अपने नाम का मतलब ( Name Meaning ) कैसे जाने 4 तरीके

1
apna name meaning kaise jane

जीवन मे नाम का अत्यधिक महत्व है, क्योकि किसी का परिचय देने के लिए सबसे पहले उसका Name ही बोला जाता है, इसलिए अपने नाम का मतलब ( Name Meaning ) कैसे जाने इसके बारे में ही बताने वाला हूं, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है जिसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इसका कोई न कोई अर्थ होता है।

आपको अपने नाम का मतलब नहीं पता होगा तो दूसरे को कैसे बताएंगे, लेकिन आपकी समस्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर सॉल्व हो जाएगी, क्योंकि यहां मैं आपको बहुत ही Interesting Trick बताने वाला हूं।

अपने नाम का मतलब ( Name Meaning ) कैसे जाने 4 तरीके

Contents

अपने नाम का मतलब जानने के लिए Name Meaning App का उपयोग कर सकते है, इसमें आपको अपने नाम का मतलब यूनिक फ़ॉन्ट्स और वॉलपेपर में लिखा दिखता है, और इस वॉलपेपर पिक्चर को साझा भी कर सकते है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि सभी लोगो के नाम अलग-अलग प्रकार के होते हैं और यह आपकी राशि के हिसाब से रखे जाते हैं। आपको जो नाम दिया जाता है उसका कोई न कोई Meaning जरूर होता है, अब बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता है कि मेरा Name Meaning क्या है? तो आपके इसी प्रश्न का उत्तर इस पोस्ट में मिल जाएगा।

आपका नाम किसी भी अक्षर जैसे A, B, C, D आदि किसी से भी शुरू होता है, आप आसानी से उसका मतलब पता कर सकते हैं। और आप केवल अपने पहले अक्षर का नही बल्कि पूरे नाम का अर्थ पता लगा सकते हैं। और इसके लिए आपको कंप्यूटर का भी उपयोग भी नही करना है, बल्कि मोबाइल से पता कर सकते है, अगर आप भी अपना Name का Meaning पता करना चाहते है तो यहाँ पर 4 Best तरीके बता रहा हूँ, इनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है।

1. अपना Name Meaning कैसे जानें

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से Meaning App डाउनलोड करना है।
tap-on-start-option
  • अब इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें, बाद में ओपन करें यहां आपको Start ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें।
tap-on-start
  • इसके बाद दोबारा स्टार्ट बटन दिखेगा इसपर क्लिक करें।
enter-your-name-and-tap-go
  • यहाँ Enter वाले इस बॉक्स में आपका पूरा नाम लिखे और Go पर क्लिक करें।
now-you-can-see-your-name-meaning
  • अब आपको Name Meaning दिख जाएगा जैसा कि मेरा नाम मनीष है तो ये ऐप हर शब्द का मतलब बता रहा है जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं
tap-on-gallery
  • अगर अपने इस Wallpaper को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो इसे साझा कर सकते हैं इसके लिए यहां पर Gallery पर क्लिक करें अब यहां पर आपको बहुत से बैकग्राउंड वॉलपेपर इमेज दिखेंगे इनमें से आपको जो भी Wallpaper अच्छा लग रहा है उसपर क्लिक करे।
tap-on-text-option-and-select-text-font-style
  • आप चाहें तो अपने इस Text के Font Style को भी बदल सकते हैं, इस Text पर क्लिक करें, यहां आपको बहुत सी Fonts दिखेगी, लेकिन जो भी आपको अच्छी लगे, उसे सेलेक्ट करें।
tap-sticker-and-select-sticker
  • इसमे स्टीकर को ऐड करना चाहते हैं तो Sticker Icon पर क्लिक करे, यहां से अपनी पसंद का स्टिकर सेलेक्ट कर सकते है, और ऐड कर सकते हैं और इस Name Meaning का आपको Color Change करना है तो Color icon पर क्लिक करके इसका कलर बदल सकते हैं।
tap-text-size-and-select-text-font-size
  • अपने Wallpaper Text साइज अगर बढ़ाना या घटाना चाहते हैं तो Text पर क्लिक करें और यहां से आप इसे टेक्स्ट को बड़ा और छोटा कर सकते हैं।
tap-on-download-icon
  • आपने सफलतापूर्वक अपना Name Meaning Wallpaper बना लिया है, इसे Save करने के लिए यहां Download icon पर क्लिक करें, अब आपका वॉलपेपर सफलतापूर्वक आपके Phone Storage या SD Card Storage में Save हो जाएगा।

