Amazon Account कैसे बनाये ( Amazon App ID बनाने का तरीका 2022 )

0
amazon account kaise banaye in hindi

Amazon Account कैसे बनाये, ऑनलाइन शॉपिंग करने के सबसे लोकप्रिय साइट अमेज़न के बारे में बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, E-Commerce वेबसाइट का यूज़ करके शॉपिंग करना बहुत आसान हो जाता है अपने मोबाइल से ही किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है यानि यहां पर आपको सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट जैसे Electronics, Fashion, Mobiles, Sports आदि मिल जाते है, भारत मे ऑनलाइन शॉपिंग साइट में Amazon वन नंबर पर है और इसके 100 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है, डिजिटल इंडिया के लिए ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट के साथ मे ऑनलाइन शॉपिंग भी जरूरी है,

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारी E-Commerce वेबसाइट है लेकिन उनमेसे कुछ ही E-Commerce website जैसे amazon, Flipkart, Snapdeal आदि लोकप्रिय है आज कल जायदातर लोगो को ऑफ़लाइन से जाएदा online Shopping पसंद होती है क्योंकि इसमे आप कही से भी शॉपिंग कर सकते है और प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी मिलता है, और मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस का यूज़ करके ख़रीदारी कर सकते है जिससे कि टाइम भी कम स्पेंड होता है इसके भी कई सारे फायदे होते है।

Online Shopping कैसे करे ? In Hindi

Contents

कई सारे लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर का यूज़ करके online shopping करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही होता है कि ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे, और कोनसी E-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करे, क्योकि इंटरनेट पर कई सारी Shopping Apps उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसी है जिनसे खरीदारी करने पर प्रोडक्ट डिफेक्टिव आने के जाएदा चांसेस होते है इसलिए यहाँ पर में आपको एक ऐसी E-Commerce app के बारे में बताने वाला हु जिसे लाखों लोग इस्तेमाल करते है

और कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने के लिए इसी अप्प का इस्तेमाल करते है, Amazon Account से शॉपिंग करना बहुत आसान है और ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ मे cash on delivery वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है जिससे कि जब प्रोडक्ट प्राप्त हो जाए तब उसका पेमेंट कर सकते है, जायदातर शॉपिंग अप्प से जब कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो आपसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जाता है

लेकिन इसमें कैश ऑन डिलीवरी वाला ऑप्शन मिलता है जिससे आपने जो प्रोडक्ट ऑर्डर किया है वो प्रोडक्ट आपके एड्रेस पर डिलेवर हो जाता है तो आप प्रोडक्ट डिलेवरी के टाइम ही पेमेंट कर सकते है ये फीचर उन लोगो के लिए बहुत जाएदा उपयोगी है जो सोचते है कि हमने जो प्रोडक्ट आर्डर किया है उसकी जगह दूसरा प्रोडक्ट डिलीवर न हो जाये इसी तरह उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने झिझक होती है, तो आप इस पेमेंट मेथड का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ?

अमेज़न से शॉपिंग करने के लिए आपको इसमे अकाउंट बनाने की आवश्यक्ता होती है इसमें अकाउंट बनाना जाएदा कठिन नही है कोई भी आसानी से अपने मोबाइल नंबर या कंप्यूटर से amazon account बना सकता है इसमे रजिस्टर करते टाइम आपसे केवल नाम, नंबर, सिटी, पिनकोड आदि पूछा जाता है, अमेज़न एक बहुत ही बढ़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म बन चुका है क्योकि इसके इंडिया में कई सारे लोग शॉपिंग करने के लिए इसी E-Commerce अप्प का इस्तेमाल करते है

इसी के साथ मे Amazon Prime यूज़र्स को latest & exclusive movies and TV shows, Stand-Up Comedy, biggest Indian and Hollywood films, US TV series आदि मिल जाती है और ये टीवी शोज यूज़र्स Hindi, Marathi, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Gujarati, Punjabi आदि भाषाओं में देख सकते है यानि कि जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है उस भाषा मे टीवी चैंनल देख सकते है

