अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये, दोस्तों आज कल मोबाइल यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है और सभी लोगो के पास अपना खुदका स्मर्टफ़ोने है और वो उसमे कुछ न कुछ नया करते रहते है, स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स होते है जिनके बारे में सभी लोगो को पता नहीं होता, हमारी साइट पर टेक एंड मोबाइल से रिलेटेड ट्रिक शेयर की जाती है इसलिए आज में आपको एंड्राइड ट्रिक के बारे में ही बताने वाला हु,
लगभग सभी मोबाइल में यूज़र्स को Sound & Vibration वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे वह अपनी पसंद की रिंगटोन को मोबाइल पर सेट कर सकते है और यहां पर अलग अलग सिम पर अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते है, फ़ोन में यूज़र्स को पहले से कई सारे ट्यून्स दिए रहते है जो की जायदातर यूज़र्स को अच्छी नही लगती है, इसलिए सभी फ़ोन में Custom Ringtone set करने के लिए भी ऑप्शन भी दिया होता है
जिससे कि वह अपने पसंद की किसी भी गाने को अपने मोबाइल पर सेट कर सकते है यानी कि किसी गाने को भी ट्यून में सेट कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी मोबाइल एप्प का उपयोग भी नही करना होता है बल्कि बिना किसी अप्प के ही अपने फ़ोन में tune set कर सकते है, और उसकी वॉल्यूम की भी कितना रखना है यह भी सेकेक्ट कर सकते है इसके अलावा अभी कई सारे स्मार्टफोन में Notification Sound बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप नोटिफिकेशन में भी कोई भी ट्यून्स सेट कर सकते है।
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये ?
Contents
जैसा की आपको पता होगा की रिंगटोन क्या होती है अगर नहीं पता तो आपको बता देता हु किसी भी Music या गाने को छोटा करने पर जो mp3 tune बनती है उसे रिंगटोन बोलते है. अब आप अपने नाम की Ringtone बनाना चाहते है तो इस्सके मतलब ये है की आपका नाम का छोटा mp3 tune बनेगा जिसमे आपका नाम बोलेगा और उसमे बैकग्राउंड सांग भी होगा, वैसे आप बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के भी अपनी खुद की नाम वाली रिंगटोन बना सकते है लेकिन बैकग्राउंड में म्यूजिक बजेगा तो वो भी अच्छा लगता है
अपने नाम वाली रिंगटोन सभी लोगो को अच्छी लगती है जब भी कोई आपके मोबाइल पर कॉल करता है तो आपके नाम के साथ मे Ringtone बजने लगता है यानी कि उसमे आपका नाम बोला जाता है, जैसे मेरा नाम मनीष है और मेरे नाम का रिंगटोन मनीष आपका फ़ोन बज रहा है फ़ोन उठाइये कुछ इस तरह का होगा, इसी तरह इसमे आप अपना नाम जोड़ सकते है इससे कोई भी आपको कॉल करता है तो आपका नाम भी सुनाई देता है, और यह बहुत अच्छा लगता है, Mobile में कोई न कोई sound सेलेक्ट करते है, जैसे हिंदी, पंजाबी, मराठी सांग आदि तो इसी तरह आप अपने नाम का सांग भी sound में सेलेक्ट कर सकते है।
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये ( My Name Mp3 Download )
कई सारे लोगो को Caller tune और Ringtone के बीच का फर्क नही पता होता है तो आपको बताना चाहूंगा कि जब भी कोई आपको कॉल करता है तो आपको कॉल करते टाइम उसे जो ट्यून सुनाई देती है उसे Caller tune कहा जाता है और कोई पर्सन जब आपको कॉल करता है तो आपके मोबाइल पर जो ट्यून बजती है जिससे कि आपको पता चलता है की आपके मोबाइल पर किसी ने कॉल किया है उसे रिंगटोन कहा जाता है,
इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर अपने नाम की रिंगटोन लगाना चाहते है जिससे कि कोई भी आपको करेगा, तो हर बार आपके नाम से ट्यून सुनाई देगी तो इसके लिये 2 तरीके बताने वाला हु, इंटरनेट पर कई सारे एप्प्स उपलब्ध है जिनका यूज़ करके अपने नाम का Ringtone Download कर सकते है लेकिन यहां पर आपको सिर्फ एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु, और एक वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है।
अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला अप्प्स डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Name Ringtone maker App को डाउनलोड करना है, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और Continue पर क्लिक करे, उसके बाद आपको Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर यहां पर Funny, New, Audio Cut, Language आदि कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे आपको Ringtone वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे।
- Add Prefix – यहां से आप अपने नाम के आगे Mister, Dear जो भी शब्द लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है
- Enter Your Name – अपना नाम डाले जिस नाम की Ringtone बनाना चाहते है
- Add Postfix – यहां से आप अपने नाम के साथ किस तरह की रिगटोन लगाना चाहते है सेलेक्ट करना है।
- सबसे पहले enter Your name में अपना नाम डाले
- उसके बाद Add Prefix पर क्लिक करे, यहां पर आपको कुछ वर्ड दिखने लगेंगे इनमेसे जिस भी वर्ड को अपने नाम के आगे लगाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- फिर Add Postfix पर क्लिक करे, यहां पर आपको Ringtone के साथ मे मैसेज जोड़ना है वो यहां से सेलेक्ट कर सकते है यहां पर Your Phone is Ringing, Someone Is Calling, Take Your Phone आदि कई तरह की ट्यून्स दिखेगी जिनमेसे अपनी पसंद का ट्यून सेलेक्ट कर सकते है।
- इन ऑप्शन का यूज़ करके जब आप अपनी रिंगटोन बना ले तब उसे प्ले करने के लिए play Icon पर क्लिक करे, उसके बाद आपका ट्यून चलने लगेगा।
- अभी अपने नाम के Ringtone को डाउनलोड करने के लिए Save आइकॉन पर क्लिक करे, फिर यह ट्यून आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा।
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये / डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको FDMR की साइट पर जाना होगा, इसके लिए इंटरनेट पर FDMR लिखकर सर्च करे
- अब आपको यहाँ Search Ringtone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपको एक सर्च बॉक्स दिखने लगेगा इसमे आपको अपना नाम या अपने किसी फ्रेंड्स या फैमिली जिसकी भी नाम की आप रिंगटोन बनाना चाहते है वो डालना है.
- और सर्च पर क्लिक करदे
- अब आपके सामने जिस नाम को आपने सर्च किया था उसकी बहुत सी रिंगटोन आ जाएगी.
Jaise. FDMR मनीष फ़ोन उठाइये ना
FDMR Manish kumar please pick up the phone
FDMR Manish please received the phone call
- ऐसी बहुत ही रिंगटोन आपको अपने नाम की देखेंगी आपको जो अच्छी लगे उसके निचे Click Here पर क्लिक करदे.
- अब एक नई पेज ओपन हो जायेगा यहाँ निचे आपको Download वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
अभी आपके नाम की रिंगटोन डाउनलोड जाएगी जिसे अपने फ़ोन पर सेट कर सकते है
निष्कर्ष –
अपने नाम का Ringtone कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई गई है, और मोबाइल में रिंगटोन को सेट करना भी आसान है, फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद Sound & Vibration वाले ऑप्शन में आपको Custom Ringtone सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप अपनी फ़ोन गैलरी से किसी भी म्यूजिक या ट्यून को सेलेक्ट कर सकते है, इससे जब भी कोई पर्सन आपको कॉल करता है तो वही ट्यून बजता है जो आपने सेलेक्ट किया होता है।
दोस्तों अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये / डाउनलोड करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे,यहाँ मैंने आपको सबसे सरल मेथड बताया है जो आपके लिए फायदेमंद होगा एंड आप इससे किसी के भी नाम और किसी के उपनाम के साथ भी MP3 बना सकते है, अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे
Shares ringtone
Mujhe Apane naam se aur Mobile Number ka ringtone Banana hai
iss post me bataye instruction ko follow kare
Mera naam Nitish Kumar Pandey
Mamraj Karela
padam ka phone aa raha hai Savita phone uthaiye
Sumit Singh tigrana
Vikash kumar singh
Awesome post bro
Akash sharma ji apke dada ji ka phone arha he kirpya phone uthaiye with song
Rajau Raja
चेलाराम चौधरी की तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Comment:ajeet
Aryan goswami please pick up the phone
Dharmendra pal