अमेज़न यूज़र्स को अकाउंट बंद करने के लिए विकल्प प्रदान करता है, यानी की कोई भी इसमे अपना खाता बंद करा सकता है, Amazon Account Delete कैसे करे इसी के बारे में सीखेंगे, अमेज़न में शॉपिंग करते है यानी कि कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है,
Amazon Account Delete करने के बहुत से कारण हो सकते है, जिनमेसे एक कारण दो खाता होना भी हो सकता है यानी कि आपने अलग अलग Number और Email से Amazon में रजिस्टर किया है, तो आप किसी अकाउंट को बंद करना चाहते है, जब आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते है, तो इससे दूसरी अमेज़न सर्विस भी डिलीट हो जाती है,
जिनमे Prime Membership, Music आदि शामिल है, और आपने जो Photos को स्टोर किया है वो सारा डाटा भी डिलीट भी हो जाता है।
Amazon Account Delete कैसे करे ( अमेज़न खाता बंद करें )
Contents
- अपने फोन में Amazon App को ओपन करने के बाद में यहाँ पर Menu पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर Order, List आदि Option मेसे अकाउंट पर क्लिक करे।
- अभी नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Close Your Account नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- अभी आपको यहाँ पर बताया जाएगा कि आप Permanemtly Amazon Account Delete करने की रिक्वेस्ट को सबमिट कर सकते है, और जब आपका खाता पूरी तरह से बंद हो जाएगा तो इससे अमेज़न की सर्विसेज का यूज़ नही कर पाएंगे, यहां पर Business, Prime, Pay आदि सारी सर्विस भी डिलीट हो जाएगी।
Note – अगर आपके Amazon Pay Wallet में बैलेंस है यानी कोई गिफ्ट कार्ड है, इस वॉलेट बैलेंस से रिचार्ज, बिल पेमेंट या कोई भी भुगतान करले, या इस बैलंस को दुसरे किसी अकाउंट में ट्रांसफर करदे,
क्योकि Amazon Account Delete होने के बाद इस वॉलेट को एक्सेस नही कर पाएंगे, और खाता बंद करने से आपकी अमेज़न पे यूपीआई आईडी भी पूरी तरीके से डिलीट हो जाती है।
- यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर बताया जाएगा कि एक बार आपका अकाउंट Permanently Delete करने के बाद दुबारा से उसे Restore नही कर पाएंगे, और अमेज़न के प्रोडक्ट और सर्विस का दुबारा से उपयोग करने के लिए नया अकाउंट बनाना होगा।
- Choose Reason वाले ऑप्शन में बहुत सारे कारण दिखेगे, जिनमेसे i Have Another Account वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे या अपनी पसंद से किसी भी कारण को सिलेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद Yes I Want पर टिक करदे।
- और Close My Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद एक बार कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि ok पर क्लिक करदे।
अभी आपने Amazon Account Delete कराने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करदी है और 24 Hours तक आपका अमेज़न खाता बंद ही जायेगा।
Important – जब आप अमेज़न खाता बंद करने के लिए यह सारे स्टेप्स को फॉलो करले, तब आपको दुबारा से अपने इसी अकाउंट से इसकी ऐप्प में लॉगिन नही करना है।
अमेज़न अकाउंट डिलीट करने से सम्बंधित प्रश्न –
Amazon Account Delete करने से क्या होता है ?
अपना अकाउंट डिलीट करने से इसमे Prime Membership, Music, Photos आदि सभी डाटा डिलीट हो जाता है, इसी तरह ही जब आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाता है तो आपके द्वारा किये गए सारे आर्डर, रिव्यु और रेटिंग भी डिलीट हो जाता है।
क्या अमेज़न डिलीट अकाउंट को रिकवर कर सकते है ?
अगर आपमें Permanently Amazon Account Delete कर दिया है तो उसका सारा डाटा रिमूव हो जाता है और उसको Recover या Restore नही कर सकते है।
यह पढ़े –
- Amazon Pay UPI ID बनाने का तरीका
- Flipkart Pay Later Account कैसे बंद करे
- Shopsy Order कैसे करते है
- Myntra Account Delete करने की जानकारी
- Amazon Order History कैसे देखे
- Flipkart Account Delete करने का तरीका
Amazon Account कैसे Delete करे इसके बारे में सीख गये होंगे।
Good