और प्राइम मेंबर को कई सारे फीचर मिलते है amazon Account मे मोबाइल, कंप्यूटर से लेकर टूथब्रश तक सभी चीजे ऑनलाइन खरीद सकते है अभी इस आप मे amazon pay वाला ऑप्शन भी ऐड हो गया है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि भी इसी के द्वारा कर सकते है और UPI ( Unified Payment Interface ) वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को इसमे जोड़ सकते है और सेकंड में मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है, Upi एक तेजी से पेमेंट करने का लोकप्रिय माध्यम है कई सारे वॉलेट अप्प्स में भी UPI वाला ऑप्शन मिल जाता है

जिससे कुछ ही सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर मनी ट्रांसफर कर सकते है वैसे तो जब आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजते है तो इसमे 3 से 5 दिन का समय लगता है लेकिन UPI के द्वारा आप तुरंग एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते है, इसके अलावा Scan & Pay वाला ऑप्शन भी इसमे मिलता है जिसका इस्तेमाल करके Qr Code के माध्यम से मनी सेंड कर सकते है इसके अलावा amazon pay से इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, DTH Recharge, postpaid mobile recharge, Google Play Recharge, Gift Card, credit card bill payment आदि बहुत से काम कर सकते है।

Amazon Account कैसे बनाये तरीका हिंदी में

अमेज़न से शॉपिंग करने या रिचार्ज बिल पेमेंट और UPI के द्वारा पेमेंट करने के लिए अमेज़न एकाउंट की जरूरत होती है और Amazon Account बनाना बहुत ही सिंपल है कोई भी अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस से इसपर अकाउंट बना सकता है अमेज़न अकाउंट से ही Amazon pay, और prime video को भी यूज़ कर सकते है

इसके लिए दुबारा से खाता बनाने की आवश्यकता नही होती है, और इसमे रजिस्टर करने के लिए आपको किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नही करना होता है लेकिन अगर आप इसके upi फीचर का यूज़ करना चाहते है तो आपको पेनकार्ड या आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना होता है।

मोबाइल से Amazon Account ID कैसे बनाये ?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में amazon app को डाउनलोड करना होगा एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, android और iphone दोनों ही यूज़र्स के लिए ये अप्प उपलब्ध है अगर डेस्कटॉप यूज़र्स है तो इसकी साइट पर भी जा सकते है, इस एप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

1. Open Amazon App & Tap On Sign in

tap on sign in option
  • Amazon Account बनाने के लिए Amazon app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद में ओपन करे फिर यहां पर आपको Menu दिखेगा इसपर क्लिक करने के बाद sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

2. Choose Create Account Option

tap on create account option
  • इसके बाद यहां पर create account वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे उसके बाद आपको कुछ डिटेल भरने के लिए कहा जायेगा।

3. Enter Name, Mobile Number / Email Address

amazon par account banane ka tarika
  1. इस ऑप्शन में अपना नाम डाले, यहां पर आपको अपना पूरा नाम डालना है।
  2. Mobile number & Email वाले ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस एंटर करना है।
  3. Set password – इसके बाद आपको पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा, पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर, सिंबल आदि का इस्तेमाल करके एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते है।
  4. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद Verify Mobile Number / Email वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

4. Verify Email Address

Verify your email
  • अगर आपने मोबाइल नंबर एंटर किया है तो आपसे मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए कहा जायेगा आपके नंबर पर एक Otp Code आएगा उस कोड को एंटर करके अपना नंबर वेरीफाई कर सकते है इसके विपरीत अगर आपने ईमेल एड्रेस डाला है तो आपके ईमेल पर एक ओटीपी कोड आएगा उस कोड को Otp Code वाले बॉक्स में एंटर करे और Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
amazon me mobile number jode
  • अगर आपने ईमेल एड्रेस एंटर किया है तो आपसे Amazon Account में मोबाइल नंबर भी ऐड करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपको अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर कर देना है और Add mobile number वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, ध्यान रखे यहां पर आपको अपना वही मोबाइल नंबर एंटर करना है जो चालू हो क्योकि यहाँ पर आप जो नंबर डालेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।

5. Create Amazon Account

tap on create amazon account
  • आपने जो नंबर एंटर किया उसपर एक otp code आएगा उस कोड को बॉक्स में डाले और create an amazon account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपने सफलतापूर्वक amazon Account बना लिया है, Continue shopping वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको होमपेज पर सभी केटेगरी के प्रोडक्ट दिखने लगेंगे।

Amazon से Shopping कैसे करे ?

