही देर में कन्वर्ट होकर Text में दिखने लगेगी।
Important – यहां पर Transcribe language में English Language सेलेक्ट होगी, जिससे की आपकी Audio File अंग्रेजी भाषा मे होने पर ही उसे ट्रांसलेट कर पाएंगे, लेकिन अगर आप हिंदी भाषा या दूसरी भाषा की ऑडियो को टेक्स्ट में बदलना चाहते है तो इसके लिए इस एप्प में Mine वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे और Transcribe Language में जिस भी भाषा की Sound File को Convert करना चाहते है उस Language को सेलेक्ट कर सकते है।
Audio File / Sound को Text में Convert करने वाला Apps
- अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Speech To Text नाम का एप्प डाउनलोड करना है।
- इसके बाद यहां पर आपको इस एप्प में Speech To Text वाला ऑप्शन दिखेगा, और माइक्रोफोन वाला ऑप्शन दिखेगा,
- इस Microphone वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप कुछ भी बोलोगे वो टेक्स्ट में लिखा हो लगेगा, इस तरह से आप इस एप्प से बोलकर लिख सकते है और जब आप पूरा टेक्स्ट लिख ले तब उसको Save करने के लिए इसमें Save Icon पर क्लिक कर सकते है।
- इस एप्प में भी आपको भाषा को बदलने के लिए ऑप्शन मिल जाता ह, यहां पर हिंदी भाषा को भी सेलेक्ट करके Hindi Audio File को भी Text में बदल सकते है Speech to Text App के होमपेज पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में Language वाले ऑप्शन में किसी भी भाषा का चयन कर सकते है, यहाँ पर Font Size वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप Text की Size को कम और जाएदा कर सकते है, अगर आपको बड़ी साइज में शब्दों को देखना है तो Font Size में Large वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है।
Computer में Audio File को Text में कैसे बदले
- अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करे, इसके बाद Chrome web Store पर जाना है।
- इसके बाद यहां पर आपको बहुत सारे Chrome Extensions दिखने लगेंगे, यहां पर Search Box वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है औए सर्च बॉक्स में आपको Voice To Text लिखकर सर्च करना है।
- फिर आपको Voice to Text वाला एक्सटेंशन दिखेगा, इनस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल करले, इसके बाद यह एक्सटेंशन ऑटोमटिकॉली आपके क्रोम ब्राउज़र में ऐड हो जायेगा।
- अभी Voice to Text Extension वाले आइकॉन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Audio File को Text में बदलने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहां पर माइक्रोफोन पर क्लिक करके कुछ भी बोल सकते है वो ऑटोमटिकॉली टेक्स्ट में बदल जायेगा।
Voice को Text में Convert कैसे करे
ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने के लिर किसी भी एप्प, एक्सटेंशन का उपयोग नही करना चाहते है, तो इसके लिए Voice to Text Convertor साइट्स का उपयोग कर सकते है, बहुत सी ऑनलाइन साइट Sound या वॉइस को कन्वर्ट करने की सुविधा प्रदान करती है।
- आपको अपने किसी भी डिवाइस के ब्राउज़र में TalkTyper.com को Open करना है।
- इस साइट पर जाने के बाद यहां पर आपको Microphone वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके पर आप कुछ भी बोलकर लिख सकते है।
- आप जो भी शब्द बोलेंगे वो आपको यहां पर Text वाले बॉक्स में दिखेंगे, और जब आप पूरा टेक्स्ट लिख ले इसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सेव भी कर सकते ह।
- इसमे Audio File से बने Text File को Share करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाते है, ट्विटर, ईमेल आदि पर फ़ाइल को साझा कर सकते है और अगर फ़ाइल का प्रिंट लेना चाहते है तो यहां पर Print लेने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने से पहले ध्यान देने वाली बाते –
जब आप कोई Sound Record करते है या कोई Music होता है वो Audio File रहता है और Mp3 फॉरमेट में होता है, जिसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के music Player में सुन सकते है, और जो टेक्स्ट फ़ाइल रहता है वो Txt, Doc, PDF आदि फॉरमेट में होता है, जिसको आप किसी भी Text Reader Application में देख सकते है, Notepad में भी Txt File को देखा जा सकता है और Text और ऑडियो दोनों ही अलग अलग फ़ाइल होती है, लेकिन ऑडियो को टेक्स्ट में बदला जा सकता है, आप या कुछ Microphone से Audio को Record करके उसे टेक्स्ट में Convert कर सकते है
या आपने पहले से किसी Audio File को रिकॉर्ड किया हुआ है और वह फ़ाइल आपके डिवाइस में सेव है तो उसको भी Text File में बदल सकते है, यहां पर एक बात का ध्यान रखे कि आप जो भी ऑडियो को टेक्स्ट में बदलना चाहते है, वो Clear ( साफ ) होनी चाहिये और उसमें किसी भी तरह का कोई Background Noise नही होना चाहिए, अगर आप ऐसी ऑडियो को सेलेक्ट करते है जिसमे कि सही से शब्द सुनाई नही दे रहे है और Background Noise भी हो रहा है तो वो सही से Text में Convert नही होगी, इसलिए Sound Record करते समय एक एक शब्द को क्लियर बोले, और जहाँ पर Noise न हो वहां पर Sound Record करे।
निष्कर्ष –
Audio File को Text में कैसे बदले, वैसे तो बोलकर टाइप करने के लिये बहुत सारे तरीके है और कीबोर्ड में ही यूज़र्स को Voice Typing वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप बोलकर टेक्स्ट को लिख सकते है, और इससे आपको सारे टेक्स्ट को टाइप नही करना होता है बल्कि आप जो शब्द बोलते है वो ऑटोमटिकॉली Text में बदल जाते है, Speech To Text के बहुत से Benefits भी है, इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बहुत ही कम समय मे अधिक से अधिक टेक्स्ट लिख सकते है, और अगर आप कोई Notes बना रहे है तो जल्दी से जल्दी शब्दो को टाइप कर सकते है,
Audio File को Text में Convert करने के लिए सबसे सरल तरीका यही है कि आपको Clear Quality में Normal Voice में Sound Recording करना है और उसमे शब्दो को सही सही बोलना है आप थोड़ा धीरे भी शब्द को बोल सकते है इससे Sound Recording सही से होगी, और जब आपकी साउंड या वॉइस रिकॉर्डिंग अच्छी होगी तो उसे बहुत ही आसानी से Text में Convert कर पाएंगे, वैसे तो Text को भी Audio में Convert कर सकते है और यह बहुत ही जाएदा सरल होता है, इसके लिए गूगल ट्रांसलेटर में ही ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप लिखे हुए टेक्स्ट को वॉयस में सुन सकते है, यहां पर आपको ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने के सभी मेथड के बारे में बताया गया है जो भी तरीका अच्छा लगे उसे यूज़ कर सकते है।
दोस्तो Audio File को Text में कैसे बदले, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।