2. Google से अपने नाम का मतलब पता करे

Mobile में Google assistant App से आप कुछ भी पूछ सकते है, और अगर आपने जीमेल अकाउंट को इसमे ऐड किया है तो आपके जीमेल की डिटेल के द्वारा यह आपका नाम और डेट और बर्थ भी बता देता है, इसी तरह इमें आप कलर, हॉबी आदि की जानकारी को ऐड कर सकते है फिर आप गूगल असिस्टेंट से इसके बारे में पूछेगे तो यह आपको सही जानकारी बता देगा, इसी तरह ही गूगल असिस्टेंट से Name Meaning भी पता कर सकते है, और इसके लिए आपके डिवाइस में Google Assistant होना जरूरी है।

  • अभी लगभग सभी मोबाइल यह असिस्टेंट मिलता है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में यह ऐप्प नही है तो आप प्लेस्टोर से Google Assistant को Download कर सकते है।
  • इसके बाद इस असिस्टेंट ऐप्प को ओपन करेंगे तो यहां पर आपको Google Assistance दिखने लगेगा, इसमे Mic वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • और इसके बाद Your Name का मतलब का बोले, Your की जगह पर आपको अपना नाम बोलना है, जैसे की में अपने Name का Meaning पता करना चाहता हूँ तो मैं मनीष का मतलब यह बोलूंगा, ऐसे ही आपको अपना नाम और साथ में का मतलब बोलना है।
  • अभी आपको अपने अपने Details दिखने लगेगी।

3. इंटरनेट से Name Meaning पता करने का तरीका

इंटरनेट पर आपको सारी जानकारी मिल जाती है, सर्च में आप कोई भी टेक्स्ट लिखकर या बोलकर भी सर्च करते है, अगर आप अपने नाम का मतलब पता करना चाहते है, तो इंटरनेट के द्वारा पता करना बहुत आसान है, इससे आप आपकी राशि भी पता कर सकते है।

  • अपने फोन या डेस्कटॉप कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र ऐप्प को ओपन करना है।
  • इसके बाद ब्राउज़र के सर्च बार मे आपको Name का अर्थ लिखकर सर्च करना है। ( Name की जगह पर आपको अपना नाम लिखना होगा )
  • फिर आपको यहाँ पर भी साइट पर क्लिक कर देना है, अभी आपको अपने नाम का अर्थ और इसके साथ ही सारी डिटेल भी बताई जायेगी।

4. नाम का मतलब बताने वाला एप्प्स डाउनलोड करे

नाम का मतलब बताने वाले बहुत से Apps है जिनमेसे आप Name With Meaning App का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको बहुत सारे लोगो के नाम और उनका मतलब भी दिख जाता है, यहाँ पर आप Gender को Choose करके भी सर्च कर सकते है, अगर आपको Famous Name के बारे में जानना है तो यहां पर आप किसी भी Letter के Alphabet पर क्लिक कर सकते है, इस ऐप्प में A से Z तक के अल्फाबेट दिख जाते है।

  • अपने डिवाइस में प्लेस्टोर से Name With Meaning App को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे।
  • फिर इस ऐप्प को ओपन करने के बाद आपके नाम का पहले Letter पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर उस letter के सभी नाम दिखने लगेंगे, अगर यहाँ पर आपको अपना नाम नही दिखा रहा है तो सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • जैसे कि आप अपना Name लिखकर सर्च करेंगे तो आपको उसका मतलब भी दिखने लगेगा।

FAQs –

क्या सभी नाम का मतलब अलग अलग होता है?

हां, सभी के नाम का मतलब अलग अलग होता है, और वो अलग अलग विशेषता भी बताते है, और इससे आपको पता चल जाता है कि आपमे क्या विशेषता है।

Name Meaning क्या है ?

इसे हिंदी में नाम का अर्थ कहते है, और इसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

अपना Name Meaning कैसे जाने वाली इस पोस्ट को साझा कर सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here