अमेज़न से शॉपिंग करने के लिए आपने इसपर अकाउंट बना ही लिया अभी आप आसानी से इस एप्प से कोई भी प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, टेलीविज़न आदि खरीद सकते है और यहां पर मैं आपको Amazon से शॉपिंग करते टाइम कॅश ऑन डिलेवरी वाला ऑप्शन कैसे सलेक्ट कर सकते है इसके बारे में बताने वाला हु, क्योकि कई सारे लोग जो पहली बारे Online Shopping करते है उन्हें डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बेकिंग और वॉलेट से पेमेंट करना अच्छा नही लगता है इसलिए आप चाहे तो cash on Delivery वाला ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में अमेज़न को ओपन करे फिर यहां पर Amazon Account में कई सारे प्रोडक्ट दिखेगे, यहां से आप कैटेगरी के द्वारा या सर्च के द्वारा प्रोडक्ट को सर्च कर सकते जिसे खरीदना चाहते है, जैसे कि आप मोबाइल खरीदना चाहते है तो यहाँ उस मोबाइल का नाम लिखकर सर्च कर सकते है जैसे oppo, vivo, samsung, realme आदि जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है उस स्मार्टफ़ोन का नाम सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करे, इसके बाद आपको उससे रिलेटेड रिजल्ट दिखेगे, जिस भी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट की सारी डिटेल देखेगी और आप चाहे तो color भी चेंज कर सकते है इसके बाद add to cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद वो प्रोडक्ट आपके अमेज़न कार्ट में ऐड हो जाएगा, राइट साइड में cart वाले आइकॉन पर क्लिक करे, और proceed to checkout वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • अगर आपने पहले से अपनी Amazon Account Details नही एंटर की है तो यहाँ पर आपको एड्रेस जोड़ना होगा।
Amazon se shopping kaise kare
  1. Full name में अपना पूरा नाम डाले
  2. Mobile number – अपना मोबाइल नंबर डाले
  3. Pin code – यहाँ पर आपको अपनी सिटी का पिनकोड एंटर करना है
  4. Flat house no – इसमे आप अपना एड्रेस लिखे
  5. Area, colony – अपनी कॉलोनी का नाम डाले।
  6. Landmark – आपकी कॉलोनी में जो भी फेमस प्लेस हो उसका नाम लिखदे।
  7. Town/City – इसमे अपनी सिटी का नाम डाले।
  8. Select State – इसमे आपको अपनी स्टेट का नाम डालना होगा।
  • सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में save changes वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका एड्रेस अमेज़न में ऐड हो जाएगा जिसे बाद में चेंज भी कर सकते है इसके बाद deliver to this address ओर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपसे payment method सेलेक्ट करने के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे cash on delivery वाले ऑप्शन पर क्लिक करके, order placed करदे। इस तरह आपने सफलतापूर्वक आर्डर कर दिया है अभी आपके रजिस्टर नंबर और ईमेल पर आर्डर कन्फर्मेशन वाला मैसेज आ जायेगा और जिसमे आपको आपका आर्डर कब डिलीवर होगा इसके बारे में लिखा होगा, अगर आप अपने amazon order को तट्रैक करना चाहते है तो इस एप्प के my order वाले ऑप्शन में जाकर उसे ट्रैक कर सकते है।

निष्कर्ष –

Amazon Par Account Kaise Banaye In Hindi, मोबाइल से शॉपिंग करने के तरीके के बारे में पता चल गया होगा, ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट तो मिलता ही है साथ मे टाइम भी बहुत कम स्पेंड होता है और इसमें आप अपनी पसन्द के हिसाब से सभी प्रोडक्ट को देख सकते है और जिस कैटेगरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, मोबाइल आदि से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उसे online buy कर सकते है, और अपने पसंद का पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर सकते है

इसी के साथ के amazon pay से रिचार्ज, बिल भुगतान कर सकते है और इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान, पोस्टपेड बिल भुगतान, गूगल प्ले रिचार्ज आदि भी इसके द्वारा कर सकते है, इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या ने Online shopping sites है लेकिन उनमेसे अमेज़न सबसे लोकप्रिय है और इसके यूज़र्स की संख्या भी लाखों में है, और कई सारे लोग Mobile, Camera, Earphone आदि सभी प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ही करते है जिससे उन्हें इनपर डिस्काउंट भी मिलता है।

दोस्तो Amazon Account Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here