सर्च इंजन से किसी भी चेहरे की पहचान कैसे करे ? जाने हिंदी में

0
search engine se chehre ki pahchaan kaise kare

दोस्तो किसी के चेहरे की पहचान कैसे करे, सर्च इंजन से चेहरे की पहचान कैसे कर सकते है ये आप इस पोस्ट में जानेंगे, जिस तरह से फिंगरप्रिंट यूनिक होते है उसी तरह से फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक से भी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है सरल शब्दों में कहा जाए तो जिस तरह आप अपने स्मार्टफोन में fingerprint lock डालते है

तो वो सिर्फ आपके fingerprint से ही ओपन होता है उसी तरह से ये फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक काम करती है इससे भी face को रेकॉगिनीज़ करके उस व्यक्ति की पहचान की की जा सकती है।

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि social media पर बहुत से लोग किसी की भी picture को अपनी profile pic में लगा लेते है। और जरूरी नही है कि सिर्फ girls की अपनी real profile picture नही लगती बहुत से boys भी होते है

जो अपनी real picture अपनी profile picture में नही लगते है तो ये पता करना लोगो के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है कि किसकी real picture और किसने दूसरे की picture को कॉपी किया हुआ है social media पर ये सब बहुत ही कॉमन है और बहुत सी girls तो इसलिए उनकी real pic नही लगाती है

क्योंकि उनकी picture का misuse होने का डर होता है क्योकि अगर आप social media पर अपनी picture upload करते है तो उसे कोई भी कॉपी कर सकता है वैसे आपकी picture को कोई copy न कर पाए

इसके लिए facebook, instagram etc social media apps आपको profile picture guard और account private करने के option भी provide करते है लेकिन फिर भी बहुत से यूजर की picture कॉपी हो ही जाती है।

तो इससे किसी के चेहरे की पहचान करना मुश्किल हो जाता है लेकिन इसमें कुछ search engine आपकी help कर सकते है और आप किसी के चेहरे से उसके बारे में पता कर सकते है।

सर्च इंजन से चेहरे की पहचान कैसे करे ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया की फिंगरप्रिंट यूनिक की तरह ही फैशियल रिकॉग्निशन तकनीक से भी व्यक्ति की पहचान कर सकते है स्मार्टफोन में इन दिनों यह तकनीक काम मे ली जा रही है कुछ search engine ऐसे भी है जो इसी तकनीक का उपयोग कर समान व्यक्ति, स्थान या वस्तु की फ़ोटो के नतीजे आपके सामने लाते है जैसे आपने देखा होगा

अगर आप किसी photo को search करते है तो आपको उससे रिलेटेड photos show होते है। और जरूरी नही है कि आप सिर्फ किसी व्यक्ति की फ़ोटो को सर्च करे आप किसी place (स्थान) या things ( वस्तु) को सर्च करके भी उनसे रिलेटेड फोटोज के रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।

Google Reverse Image Search –

गूगल भी समान तस्वीरों की सर्च के लिए रिवर्स इमेज तकनीक की सुविधा अपने यूजर को देता है इसके बारे में मैंने पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया कि कैसे आप google image search tool का use कर सकते है इसमे आपको google की images search पर जाना होता है और वहां पर आपको एक कैमरा वाला आइकॉन show होता है

उसपर क्लिक करके आप जिस भी फ़ोटो के बारे में पता करना चाहते है उसको अपलोड कर सकते है और फिर उस image से रिलेटेड और कई सारी images आपको दिखती है अगर आप चेहरा खोज रहे है तो हो सकता है आपको अपने जैसे दिखने वाले सेलिब्रिटी मिल जाये।

Pictriev – Face Recognition

ये भी एक face search engine है जो facial recognition तकनीक के जरिये ही काम करता है चेहरा पहचानने के मामले में यह टूल गूगल से एक स्टेप आगे है यहां आप 200kb तक कोई भी चेहरे वाली तस्वीर को अपलोड कर सकते है

इसके बाद आपको अपना gender और age बतानी होती है और फिर इसी के साथ ये कुछ सेलिब्रिटी की तस्वीर भी आपके सामने लाता है जो आपके जैसे दिखाई देते है ।

TinEye – Reverse Image Search

Tineye भी एक रिवर्स इमेज सर्च इंजन है और यह टूल आपकी उन तस्वीरों को खोज सकता है जो आपने ऑनलाइन अपलोड की होगी ये लगभग गूगल reverse image search की तरह ही काम करता है यदि आपकी तस्वीर ऑनलाइन नही मिलती है तो यह आपसे मिलते जुलते लोगो की जानकारी अपने प्लेटफार्म पर दिखाता है।

इस तरह फ्रेंड्स आप इन search engine का use करके किसी भी चेहरे को पहचान सकते है।

दोस्तो किसी चेहरे की पहचान कैसे करे, how to identify any face, ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media site पर share जरूर करे और ऐसी और भी नई नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here