ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो amazon के बारे में जानते ही होंगे, ये बहुत ही बड़ी E-Commerce वेबसाइट है जिसमे यूज़र्स को Fashion, Electronics, Mobile & Computer, Furniture आदि सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है, जिनको ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते है लेकिन क्या आप Amazon Gift Card क्या है जानते है, आपने इसमें Gif Cards वाला ऑप्शन देखा होगा लेकिन इसके बारे में जायदातर लोगो को पता नही होता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो आप अपने दोस्तों या किसी को भी यह गिफ्ट कार्ड भेज सकते है जिसका उपयोग वह amazon से शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।
Amazon Gift Card क्या है ? और Redeem कैसे करे
Contents
Gift Card जिसको हिंदी में उपहार कार्ड भी कहा जाता है Amazon Gift Card एक ऐसा कार्ड है जिसमे निर्धारित राशि सेट होती है या जो एक निर्धारित राशि के साथ पहले से लोड होता है और फिर इसे एक सेट प्राप्तकर्ता को Email, Post या किसी अन्य माध्यम से भेजा जाता है। प्राप्तकर्ता Amazon पर अपने Gift Card को शॉपिंग करने या Amazon Pay से Recharge, Bill Payment आदि कई सारे कामो में इसका उपयोग कर सकता है,
सरल शब्दों में कहा जाए तो अमेज़न गिफ्ट कार्ड को आप अपने दोस्तो को गिफ्ट ( उपहार ) में भेज सकते है, और आपको आपके दोस्त भी यह उपहार के रूप में दे सालते है, जिसका उपयोग शॉपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान आदि बहुत से कामो में किया जा सकता है।
Amazon Gift Card Redeem कैसे करे ( Add Money Pay Balance )
अगर आपको किसी ने Amazon Gift Card सेंड किया है जिसे आप रिडीम करना चाहते है तो यह बहुत ही जाएदा सरल है, इसे अपने Amazon Pay balance में जोड़ सकते है जिसका उपयोग कई सारे कामो में कर सकते है, Mobile Recharge, DTH Recharge, Google Play Recharge, Mobile Postpaid Bill, Broadband Bill Payment आदि कई सारे कामो में Amazon Pay Balance का उपयोग कर सकते है
और अमेज़न से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उसका पेमेंट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है, और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से अपने उपहार कार्ड को रिडीम कर सकते है, इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
Amazon Gift Card को Redeem कैसे करे
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Amazon App को ओपन करे इसके मेनू ऑप्शन में जाये यहा पर आपको Pay वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आप अपना pay Balance भी देख सकते है और कई सारे ऑप्शन दिखेगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Gift वाले सेक्शन में Add Gift Card वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको Add A Gift Card वाले बॉक्स में गिफ्ट कार्ड वाला कोड डालना है जो कि आपके दोस्त या किसी ने सेंड किया है उस Gift Code को यहां पर एंटर करने के बाद Add To Your Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद जितने भी राशि का Gift Card होगा उतनी राशि आपके बैलेंस में जुड़ जाएगी, जिसका उपयोग शॉपिंग करते टाइम, मोबाइल रिचार्ज करने आदि कामो में कर सकते है।
Amazon Gift Card कैसे Send करे ?
अगर आप अपने दोस्तों या किसी को भी उपहार कार्ड भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको Amazon Gift Card को खरीदना होता है और फिर उसे किसी को भी Email, Post आदि माध्यम से भेज सकते है।
- Amazon Pay में जाने के बाद यहां पर Gift वाले सेक्शन में आपको All Gift Cards Name से एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे, उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन Brand Vouchers, Point Exchange आदि दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको e Gifts Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी यहां से आपको Parents, Friends आदि Amazon Gift Card की कैटेगरी दिखेगी और आपको कई सारे बर्थडे कार्ड भी दिखेगे, अगर आप अपने दोस्त को Birthday पर उपहार कार्ड देना चाहते है तो यहां से किसी भी Birthday Card को सेलेक्ट कर सकते है।
- उसके बाद आपको Gift Card का Amount दिखेगा, और Amount के आगे Other वाला ऑप्शन भी होगा जिसमें आप कोई भी राशि लिख सकते है, और Delivery वाले ऑप्शन में Email या Share Via Link वाला ऑप्शन सलेक्ट कर सकते है, और Buy Now वाले ऑप्शन का यूज़ करके उसका पेमेंट कर सकते है।
- फिर आपने जो भी मेथड सेलेक्ट किया है उसके द्वारा आपका Amazon Gift Card प्राप्त हो जाएगा, इसे आप ईमेल या मैसेज किसी भी माध्यम से दोस्त या किसी को भी भेज सकते
Amazon Pay में Money add कैसे करे
अमेज़न गिफ्ट कार्ड का उपयोग अमेज़न से शॉपिंग करते टाइम पेमेंट मेथड के रूप में किसी जा सकता है इसके अलावा यह गिफ्ट कार्ड की राशि आपके Amazon Pay Balance में ऐड हो जाती है जिससे कि आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, ट्रैन और बस टिकट बुक करने आदि के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष –
Amazon Gift Card को Redeem कैसे करते है, वैसे तो Flipkart में भी यूज़र्स को गिफ्ट कार्ड को खरीद सकते है और कई सारी कैटेगरी जैसे Birthday, Best Wishes, Wedding आदि कैटेगरी के गिफ्ट कार्ड भी यूज़र्स को मिल जाते है, लेकिन जायदातर लोग Amazon Gift Card का ही उपयोग करते है क्योकि इसे आप शॉपिंग करने के साथ में और भी कामो में उपयोग कर सकते है, इसकी खास बात यही है कि जितने अमाउंट का गिफ्ट कार्ड होगा है आपको सिर्फ उतनी ही राशि का भुगताम करना होता है उससे अधिक राशि का भुगतान नही करना होता है,
अपने Amazon Pay Balance में Money add करना चाहते है तो भी यह अच्छा तरीका है, और इससे भुगतान करने पर यूज़र्स को कैशबैक ऑफर भी मिलते है, इंटरनेट पर बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स उपलब्ध है लेकिन उनमेंसे कुछ ही E-Commerce Site ऐसी है जो कि लोकप्रिय है और जिनका उपयोग लाखो लोग करते है, जैसे Amazon, Flipkart आदि, इन शॉपिंग साइट में आपको सभी कैटेगरी Mobile, Computers, TV, Furniture, Sports & Fitness, Musical Instrumemts, Fashion आदि के प्रोडक्ट मिल जाते है, जिससे कि आप अपने मोबाइल से ही शॉपिंग कर सकते है।
दोस्तो Amazon Gift Card क्या है और कैसे Reedeem करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो में साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।